Friday, July 11, 2014

COMPUTER TEACHERS SE PHIR DHOKHA

चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण करने वाली निजी कंपनियों पर शिक्षा विभाग कार्रवाई नहीं करेगा। विभाग के उच्च अधिकारियों की दलीलों के आगे शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी हथियार डाल दिए हैं। भुक्कल ने दोषी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की बात पर यू-टर्न लेते हुए शिक्षकों को ही उनके साथ समझौता करने की सलाह दे डाली है। इससे गुस्साए शिक्षकों ने बैठक का वाकआउट कर मानसून सत्र के दौरान विधानसभा घेराव का ऐलान कर दिया है। कंप्यूटर शिक्षकों का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन अध्यक्ष बलराम धीमान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री भुक्कल से मिलने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचा था। भुक्कल ने वार्ता शुरू होते ही कहा कि निजी कंपनियों पर
विभाग कार्रवाई नहीं करेगा। शिक्षकों को कंपनियों के अधीन ही काम करना होगा, चूंकि वे उनके ही कर्मचारी हैं। कंपनियों को 15 दिन के भीतर उनका रुका हुआ सात महीने का वेतन व सिक्योरिटी राशि लौटाने के निर्देश दिए गए हैं। निजी कंपनियों के साथ विभाग ने समझौता कर कंप्यूटर शिक्षकों की सेवाएं ली हैं, इसलिए विभाग उनकी सेवाएं अपने अधीन नहीं ले सकता।

No comments:

Post a Comment