सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ((सीबीएसई)) की 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट सुबह 10 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन एमसी शर्मा के मुताबिक इंटरनेट, इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सर्विस या एसएमएस से भी परीक्षा परिणाम हासिल किया जा सकेगा। स्कूल अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई-मेल
आईडी डालकर प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली के स्टूडेंट फोन नंबर-24300699 और अन्य शहरों से फोन नंबर 011-24300699 पर संपर्क करके परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते हैं। 543216 से एसएमएस से एक रुपए प्रति मैसेज से प्रति रोल नंबर का परीक्षा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
आईडी डालकर प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली के स्टूडेंट फोन नंबर-24300699 और अन्य शहरों से फोन नंबर 011-24300699 पर संपर्क करके परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते हैं। 543216 से एसएमएस से एक रुपए प्रति मैसेज से प्रति रोल नंबर का परीक्षा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment