Tuesday, July 29, 2014

AB RETIREMENT AGE HO SAKATI HAI 60 YEAR

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा मंत्रिमंडल की 30 जुलाई को होने वाली बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने का प्रस्ताव आ सकता है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी चर्चाएं तेज हैं। अभी हरियाणा में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष है, जिसे 60 वर्ष किए जाने की मांग वर्षो से चली आ रही है।1 सरकार में इसे लेकर कवायद भी चल रही है, लेकिन सिरे नहीं चढ़ पा रही। सूत्रों के अनुसार 30 जुलाई की मंत्रिमंडल बैठक में सरकार सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर चुनावी बेला में एक और बड़ा दांव खेल सकती है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ. शकील अहमद ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसे लेकर पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने
कहा है कि हरियाणा के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला था। 1कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रदेश में सेवानिवृति की आयु 58 की बजाय 60 वर्ष की जाए। उन्होंने हुड्डा को इस पर गौर करने के लिए कहा है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर्मचारियों की मांग पर ध्यान देने को कह चुके हैं। मंत्रिमंडल की बैठक पहले 29 जुलाई को तय की गई थी, जिसे अब स्थगित कर तीस जुलाई को कर दिया गया है। बैठक अब 30 जुलाई को सुबह दस बजे सचिवालय में शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment