हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मार्च 2013 मे
हुई 10वीं कक्षा के
परिणाम बोर्ड ने घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं
में कुल 50.79 प्रतिशत
विद्यार्थी पास हुए। विद्यार्थी ये परिणाम वीरवार
6 जून को सुबह 9 बजे से
बोर्ड वैबसाईट पर देख सकेंगे। इस बारे में
जानकारी देते हुए बोर्ड के
चेयरमैन डॉ. के.सी. भारद्वाज ने
बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
की 10वीं कक्षा कि परीक्षा मार्च, 2013
का परिणाम 50.79 रहा है। छात्राओं ने
छात्रों से बेहतर परिणाम का प्रदर्शन करते हुए
53.66 उत्तीर्ण प्रतिशतता
हासिल की है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत
48.42 रहा है। उन्होंने
बताया कि 06 जून को प्रात: 9 बजे से
परीक्षा परिणाम बोर्ड की बैवसाईट
www.hbse.ac.in या www.indiaresults.com
पर उपलब्ध होगा
No comments:
Post a Comment