Monday, June 17, 2013

HTET KE EXAM CENTRES BADLE KI MAANG

एचटेट परीक्षा का केंद्र दूर आवंटित करने परीक्षार्थियों में रोष है। वहां परीक्षा देने के लिए उन्हें एक दिन पहले ही रवाना होना पड़ेगा। कुरुक्षेत्र निवासी अस्मिता ने कहा कि उन्हें चलने में कठिनाई होती है। वह फरीदाबाद परीक्षा देने कैसे जाएगी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से भी कई हजार विद्यार्थियों को एचटेट के लिए फरीदाबाद केंद्र आबंटित किया गया है, जिससे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना
करना पड़ेगा। प्रजापित जागरूक सभा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र प्रजापति ने मांग की कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को अभ्यर्थियों के हितों का ध्यान रखते हुए अभ्यर्थी के मूल निवास से एक जिला छोड़कर परीक्षा केंद्र दिए जाए। इस बात को लेकर विद्यार्थियों में भारी रोष है तथा प्रदेश सरकार और शिक्षा बोर्ड से मांग की जाती है कि तुरंत प्रभाव से परीक्षा केंद्र बदले जाए।

No comments:

Post a Comment