Saturday, June 22, 2013

HTET 2013 KE LIYE TAYARIYAN POORI

चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्य सचिव पीके चौधरी ने जिला प्रशासकों को 25 व 26 जून को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012-13 के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किए हैं। चंडीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश के स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों के भवनों में 532 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। शुक्रवार को यहां जारी एक परिपत्र में मुख्य सचिव ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और नकल पर पूरी तरह से अंकुश
लगाने के निर्देश दिए हैं। खजानों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित प्रदान करने के लिए परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मी तैनात करने और निरीक्षण अधिकारियों को तैनात करने, निरीक्षण के लिए प्रत्येक केंद्र समूह के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात करने और 24 जून को जिलास्तरीय समन्वय बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment