एटीएम काउंटर पर अब कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार नंबर डालकर और अपनी अंगुली का निशान देकर पैसे निकाले जा सकेंगे। पूरे देश में इसके लिए 30 हजार बायोमेट्रिक एटीएम खोले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश
में इनकी तादाद डेढ़ हजार होगी। अगले दो महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा। उज्जैन में आधार कार्ड बना रहे वक्रांगी सॉफ्टवेयर के को-ऑर्डिनेटर, राजीव जेसाणी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बॉयोमेट्रिक एटीएम को किसी भी बैंक के खाताधारक इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन लोगों को आधार नंबर जारी नहीं हुए हैं या जिनके अकाउंट नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, वे भी बायोमेट्रिक एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। आधार नंबर जारी होने या इसके साथ बैंक खाता जुड़ जाने के बाद बिना कार्ड के इस्तेमाल किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment