Monday, May 20, 2013

800 TEACHERS JALD HI DENGE BACHO KO SHIKSHA

ढाई साल से क्लर्की कर रहे प्रदेश के लगभग 800 गुरुजी अब पुन: अपना मूल शिक्षण कार्य करेंगे। हालांकि इनको अभी स्टेशन नहीं मिला है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर जल्द ही उन्हें नए स्टेशन अलाट करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन द्वारा 17 मई को जारी पत्र में नए आदेश दिए हैं।1 उन्होंने स्पष्ट किया है कि हरियाणा राज्य में सर्व शिक्षा अभियान में डेपुटेशन पर भेजे गए सभी शिक्षकों को पुन: उनके अपने विभाग में भेजा जा रहा है। ये
शिक्षक प्रदेश में एबीआरसी (एसिसटेंट ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर) के पद पर कार्य कर रहे थे। 1 सुरीना राजन ने प्रदेश के सभी बीईओ कम बीआरसी एसएसए (ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर सर्व शिक्षा अभियान) को आदेश दिए हैं कि वे विभाग में डेपुटेशन पर आए सभी एबीआरसी को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर नो डय़ूज उपलब्ध कराएंगे। 1सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में लगभग 800 से अधिक शिक्षकों को करीब ढाई साल पूर्व डेपुटेशन पर एसएसए में भेजा गया था। शिक्षकों का आरोप यह भी है कि बगैर उनकी सहमति लिए उन्हें एसएसए में भेज दिया गया और अब दोबारा बगैर उनको जानकारी दिए पुन: वापस बुलाया गया है। 1इस मामले में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को शिक्षा मंत्री से मिला था, ताकि एबीआरसी से वापस विभाग में आए शिक्षकों को स्टेशन अलाट कराए जा सकें। शिक्षा मंत्री ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।बलवान शर्मा, भिवानी1ढाई साल से क्लर्की कर रहे प्रदेश के लगभग 800 गुरुजी अब पुन: अपना मूल शिक्षण कार्य करेंगे। हालांकि इनको अभी स्टेशन नहीं मिला है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर जल्द ही उन्हें नए स्टेशन अलाट करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन द्वारा 17 मई को जारी पत्र में नए आदेश दिए हैं।1 उन्होंने स्पष्ट किया है कि हरियाणा राज्य में सर्व शिक्षा अभियान में डेपुटेशन पर भेजे गए सभी शिक्षकों को पुन: उनके अपने विभाग में भेजा जा रहा है। ये शिक्षक प्रदेश में एबीआरसी (एसिसटेंट ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर) के पद पर कार्य कर रहे थे। 1 सुरीना राजन ने प्रदेश के सभी बीईओ कम बीआरसी एसएसए (ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर सर्व शिक्षा अभियान) को आदेश दिए हैं कि वे विभाग में डेपुटेशन पर आए सभी एबीआरसी को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर नो डय़ूज उपलब्ध कराएंगे। 1सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में लगभग 800 से अधिक शिक्षकों को करीब ढाई साल पूर्व डेपुटेशन पर एसएसए में भेजा गया था। शिक्षकों का आरोप यह भी है कि बगैर उनकी सहमति लिए उन्हें एसएसए में भेज दिया गया और अब दोबारा बगैर उनको जानकारी दिए पुन: वापस बुलाया गया है। 1इस मामले में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को शिक्षा मंत्री से मिला था, ताकि एबीआरसी से वापस विभाग में आए शिक्षकों को स्टेशन अलाट कराए जा सकें। शिक्षा मंत्री ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment