Wednesday, June 12, 2013

RETIRED TEACHERS PADAYEGE AGAR REGULAR TEACHER LONG LEAVE LEGA

अब यदि किसी सरकारी स्कूल का कोई शिक्षक लंबी छुट्टी लेगा तो उसकी जगह कांट्रेक्ट पर रखे गए टीचर पढ़ाएंगे। इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा। सरकार रिटायर्ड अध्यापकों को लिस्टेड कर अनुबंध पर रखेगी। यह फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सीएम ने निर्देश दिए कि जो योग्य अध्यापक रिटायर होने जा रहे हैं, उन्हें पुन: रोजगार मिलना चाहिए।
कांट्रेक्ट करते समय ये ख्याल रखा जाएगा कि रिटायर्ड शिक्षकों को जरूरत के अनुसार ही रखा जाए। खासतौर पर महिला शिक्षक मातृत्व अवकाश या शिशु देखभाल के लिए लंबी छुट्टियां लेती हैं। पुरुष शिक्षक भी लंबी मेडिकल लीव लेते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। सरकार शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से 'स्कूल नर्चर पॉलिसी' शुरू करने जा रही है। इसके तहत कोई व्यक्ति या संस्था किसी सरकारी स्कूल में जरूरत के अनुसार वस्तुएं दान दे सकता है या किसी स्कूल को गोद ले सकता है

No comments:

Post a Comment