आखिरकार लंबे समय बाद शिक्षा विभाग ने मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के 4888 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने यह सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है और संबंधित मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को 15 दिन में अपने पदों पर ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं।1जींद निवासी कर्ण सिंह ने माननीय हाई कोर्ट में मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के पद सृजन व नियुक्ति को लेकर जनहित याचिका डाली
थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को 20 मार्च 2012 को सभी मिडिल स्कूलों में पद सृजित करने व तीन माह में भरने के आदेश दिए थे हालांकि बीच-बीच में विभाग इसे टालता भी रहा। इसके बाद कर्ण सिंह ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका डाली। इसके बाद शिक्षा विभाग ने नियुक्ति हेतु अप्रैल 2013 में काउंसलिंग से स्टेशन अलाट कर दिए थे, लेकिन उसके बाद फिर से नियुक्ति को लेकर ब्रेक लगा दिए थे। आखिरकार अब जाकर बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग ने 4888 पदों पर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं और सभी मुख्याध्यापकों को 15 दिन के अंदर कार्य ग्रहण करना होगा। 1इन 4888 मुख्याध्यापकों में से 4160 मास्टर कैडर, 350 सीएंडवी हिंदी, 50 पंजाबी तथा 328 संस्कृत टीचर को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया गया है।
थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को 20 मार्च 2012 को सभी मिडिल स्कूलों में पद सृजित करने व तीन माह में भरने के आदेश दिए थे हालांकि बीच-बीच में विभाग इसे टालता भी रहा। इसके बाद कर्ण सिंह ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका डाली। इसके बाद शिक्षा विभाग ने नियुक्ति हेतु अप्रैल 2013 में काउंसलिंग से स्टेशन अलाट कर दिए थे, लेकिन उसके बाद फिर से नियुक्ति को लेकर ब्रेक लगा दिए थे। आखिरकार अब जाकर बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग ने 4888 पदों पर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं और सभी मुख्याध्यापकों को 15 दिन के अंदर कार्य ग्रहण करना होगा। 1इन 4888 मुख्याध्यापकों में से 4160 मास्टर कैडर, 350 सीएंडवी हिंदी, 50 पंजाबी तथा 328 संस्कृत टीचर को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment