अरविन्द झा, पानीपत1कोई बच्चा नौवीं कक्षा तक क्या कुछ
सीखा.लर्निग लेवल आउटकम (एलएलओ) से इसका आकलन होगा। टेस्ट
21-22 अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में लिया जाएगा।
जो छात्र टेस्ट से अनुपस्थित रहेगा, सर्वेयर उसकी रिपोर्ट फौरन
एससीईआरटी गुड़गांव भेजेंगे।1 मूल्यांकन से बच्चों का शैक्षणिक स्तर
जांचा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने
सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे नौवीं के
बच्चों का मूल्यांकन कराने का खाका तैयार किया है।
एससीईआरटी गुड़गांव में बीते शुक्रवार को सभी जिलों के
शिक्षा महकमे के अधिकारियों की बैठक में लर्निग लेवल आउटकम
कार्यक्रम के बारे में बताया गया। एलएलओ के लिए स्कूलों में सर्वेयर
लगाए जाएंगे। सर्वेयर को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिस स्कूल
में शिक्षक पदस्थ है उसमें बतौर सर्वेयर उसकी ड्यूटी नहीं होगी। अधिकतम 6-7 किमी की दूरी में सर्वेयर लगाए जाएंगे। टेस्ट के दिन प्रत्येक स्कूल से 2 सर्वेयर सुबह 7 बजे बीईओ कार्यालय पहुंचेंगे। टेस्ट पेपर प्राप्त करने के बाद 8 बजे तक स्कूल लौट आएंगे। बच्चों को 8.30 बजे बिठाकर उन्हें टेस्ट से संबंधित आवश्यक निर्देश देंगे। 9 बजे से टेस्ट शुरू होगा।
में शिक्षक पदस्थ है उसमें बतौर सर्वेयर उसकी ड्यूटी नहीं होगी। अधिकतम 6-7 किमी की दूरी में सर्वेयर लगाए जाएंगे। टेस्ट के दिन प्रत्येक स्कूल से 2 सर्वेयर सुबह 7 बजे बीईओ कार्यालय पहुंचेंगे। टेस्ट पेपर प्राप्त करने के बाद 8 बजे तक स्कूल लौट आएंगे। बच्चों को 8.30 बजे बिठाकर उन्हें टेस्ट से संबंधित आवश्यक निर्देश देंगे। 9 बजे से टेस्ट शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment