Saturday, June 13, 2015

ELEMENTARY HEADMASTER AB LENGE 36 PERIOD

 भिवानी | मौलिक(एलीमेंट्री) स्कूलों के मुखियाओं को अब सप्ताह में 36 पीरियड पढ़ाने पढ़ सकते हैं। अभी वे 18 पीरियड पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग स्कूलों में 31 मई तक की छात्र संख्या जुटा रहा है। उसके आधार पर रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी। इसके बाद हाई या सीनियर सेकंडरी स्कूलों में एलीमेंट्री हेड को विषय का अध्यापक माना जाएगा और उन्हें दूसरे अध्यापकों की तरह वर्कलोड दिया जाए। हाई स्कूल में मास्टर सीएंडवी का वर्कलोड कक्षा छह से दस तक का रहेगा। लेकिन सीनियर सेकंडरी मिडिल स्कूल में मास्टर सीएंडवी का वर्कलोड कक्षा छह से आठ तक मान्य रहेगा।

Collegium system would be revived automatically if the 99th Constitutional Amendment and NJAC Act fail to pass the test of Law: Supreme Court


June 13, 2015 by Live Law News Network
Delhi: The Union government on friday submitted before the Supreme Court that the tax payers had a right to know the quality of judges appointed to the higher judiciary. “A tax payer may say that I pay your (judges) salaries, I have a right to know who is going to be a judge,” Attorney General Mukul Rohatgi told the constitution bench comprising of Justice Jagdish Singh Khehar, Justice J. Chelameswar, Justice Madan B. Lokur, Justice Kurian Joseph and Justice Adarsh Kumar Goel.
Continuing his attack on the “nepotism” in the collegium system, he said that “a judge who has given not more than 50 judgments in 15 years during his stint with various high courts can’t be elevated to the top court”.
Citing the case of a judge who left hundreds of judgments reserved across various high courts and never pronounced them, Rohatgi said: “It is collegium that gave him laurels after laurels and brought

Two-day computer training for all DEOs, DEEOs, Principal DIETs, Deputy DEOs, BEOs and BEEOs working at State Headquarters and SCERT.

HARYANA GOVERNMENT
SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT
Order No. 1/62-2015 e-Gov./IT Cell Dated: 10.06.2015
Two-day computer training programme is ordered to be organized for all
DEOs, DEEOs, Deputy DE0s, Principal DIETs, BEOs and BEEOs including Deputy
Directors and Joint Directors working at State Headquarters and SCERT as per
following schedule:-
Sr.
No.
Name of Participants During - of
Training
Venue Remarks
DEOs, DEEOs, Principal 15.06.2015 UTKARSH Society, All participants
DIETS, Dy. DEOs, BEOs 86 Sector-2, Panchkula to arrange for
and BEEOs of Hisar
Division
16.06.2015 stay at their
own level and

15 को जिला मुख्यालयों पर व 17 को महेंद्रगढ़ के लिए करेंगे कूच करेंगे गेस्ट टीचर

सरकार के धोखे से आहत गेस्ट टीचरों ने एक बार फिर की आर पार लड़ाई की घोषणा ।
गेस्ट टीचरों ने बीजेपी नेताओं पर लगाया पैसे लेकर अपने निजी लोगों को सेट करने का आरोप ।
गेस्ट टीचर बोले - सरकार ने टर्मिनेट के आदेश जारी करवाकर घोपा गेस्ट टीचरों की पीठ में छुर्रा ।
दोबारा आंदोलन का कारण - 149 गेस्ट टीचरों को सरप्लस बताकर मेवात के डीईईओ ने किया नोकरी से टर्मिनेट ।
15 को जिला मुख्यालयों पर व 17 को महेंद्रगढ़ के लिए करेंगे कूच करेंगे गेस्ट टीचर ।
मंगलवार तक सभी सरप्लस गेस्ट टीचरों को हटाने की विभाग ने करी तैयारी ।
षड्यंत्र के तहत वायदाखिलाफी का लगाया गेस्ट टीचरों ने आरोप ।
दोहरी चाल - एक तरफ तो सरकार नियमित के लिए कर रही है वार्ता वहीं साथ में हटाने के आदेश जारी ।
आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

जींद - हरियाण सरकार के कई बड़े नेता 16 हजार परिवारों की रोजी रोटी छीनकर उन्हें बेघर करना चाहते है और गेस्ट टीचरों को किसी न किसी बहाने से हटाकर अपने चहेतों से पैसे लेकर भर्ती करना चाहते है लेकिन गेस्ट टीचर उनकी इस ख्याली मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे । ये बात हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शास्त्री ने जींद में हुई राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में सम्बोधित करते हुए कही । शास्त्री ने कहा कि गेस्ट टीचरों को हटाने की सरकार की ओच्छी मानसिकता सबके सामने आ गई है । शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग ने मेवात में कार्यरत 149 गेस्ट टीचरों को सरप्लस का बहाना बनाकर टर्मिनेट करके गेस्ट टीचरों की पीठ में छुर्रा घोपने का काम किया है। एक तरफ तो सरकार नियमित करने की अनेक पॉलिसियों की गहनता से जाँच करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने षड्यंत के तहत गेस्ट टीचरों को नौकरी से टर्मिनेट करने का जो निंदनीय कार्य किया है उससे सरकार का असली चेहरा गेस्ट टीचरों व जनता के सामने आ गया है। सरकार द्वारा षड्यंत के तहत जो वायदाखि़लाफ़ी व धोखा किया है उसे गेस्ट टीचर किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं करेंगे।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने कहा कि सरकार चाहे जितने ओच्छे हथकंडे अपना ले लेकिन गेस्ट टीचर अपने रोजगार को किसी भी हाल में जाने नहीं देंगे। संघ के राज्य उपप्रधान कुलदीप झरोली, कोषाध्यक्ष कृष्ण धारसूल व महासचिव पारस शर्मा ने बताया कि गेस्ट टीचरों को हटाना सरकार की घटिया नीति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सरकार नियमितीकरण पर बातचीत के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ सरप्लस न होते हुए भी उन्हें हटाया जाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश में किसी भी गेस्ट टीचर का रोजगार नहीं जाने देंगे चाहे उन्हें इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। इस अवसर पर हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 सम्बन्ध हरियाणा कर्मचारी महासंघ के चेयरमेन कुलभूष शर्मा , वरिष्ठ उप प्रधान दिलबाग अहलावत , उप प्रधान जगदीश रेडु , मुख्य सलाहकार शक्ति सिंह सिवाच , प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा , सुभाष राविश , जरनैल सिंह , विनोद कासनिया , अशोक शर्मा , जींद जिला प्रधान रणधीर मोर , श्रीनिवास , मेडम सुनीता , सन्तोष व रेणु आदि मौजूद थे ।

ये बनाई आंदोलन की रुपरेखा - संघ के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि आज हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की जींद में एक अर्जेंट मीटिंग हुई जिसमे सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वो 17 जून को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के ग्रह क्षेत्र महेंद्रगढ़ की तरफ कुच करेंगे क्योंकि उन्होंने ही दिल्ली आंदोलन में लिखित में गेस्ट टीचरों को एक कलम से पक्का करने का वायदा किया था। इसके साथ साथ 15 जून को हरियाणा के हर जिला मुख्यालयों पर डीईईओ के कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे । लोहान ने कहा कि अगर फिर भी गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया तो वो आंदोलन को और भी तेज कर सरकार को झुकने के लिए मजबूर करेंगे।

हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 सहित अनेक कर्मचारी संगठनोँ ने दिया समर्थन - प्रदेश के अनेक कर्मचारी संगठनोँ ने पूर्ण रूप से गेस्ट टीचरों का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है । अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने जींद में हुई गेस्ट टीचरों की मीटिंग में उनका पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर दिया है । उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द गेस्ट टीचरों को नियमित कर अपना वायदा निभाए नही तो वो भी आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर होंगे।

सदमे से गेस्ट टीचर की हुई मोत से गेस्ट टीचरों में भारी रोष - प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि सरकार द्वारा हटाने के सदमे से बीती रात एक गेस्ट टीचर ज्ञान चन्द की ह्रदय गति रुकने से मोत हो गई जिससे गेस्ट टीचरों में भारी रोष व गुस्सा है । उन्होंने बताया कि ज्ञान चन्द नरवाना ब्लाक के राजकीय उच्च विद्यालय ढाबी में कार्यरत थे जिनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन धारण भी किया । लोहान ने बताया कि नोकरी जाने के डर से ये कोई पहली मोत नहीं हुई बल्कि इससे पहले भी सेकड़ों लोगों की मोत हो चुकी है। उन्होंने माँग की है कि सरकार यूनियन से किए वायदे के अनुसार ज्ञान चन्द के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नोकरी दे ।

आंदोलनकारियों को किया सम्मानित - करनाल आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले व आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सभी गेस्ट टीचरों को आज माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके समर्थन जमकर नारेबाजी की। प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री व उप प्रधान कुलदीप झरोली सहित सभी क्रांतिकारी गेस्ट टीचरों को माला पहनाकर सम्मानित किया।

बारिश की वजह से बदलना पड़ा स्थान - गेस्ट टीचरों ने आगामी आंदोलन की रुपरेखा के लिए जींद के नेहरू पार्क में मीटिंग करनी चाही लेकिन तेज आंधी व बारिश की वजह से उन्हें पार्क को छोडक़र रोडवेज मन्दिर में आगामी रणनीति की घोषणा तैयार की ।

मेवात के 149 ‘अतिथियों’ की छुट्टी

चंडीगढ़/ गुड़गांव/ तोशाम, 12 जून (ट्रिन्यू/हप्र/निस) सरकारी स्कूलों में कार्यरत सरप्लस अतिथि अध्यापकों पर एक्शन शुरू हो गया है। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने मेवात में कार्यरत 149 अतिथि अध्यापकों को नौकरी से हटा दिया है। ये शिक्षक उन 4073 अतिथि अध्यापकों में शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शपथ-पत्र देकर सरप्लस बताया है। मेवात के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन 149 शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद अतिथि अध्यापक संघ भड़क उठा है। संघ ने सरकार पर पीठ में छुर्रा घोंपने का आरोप लगाया है। संघ नेताओं का कहना है कि एक ओर तो सरकार शिक्षकों के साथ बातचीत कर रही है और उन्हें एडजेस्ट करने का रास्ता निकालने का दावा कर रही हैं वहीं दूसरी ओर अतिथि अध्यापकों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ की ओर से हिमाचल

Friday, June 12, 2015

MONDAY KO CLEAR HOGA KI EXTRA CLASS JARI RAHEGI YA NAHI


PGT Joining : सौ पीजीटी को एक साल बाद सशर्त ज्वाइनिंग

. अगले 5 साल तक अन्य विभाग में भी नहीं कर सकेंगे आवेदन . चंडीगढ़ | पिछलीसरकार में टीचर सलेक्शन बोर्ड के माध्यम से जुलाई में चयनित हुए करीब 100 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) को भाजपा सरकार ने गुरुवार को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। इन्हें पूरी तरह से टेम्परेरी बेसिस और टेम्परेरी पोस्ट के अगेंस्ट यह नौकरी दी गई है। इन पीजीटी टीचरों को नियुक्ति पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग रिट याचिकाओं का निर्णय इन नौकरियों पर भी लागू होगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन पीजीटी टीचरों का सलेक्शन पिछली कांग्रेस सरकार ने टीचर सलेक्शन बोर्ड के माध्यम से जुलाई 2014 में चयनित किया गया था। लेकिन इनके डीम्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट होने के कारण इन्हें ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा था। इनके मामले में हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही सरकार को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए थे। एकही पत्नी के साथ रहने का देना होगा प्रमाण पत्र: शिक्षाविभाग ने शादीशुदा आवेदकों के लिए शर्त लगाई है कि उन्हें एक ही पत्नी के साथ रहने का प्रमाण पत्र देना होगा। आवेदक की दो पत्नियां हैं,

HBSE - प्रदेश के 3125 बच्चों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

 . हर्ष कुमार सलारिया चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बीते दिनों प्रदेश के विभिन्न निजी स्कूलों के 3125 बच्चों के दसवीं के परीक्षा परिणाम रद करने के साथ ही संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि इन सभी बच्चों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाए। बोर्ड का दावा है कि परीक्षा परिणाम रद्द किए गए सभी बच्चों ने नौवीं में दाखिले के समय फर्जी एसएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) जमा कराए थे। बोर्ड के सचिव की ओर से जारी सर्कुलर से जहां बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं, वहीं निजी स्कूल प्रबंधक भी पसोपेश में हैं। शिक्षा बोर्ड ने बीते 19 मई को पत्र संख्या 6619/ईएनपी/ए-2 के तहत संबंधित निजी स्कूलों के हेडमास्टरों/प्रिंसिपलों को निर्देश दिया है कि फर्जी एसएलसी या टीसी के जरिए दाखिला लेने वाले बच्चों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर 15 दिन में इसकी सूचना शिक्षा बोर्ड को दी जाए। पत्र में यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि संबंधित स्कूलों ने बच्चों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई तो शिक्षा बोर्ड

रेशनेलाइजेशन नीति का मास्टरों ने किया विरोध

Posted On June - 11 - 2015 कुरुक्षेत्र, 11 जून (हप्र) वर्तमान सरकार की रेशनेलाइजेशन नीति का हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने जोरदार विरोध किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी रमेश राणा और महासचिव नरेश गर्ग ने कहा कि इस पत्र के अनुसार हाई स्कूलों व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मौलिक मुख्याध्यापक को मास्टर वर्ग के समान पूरा वर्कलोड देने के लिए कहा गया है, जो इस पद के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक दायित्व का पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में बैठे ऑला अधिकारी आए दिन जल्दबाजी में तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि एलिमेंट्री मुख्य शिक्षक को वर्कलोड से मुक्त रखा जाए। कक्षा 6 से 10 तक अंग्रेजी, हिन्दी व गणित के पीरियड प्रति सप्ताह 8-8 और अन्य विषयों के 6-6 किए जाएं। 36 छात्रों पर दूसरा सैक्शन बनाया जाए। टीजीटी से पीजीटी पद पर पदोन्नति सबसे पहले की जाए और उसके बाद आरटीई के नियमानुसार रेशनेलाइजेशन की जाए। कक्षा 1 से 8 तक पूर्व की भांति पास-फेल की नीति लागू की जाए। प्रत्येक मिडल स्कूल में हर विषय का अलग पद सृजित किया जाए।

KYA HARYANA ME BHI LAGU HOGI DELHI WALI REGULARISATION POLICY

यशपाल शर्मा, चंडीगढ़ 1हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स पक्का होने के दिल्ली सरकार की नियमितीकरण नीति को अपना कवच बनाएंगे। दिल्ली सरकार ने हाल ही में सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट को पक्का करने के लिए नीति जारी की है। इसके तहत एक साल में नब्बे दिन नियमित सेवाएं देने वाले गेस्ट को पक्का किया जाएगा। हरियाणा के गेस्ट टीचर्स भी प्रदेश में पूर्व हुड्डा सरकार द्वारा बनाई गई तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत पक्का करने की मांग कर रहे हैं।116 जून को यहां होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में गेस्ट दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों की नीतियों का भी उल्लेख करेंगे लेकिन विशेष फोकस दिल्ली की नीति पर ही रहेगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ही एडवोकेट जनरल और कानूनी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। गेस्ट की ओर से भी कानूनी सलाहकार कोई कानूनी अड़चन न होने को लेकर दलीलें पेश करेंगे। प्रदेश सरकार गेस्ट टीचर्स को पक्का करने की राह में हाईकोर्ट की अवमानना को अड़चन करार दे रही है। जबकि

