Saturday, April 27, 2013

9TH TO 12TH ME ADD HONGE 4 NAYE SUBJECTS

नौवीं से बारहवीं कक्षा तक चार नए विषय शामिल करने की तैयारी हो गई है। साथ ही, बारहवीं कक्षा का पास फामरूला भी बदला जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन नौवीं से बारहवीं कक्षा तक चार नए विषय लागू करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन आरसी भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में इन चार नए विषयों के भविष्य का फैसला होगा। इन चारों विषयों की परीक्षा चार लेवल के
अनुसार होगी। बैठक में ये विषय नए शिक्षा सत्र से लागू करने पर विचार किया जाएगा। आइटीईएस (इनफारमेशन टेक्नालाजी एडं एनेबलिंग सर्विसेज) का पाठ्यक्रम भी 1 से चार लेवल तक तैयार किया गया है, जो नौवीं से बारहवीं कक्षा तक चारों लेवल प्रतिवर्ष अनुक्रम में पढ़ाया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लागू होने से ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के कंप्यूटरसाइंस विषय के पाठ्यक्रम में संशोधन किया जाएगा।

ये हैं चार नए विषय

1. ऑटो मोबाइल 2. रिटेल बिजनेस इंडस्ट्री 3. सिक्योरिटी सर्विस 4. आइटी एंड ईएस।

डीएड परीक्षा में होगा पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान

वर्तमान में शिक्षा बोर्ड डीएड परीक्षाओं में केवल पुन: जांच का प्रावधान है। लेकिन पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है। अब डीएड में भी दसवीं व बारहवीं कक्षा की तर्ज पर पुनमरूल्यांकन का प्रावधान करने का विचार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment