Monday, June 17, 2013

BEROJGAR C&V TEACHERS NE KIYA PARDARSHAN

भिवानी। बेरोजगार कला अध्यापक समिति के बैनर तले रविवार को प्रदेशभर के बेरोजगार कला अध्यापकों ने अपनी मांगों के समर्थन में हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांग 7 जुलाई तक नहीं मानी तो जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद रोहतक स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व दीपक सामण और प्रदीप रानीला कर रहे थे। बेरोजगार
कला अध्यापक समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप रानीला ने कहा कि हरियाणा में 70 फीसदी निजी और सरकारी स्कूलों से कला विषय को खत्म कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने 2006 से 2013 तक मात्र 816 कला अध्यापकों की भर्ती की है। कला विषय को कक्षा पहली से बारहवीं तक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए। स्कूलों में रिक्त पड़े कला अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार कला अध्यापक 16 जून से 7 जुलाई तक कला जन जागरण अभियान चलाएंगे। 7 जुलाई तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment