अगर बोर्ड का दावा सच है तो 4388 आवेदक 25 व 26 जून को होने वाली एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) नहीं दे पाएंगे। बोर्ड का तर्क है कि एचटेट के लिए आवेदन करने वाले 2527 आवेदकों ने फार्म के साथ फीस जमा नहीं कराई है। वहीं, अन्य राज्यों के 1844 आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने निर्धारित से कम फीस जमा करवाई है। सबसे अधिक फीस डिफाल्टर 247 भिवानी के हैं।
जिन आवेदकों ने एचटेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जब शिक्षा बोर्ड ने उनके आवेदनों की जांच की तो पता चला कि सैकड़ों आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने फीस जमा नहीं करवाई है।
No comments:
Post a Comment