Friday, June 7, 2013

PUNJAB TET HOGA 0 JUNE KO :2.07 LAKH CANDIDATES

पंजाब सरकार ने अध्यापक योग्यता टेस्ट 9 जून को करवाया जा रहा है। एससीआरटी को इस संबंध में काम सौंपा गया है। इस संबंध जानकारी देते शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि यह टेस्ट लेने के लिए जिला एवं कुछ तहसील स्तर पर कुल 36 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला व तहसील स्तर पर 391 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें कुल 2,07,214 परीक्षार्थी टेस्ट देंगे। शिक्षा मंत्री ने इस परीक्षा को पूरे पारदर्शी ढंग से कंडक्ट करवाने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभाग द्वारा
फ्लाइंग स्क्वॉयड के अतिरिक्त जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी पूरी निगरानी रखने के लिए कहा गया है। सभी परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment