Thursday, May 16, 2013

HTET KI DATES ME PHIR HUA BADLAV

राज्य चुनाव आयोग द्वारा 2 जून को नगर परिषद् के चुनाव करवाने की घोषणा के बाद हरियाणा पात्रता परीक्षा की तिथि 1 व 2 जून की बजाए 25 व 26 जून निर्धारित कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इन तिथियों में लगातार तीसरी बार परिवर्तन किया है। इससे पूर्व 27 व 28 अप्रैल को एचटेट का आयोजन करने का फैसला किया गया था। लेकिन एसबीई की भर्ती परीक्षा के चलते बोर्ड को परीक्षा की तिथि में बदलाव करना
पड़ा। इसके बाद बोर्ड प्रशासन ने 1 व 2 जून को इस परीक्षा के संचालन का फैसला किया गया। लेकिन अब नगर परिषद चुनाव आड़े आ गए और शिक्षा बोर्ड प्रशासन को अपना निर्णय बदलना पड़ा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा पात्रता परीक्षा की परीक्षा अवधि एक घंटा 30 मिनट से बढाकर दो घंटे 30 मिनट निर्धारित की गई है। यह है परीक्षा की तिथि लेवल-3, प्रवक्ता (पीजीटी) 25 जून (मंगलवार) प्रात: 10:30 से बाद दोपहर 1:00 तक लेवल-1 (प्राइमरी टीचर-कक्षा पहली से पांचवीं तक) 26 जून (बुधवार) प्रात: 10:30 से बाद दोपहर 1:00 तक लेवल-2 (टीजीटी-कक्षा छठी से आठवीं तक) 26 जून (बुधवार) बाद दोपहर 03:00 से सायं 5:30 तक इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी भारद्वाज ने कहा कि नगर परिषद चुनावों के चलते बोर्ड प्रशासन ने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि एचटेट को सफल बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे है। किसी को भी अनियमितता नहीं बरतने दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment