Tuesday, June 4, 2013

EM NE GOVT. TEACHERS KI PARSANSA KI

चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणामों से सिद्ध हो गया है कि सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। सरकारी स्कूलों के संबंध में उत्तीर्ण प्रतिशतता 61.31 प्रतिशत रही जबकि निजी स्कूलों की उत्तीर्ण प्रतिशतता 56.26 प्रतिशत रही। शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों के अध्यापकों और विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से छात्रओं को बधाई दी। जिन्होंने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया
है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशतता 68.33 प्रतिशत जबकि लड़कों की उत्तीर्ण प्रतिशतता 52.02 प्रतिशत रही। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तीर्ण प्रतिशतता 63.95 रही जो शहरी 55.08 से अधिक है। इस परीक्षा में 59.31 प्रतिशत उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अध्यापकों की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के मूल्यांकन पर विशेष ध्यान सरकार दे रहा है। सरकारी स्कूलों के परिणामों में सुधार और गुणवत्तापरक आधारभूत संरचना के साथ अब लोगों की रूचि सरकारी शैक्षणिक संस्थानों की ओर परिवर्तित हो रही है। मंत्री ने बताया कि दादरी में आदमपुर और डाहडी बाना ग्राम पंचायतों ने सरकारी स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का दाखिला करने का निर्णय लिया है। विभाग अपनी दक्षता में और सुधार करेगा और बेहतर अध्यापक प्रदान करेगा।

No comments:

Post a Comment