चंडीगढ़: पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा अभी हाल ही में ली गई अध्यापक योग्यता परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। पीएसटीइटी-1 कीपरीक्षा में 119 लेकर हरमनदीप कौर रोल नम्बर 10074965 ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि पीएसटीइटी-2 परीक्षा में रूची शर्मा रोल नम्बर 20098112 ने 118 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएसटीइटी-1 टेस्ट में राज्यभर से 60,382 (16731 लड़के एवं 43651 लड़कियां)उम्मीदवार बैठे थे जिनमें से 4251 ने टेस्ट को पास किया है। 4251 पास
उम्मीदवारों में से 2408 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं जबकि 1843 उम्मीदवार विभिन्न आरक्षित वर्गो से हैं। जबकि पीएसटीइटी-2 में बैठे 1,68396 (29926 लड़के एवं 138470 लड़कियां) उम्मीदवारों में से 5141 उम्मीदवारों मे टेस्ट को पास किया है। 5141 पास उम्मीदवारों में से 3406 समान्य वर्ग से हैं जबकि 1753 विभिन्न आरक्षित श्रेणियों से संबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि नौ जून को शिक्षा विभाग ने राज्य के बाइस जिलों व चौदह तहसील मुख्यालयों पर 396 परीक्षा केंद्र स्थापित कर यह टेस्ट लिए थे।
उम्मीदवारों में से 2408 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं जबकि 1843 उम्मीदवार विभिन्न आरक्षित वर्गो से हैं। जबकि पीएसटीइटी-2 में बैठे 1,68396 (29926 लड़के एवं 138470 लड़कियां) उम्मीदवारों में से 5141 उम्मीदवारों मे टेस्ट को पास किया है। 5141 पास उम्मीदवारों में से 3406 समान्य वर्ग से हैं जबकि 1753 विभिन्न आरक्षित श्रेणियों से संबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि नौ जून को शिक्षा विभाग ने राज्य के बाइस जिलों व चौदह तहसील मुख्यालयों पर 396 परीक्षा केंद्र स्थापित कर यह टेस्ट लिए थे।
No comments:
Post a Comment