स्कूल के खातों में तीन-चार सालों से पड़ी छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि सरकारी खजाने में जमा (रिसीप्ट हेड) होगी। डीडीओ व बैंक ऑपरेटर ब्याज सहित राशि जमा कराएंगे। सरप्लस राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति शिक्षा निदेशालय भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि निदेशालय के इस फैसले से सरकारी खजाने को लाखों की आमदनी होगी। 1सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (ए) व बीपीएल वर्ग के च्च्चों को सरकार छात्रवृत्ति मुहैया कराती है। छात्रवृत्ति की राशि डीडीओ व अध्यापक ऑपरेटर
के माध्यम से च्च्चों के बैंक खातों में डाल दी जाती है। 2008-09 से 2011-12 की अवधि में इन तीनों वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि बैंक खातों से दी गई। छात्रवृत्ति का पैसा च्च्चों को समय पर मिले इसके लिए वित्त विभाग ने वर्ष 2012-13 में छात्रवृत्ति की राशि जिला शिक्षा अधिकारियों तक ऑनलाइन पहुंचा दी। डीडीओ ने राशि निकाल कर च्च्चों के खातों में जमा करवा दी। स्कूलों के बैंक खातों में 3-4 सालों की छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि ज्यों की त्यों पड़ी है। 1इस राशि पर ब्याज का भी भुगतान किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि को खजाने में जमा कराने के लिए सभी डीईओ व डीईईओ को एक पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक तीनों स्कीमों के तहत वर्ष 2008-09 से लेकर 2011-12 तक अध्यापक ऑपरेटर बैंक खातों में उपलब्ध सरप्लस राशि सरकारी रिसीप्ट हेड में जमा कराएंगे। राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति प्राप्त करेंगे।अरविंद झा, पानीपत1स्कूल के खातों में तीन-चार सालों से पड़ी छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि सरकारी खजाने में जमा (रिसीप्ट हेड) होगी। डीडीओ व बैंक ऑपरेटर ब्याज सहित राशि जमा कराएंगे। सरप्लस राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति शिक्षा निदेशालय भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि निदेशालय के इस फैसले से सरकारी खजाने को लाखों की आमदनी होगी। 1सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (ए) व बीपीएल वर्ग के च्च्चों को सरकार छात्रवृत्ति मुहैया कराती है। छात्रवृत्ति की राशि डीडीओ व अध्यापक ऑपरेटर के माध्यम से च्च्चों के बैंक खातों में डाल दी जाती है। 2008-09 से 2011-12 की अवधि में इन तीनों वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि बैंक खातों से दी गई। छात्रवृत्ति का पैसा च्च्चों को समय पर मिले इसके लिए वित्त विभाग ने वर्ष 2012-13 में छात्रवृत्ति की राशि जिला शिक्षा अधिकारियों तक ऑनलाइन पहुंचा दी। डीडीओ ने राशि निकाल कर च्च्चों के खातों में जमा करवा दी। स्कूलों के बैंक खातों में 3-4 सालों की छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि ज्यों की त्यों पड़ी है। 1इस राशि पर ब्याज का भी भुगतान किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि को खजाने में जमा कराने के लिए सभी डीईओ व डीईईओ को एक पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक तीनों स्कीमों के तहत वर्ष 2008-09 से लेकर 2011-12 तक अध्यापक ऑपरेटर बैंक खातों में उपलब्ध सरप्लस राशि सरकारी रिसीप्ट हेड में जमा कराएंगे। राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति प्राप्त करेंगे।
के माध्यम से च्च्चों के बैंक खातों में डाल दी जाती है। 2008-09 से 2011-12 की अवधि में इन तीनों वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि बैंक खातों से दी गई। छात्रवृत्ति का पैसा च्च्चों को समय पर मिले इसके लिए वित्त विभाग ने वर्ष 2012-13 में छात्रवृत्ति की राशि जिला शिक्षा अधिकारियों तक ऑनलाइन पहुंचा दी। डीडीओ ने राशि निकाल कर च्च्चों के खातों में जमा करवा दी। स्कूलों के बैंक खातों में 3-4 सालों की छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि ज्यों की त्यों पड़ी है। 1इस राशि पर ब्याज का भी भुगतान किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि को खजाने में जमा कराने के लिए सभी डीईओ व डीईईओ को एक पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक तीनों स्कीमों के तहत वर्ष 2008-09 से लेकर 2011-12 तक अध्यापक ऑपरेटर बैंक खातों में उपलब्ध सरप्लस राशि सरकारी रिसीप्ट हेड में जमा कराएंगे। राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति प्राप्त करेंगे।अरविंद झा, पानीपत1स्कूल के खातों में तीन-चार सालों से पड़ी छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि सरकारी खजाने में जमा (रिसीप्ट हेड) होगी। डीडीओ व बैंक ऑपरेटर ब्याज सहित राशि जमा कराएंगे। सरप्लस राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति शिक्षा निदेशालय भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि निदेशालय के इस फैसले से सरकारी खजाने को लाखों की आमदनी होगी। 1सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (ए) व बीपीएल वर्ग के च्च्चों को सरकार छात्रवृत्ति मुहैया कराती है। छात्रवृत्ति की राशि डीडीओ व अध्यापक ऑपरेटर के माध्यम से च्च्चों के बैंक खातों में डाल दी जाती है। 2008-09 से 2011-12 की अवधि में इन तीनों वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि बैंक खातों से दी गई। छात्रवृत्ति का पैसा च्च्चों को समय पर मिले इसके लिए वित्त विभाग ने वर्ष 2012-13 में छात्रवृत्ति की राशि जिला शिक्षा अधिकारियों तक ऑनलाइन पहुंचा दी। डीडीओ ने राशि निकाल कर च्च्चों के खातों में जमा करवा दी। स्कूलों के बैंक खातों में 3-4 सालों की छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि ज्यों की त्यों पड़ी है। 1इस राशि पर ब्याज का भी भुगतान किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति की सरप्लस राशि को खजाने में जमा कराने के लिए सभी डीईओ व डीईईओ को एक पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक तीनों स्कीमों के तहत वर्ष 2008-09 से लेकर 2011-12 तक अध्यापक ऑपरेटर बैंक खातों में उपलब्ध सरप्लस राशि सरकारी रिसीप्ट हेड में जमा कराएंगे। राशि जमा कराने के बाद चालान की मूल प्रति प्राप्त करेंगे।
No comments:
Post a Comment