चंडीगढ़। शहर के सरकारी स्कूलों में 1.5 लाख से अधिक बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन देने के लिए करीब ढाई हजार शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन शिक्षा विभाग नौकरी से निकाले गए 98 गेस्ट और 12 कांट्रैक्ट लेक्चरर को भी एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। पांच साल में शहर के 10 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है और आधा दर्जन स्कूलों को आगामी सत्र में अपग्रेड करनी की तैयारी है। शिक्षकों की कमी के कारण अधिकतर सरकारी स्कूलों में प्रति सेक्शन में 60 से 75 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में 2485 शिक्षकों की जरूरत
स्कूलों में आरटीई लागू करने के तहत 35 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक रेशो लागू करने के लिए अब भी ढाई हजार से
अधिक शिक्षकों की जरूरत है। दो महीने पहले शिक्षा विभाग की ओर से एमएचआरडी को 2485 शिक्षकों के नए पद स्वीकृत करने के लिए चिट्ठी भेजी जा चुकी है। डीपीआई (स्कूल) की ओर से इस संबंध में दिल्ली में एमएचआरडी अधिकारियों से बातचीत भी हो चुकी है। एमएचआरडी द्वारा विभाग द्वारा भेजे गए प्रपोजल पर 18 प्वाइंट का आब्जेक्शन लगाया गया था, जिसे विभाग ने ठीक कर दोबारा भेज दिया है। विभाग की ओर से उच्च स्तर के अधिकारियों और नॉन टीचिंग के भी 200 से अधिक पदों की मंजूरी मांगी गई है। विभाग की ओर से शिक्षा विभाग में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 3472 पदों को भरने की अनुमति मांगी गई है। डायरेक्ट्रेट लेवल पर 61, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) दफ्तर के लिए 20 और स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 3391 पद मांगे गए हैं। एमएचआरडी से मांगी इनकी मंजूरी मास्टर : 998 मास्टर (लैंग्वेज) : 332 जेबीटी : 1072 एनटीटी : 83 डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन : 1 डिप्टी डीएससी : 1 डिप्टी डीडी एडमिनिस्ट्रेशन : 1 क्लर्क : 111 सीनियर असिस्टेंट : 75 कांट्रैक्ट शिक्षकों का ब्योरा लेक्चर : 19 टीजीटी : 130 जेबीटी : 10 (12 टीजीटी कांट्रैक्ट टीचर्स की छुट्टी) गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर : 38 नौकरी से निकाले : 98 कुल : 136 डेपुटेशन पर 542 शिक्षक लेक्चरर : 127 टीजीटी : 245 जेबीटी : 150 प्रिंसिपल : 11 हेड मास्टर : 9 कुल : 542 200 पद अब भी खाली लेक्चरर : 23 टीजीटी : 186 --------------- विभाग ने एसएसए के तहत पिछले छह महीने में 850 जेबीटी और टीजीटी शिक्षकों की भरती की है। शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर 3500 के करीब पद भरने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रपोजल भेजा जा चुका है। गेस्ट और कांट्रैक्ट टीचर्स को एडजस्ट करने का मामला आला अधिकारियों के पास विचाराधीन है। नियमों के तहत ही फैसला लिया जाएगा। - उपकार सिंह, डीपीआई (स्कूल), चंडीगढ़
अधिक शिक्षकों की जरूरत है। दो महीने पहले शिक्षा विभाग की ओर से एमएचआरडी को 2485 शिक्षकों के नए पद स्वीकृत करने के लिए चिट्ठी भेजी जा चुकी है। डीपीआई (स्कूल) की ओर से इस संबंध में दिल्ली में एमएचआरडी अधिकारियों से बातचीत भी हो चुकी है। एमएचआरडी द्वारा विभाग द्वारा भेजे गए प्रपोजल पर 18 प्वाइंट का आब्जेक्शन लगाया गया था, जिसे विभाग ने ठीक कर दोबारा भेज दिया है। विभाग की ओर से उच्च स्तर के अधिकारियों और नॉन टीचिंग के भी 200 से अधिक पदों की मंजूरी मांगी गई है। विभाग की ओर से शिक्षा विभाग में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 3472 पदों को भरने की अनुमति मांगी गई है। डायरेक्ट्रेट लेवल पर 61, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) दफ्तर के लिए 20 और स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 3391 पद मांगे गए हैं। एमएचआरडी से मांगी इनकी मंजूरी मास्टर : 998 मास्टर (लैंग्वेज) : 332 जेबीटी : 1072 एनटीटी : 83 डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन : 1 डिप्टी डीएससी : 1 डिप्टी डीडी एडमिनिस्ट्रेशन : 1 क्लर्क : 111 सीनियर असिस्टेंट : 75 कांट्रैक्ट शिक्षकों का ब्योरा लेक्चर : 19 टीजीटी : 130 जेबीटी : 10 (12 टीजीटी कांट्रैक्ट टीचर्स की छुट्टी) गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर : 38 नौकरी से निकाले : 98 कुल : 136 डेपुटेशन पर 542 शिक्षक लेक्चरर : 127 टीजीटी : 245 जेबीटी : 150 प्रिंसिपल : 11 हेड मास्टर : 9 कुल : 542 200 पद अब भी खाली लेक्चरर : 23 टीजीटी : 186 --------------- विभाग ने एसएसए के तहत पिछले छह महीने में 850 जेबीटी और टीजीटी शिक्षकों की भरती की है। शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर 3500 के करीब पद भरने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रपोजल भेजा जा चुका है। गेस्ट और कांट्रैक्ट टीचर्स को एडजस्ट करने का मामला आला अधिकारियों के पास विचाराधीन है। नियमों के तहत ही फैसला लिया जाएगा। - उपकार सिंह, डीपीआई (स्कूल), चंडीगढ़
No comments:
Post a Comment