हरियाणा सरकार शीघ्र ही 20 हजार पीजीटी
अध्यापकों की भर्ती करेगी। भर्तियां केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर की
जाएंगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर में यह जानकारी दी। भुक्कल ने
कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों को अपग्रेड करने की लिस्ट जारी हो
रही है, जैसे ही पीजीटी, टीजीटी व जेबीटी शिक्षकों की भर्ती पूरी होगी,
शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही नवचयनित पीजीटी शिक्षक 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाना शुरू कर देंगे। मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी। काउंसलिंग में महिलाओं, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को टेल एंड पर रखने संबंधी मामले में सरकार संशोधन पर भी विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही नवचयनित पीजीटी शिक्षक 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाना शुरू कर देंगे। मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी। काउंसलिंग में महिलाओं, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को टेल एंड पर रखने संबंधी मामले में सरकार संशोधन पर भी विचार कर रही है।
No comments:
Post a Comment