Monday, June 17, 2013

HTET 2013 ME ID PROOF SATH LE JANA HAI JARURI

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट-2013) में फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी ने इस बार परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य कर दिया है। पहचान पत्र के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं हो सकेगा।25 व 26 जून को होने वाली परीक्षा में ही इस फैसले को लागू कियागया है। वहीं, बोर्ड ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष की परीक्षाओं में मिली धोखाधड़ी की शिकायतों के चलते ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने यह फैसला
लिया है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि कुछ आवेदक परीक्षा पास करने के लिए संबंधित व्यक्तियों से सौदा करते थे। इसके तहत आवेदन भरते समयसंबद्ध व्यक्ति अपना नाम तो लिख देता था, लेकिन फोटो दूसरे व्यक्ति का लगा देता। ऐसा होने से फर्जीवाड़े को रोकना मुश्किल साबित हो रहा था।पहले दिन होगी पीजीटी परीक्षाबोर्ड की ओर से प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां पहले दिन पीजीटी की परीक्षा होगी वहीं, दूसरे दिन पीआरटी और टीजीटी श्रेणी की परीक्षा होगी। परीक्षार्थी को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है।ये पहचान पत्र दिलाएंगे आपको प्रवेशएचटेट के परीक्षार्थियों के लिए अभी तक बोर्ड डाक के माध्यम से रोल नंबर जारी करता रहा है, लेकिन इस बार ऑन लाइन एडमिट कार्ड जारी किए है। इसे विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। हालांकि, इस एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी की फोटो और हस्ताक्षर है, फिर भी उम्मीदवारों को अपनी पहचान के लिए अलग से पहचान पत्र लाना होगा। इनमें वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड भी होसकता है।

No comments:

Post a Comment