Wednesday, July 23, 2014

10TH/12TH KE FORM ME CORRECTION KAREN 1 AUGUST SE

हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्घ स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा बोर्ड उन स्कूलों को गलती सुधारने का एक मौका और दे रहा है, जिन स्कूलों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय गलत सूचना अपलोड कर दी थी। बोर्ड के मुताबिक ऐसे स्कूल संचालक 1 से 7 अगस्त तक उन गलतियों में सुधार कर सकेंगे। बोर्ड का कहना है कि इसके लिए उनसे कोई अलग चार्ज नहीं लिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड का कहना है कि इस दौरान स्कूल संचालक परीक्षार्थी का नाम, जन्म तिथि व जाति के अलावा बाकी सूचनाओं में हुई गलती को ठीक कर सकते हैं। अगर कोई स्कूल संचालक परीक्षार्थी के नाम, जन्म तिथि व जाति में स्कूल रिकॉर्ड के हिसाब से ठीक करना चाहता है, तो उसे शिक्षा बोर्ड से स्कूल रिकॉर्ड के साथ संपर्क करना पड़ेगा। बोर्ड के मुताबिक इस दौरान स्कूल संचालक न तो किसी नए परीक्षार्थी का
रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और न ही रजिस्ट्रेशन में से किसी का नाम कम कर सकेंगे। इसके अलावा यदि किसी स्कूल संचालक ने फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर ज्यादा परीक्षा शुल्क भर दिया है, तो वह स्कूल संचालक उस परीक्षा शुल्क को एडमिट कार्ड जारी होने से पहले वापस भी ले सकता है।

No comments:

Post a Comment