हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2011 में आयोजित जेबीटी एचटेट परीक्षा में दो अंकों का ग्रेस पाने के लिए परीक्षार्थी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। परीक्षार्थियों को सूचना के अधिकार कानून से मिली जानकारी से पता चला कि इस परीक्षा में दो प्रश्नों का उत्तर गलत दिया गया था। परीक्षार्थी कई बार बोर्ड से इन दो प्रश्नों के अंक देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन बोर्ड अधिकारी मानने को तैयार नहीं। 1परीक्षार्थियों की ओर से पिछले वर्ष इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने बोर्ड
अधिकारियों को इस समस्या का हल करने के निर्देश भी दिए थे। ।1ये प्रश्न हैं गलत : जेबीटी की एचटेट परीक्षा में प्रश्न पूछा गया था कि संयुक्त व्यंजन क्ष की ध्वनियां हैं? इसके विकल्प दिए गए थे कअष, कअश, कअछ, कअस। ये सभी विकल्प गलत हैं। इसका सही उत्तर कषअ है। दूसरा प्रश्न था प्रतिभावान बालक का आई क्यू लेवल क्या है? इसके विकल्प में 130, 140, 125, और 120 दिए गए थे। बोर्ड की ओर से उत्तर 125 बताया गया है। इसका सही उत्तर 130 है।सतीश चौहान, कुरुक्षेत्र1हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2011 में आयोजित जेबीटी एचटेट परीक्षा में दो अंकों का ग्रेस पाने के लिए परीक्षार्थी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। परीक्षार्थियों को सूचना के अधिकार कानून से मिली जानकारी से पता चला कि इस परीक्षा में दो प्रश्नों का उत्तर गलत दिया गया था। परीक्षार्थी कई बार बोर्ड से इन दो प्रश्नों के अंक देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन बोर्ड अधिकारी मानने को तैयार नहीं। 1परीक्षार्थियों की ओर से पिछले वर्ष इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने बोर्ड अधिकारियों को इस समस्या का हल करने के निर्देश भी दिए थे। परीक्षार्थी बलवान सिंह, रवि कुमार, हंसराज, जसबीर सैनी ने बताया कि वे इस मामले में बोर्ड अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है।1ये प्रश्न हैं गलत : जेबीटी की एचटेट परीक्षा में प्रश्न पूछा गया था कि संयुक्त व्यंजन क्ष की ध्वनियां हैं? इसके विकल्प दिए गए थे कअष, कअश, कअछ, कअस। ये सभी विकल्प गलत हैं। इसका सही उत्तर कषअ है। दूसरा प्रश्न था प्रतिभावान बालक का आई क्यू लेवल क्या है? इसके विकल्प में 130, 140, 125, और 120 दिए गए थे। बोर्ड की ओर से उत्तर 125 बताया गया है। इसका सही उत्तर 130 है।
अधिकारियों को इस समस्या का हल करने के निर्देश भी दिए थे। ।1ये प्रश्न हैं गलत : जेबीटी की एचटेट परीक्षा में प्रश्न पूछा गया था कि संयुक्त व्यंजन क्ष की ध्वनियां हैं? इसके विकल्प दिए गए थे कअष, कअश, कअछ, कअस। ये सभी विकल्प गलत हैं। इसका सही उत्तर कषअ है। दूसरा प्रश्न था प्रतिभावान बालक का आई क्यू लेवल क्या है? इसके विकल्प में 130, 140, 125, और 120 दिए गए थे। बोर्ड की ओर से उत्तर 125 बताया गया है। इसका सही उत्तर 130 है।सतीश चौहान, कुरुक्षेत्र1हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2011 में आयोजित जेबीटी एचटेट परीक्षा में दो अंकों का ग्रेस पाने के लिए परीक्षार्थी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। परीक्षार्थियों को सूचना के अधिकार कानून से मिली जानकारी से पता चला कि इस परीक्षा में दो प्रश्नों का उत्तर गलत दिया गया था। परीक्षार्थी कई बार बोर्ड से इन दो प्रश्नों के अंक देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन बोर्ड अधिकारी मानने को तैयार नहीं। 1परीक्षार्थियों की ओर से पिछले वर्ष इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने बोर्ड अधिकारियों को इस समस्या का हल करने के निर्देश भी दिए थे। परीक्षार्थी बलवान सिंह, रवि कुमार, हंसराज, जसबीर सैनी ने बताया कि वे इस मामले में बोर्ड अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है।1ये प्रश्न हैं गलत : जेबीटी की एचटेट परीक्षा में प्रश्न पूछा गया था कि संयुक्त व्यंजन क्ष की ध्वनियां हैं? इसके विकल्प दिए गए थे कअष, कअश, कअछ, कअस। ये सभी विकल्प गलत हैं। इसका सही उत्तर कषअ है। दूसरा प्रश्न था प्रतिभावान बालक का आई क्यू लेवल क्या है? इसके विकल्प में 130, 140, 125, और 120 दिए गए थे। बोर्ड की ओर से उत्तर 125 बताया गया है। इसका सही उत्तर 130 है।
No comments:
Post a Comment