REGULARISATION POLICY FOR DELHI GUEST TEACHERS


29-30 AUGUST KO HOGA HTET 2015

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, अगस्त 2014-15 का आयोजन 29-30 अगस्त को करवाया जा रहा है। लेवल-3 (पीजीटी - लैक्चरार) की परीक्षा 29 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तथा 30 अगस्त को लेवल-1 (प्राईमरी अध्यापक - कक्षा 1 से 5) की परीक्षा प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे एवं लेवल-2 (टीजीटी अध्यापक - कक्षा 6 से 8) की परीक्षा बाद दोपहर 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अगस्त-2015 का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 15 जून, 2015 से प्रारम्भ किया जा रहा है तथा अंतिम तिथि 30 जून, 2015 निर्धारित की गई है। यह परीक्षा पारम्परिक पेन-पेंसिल तथा ऑन लाईन अर्थात् कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सी.बी.टी.) के माध्यम से करवाई जाएगी। आवेदन करते समय आवेदक को इनमें से एक माध्यम का चयन करने का विकल्प (ऑप्शन) दिया जाएगा। सी.बी.टी. माध्यम का चयन करने वाले आवेदकों से केन्द्रों का विकल्प लिया जाएगा,

लिपिकों का अब हर तीन माह में होगा टाइप टेस्ट

 भास्कर न्यूज | भिवानी किसीभी विभाग में लिपिक का अहम रोल होता है। यदि लिपिक किसी कार्य को नहीं जानता तो विभाग की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकती। इसी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कुछ विद्यालयों में लिपिकों के कारण गड़बड़ाई रेल को पटरी पर लाने का मन बना लिया है। हालांकि समय समय पर पहले भी लिपिकों के टाइप टेस्ट लिए जाते हैं लेकिन अबकी बार निदेशक सेकंडरी शिक्षा हरियाणा, पंचकुला द्वारा जारी पत्र में कहा है कि लिपिकों के टाइप टेस्ट के लिए आवेदन 10 जून से 20 जून तक लिए जाएंगें और 25 जून को लिपिकों का टाइप टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में सीनियर सकेल स्टेनोग्राफर, आईटीआई, जीबीआई विभाग से शिक्षा विभाग में मर्ज किए गए ओएसएस स्टेनोग्राफी के द्वारा इस कार्य में सहायता ली जाएगी। इसके अलावा अब विभाग द्वारा हर तीन माह बाद टेस्ट लिया जाएगा। हालिया लिपिकों का टाइप टेस्ट वर्ष 2013 से पूर्व कार्यरत लिपिकों का ही लिया जाएगा। इस बारे में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने बताया कि लिपिकों के टाइप टेस्ट से कार्य में तत्परता बनी रहती है और कार्य तेजी से होते है। विभाग द्वारा समय समय पर इनका आयोजन किया जाता है। शिक्षा विभाग ने 20 तक मांगे आवेदन 25 को टेस्ट

AB PGT NAHI RAHENGE HIGH SCHOOL ME

 राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी उच्च विद्यालयों में सेवाएं दे रहे लेक्चरर को अब सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ही डयूटी देनी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके पूरा होने पर लेक्चरर हाई स्कूल में नौवीं और दसवीं कक्षा को नहीं पढ़ा पाएंगे। 1सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कई विषयों के लेक्चरर के पद खाली चल रहे हैं, जबकि उसी विषय के लेक्चरर हाई स्कूल में सेवारत हैं। रेशनेलाइजेशन के बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लेक्चरर की कमी पूरा हो जाएगी और हाई स्कूल में सरप्लस चल रहे गेस्ट टीचर्स को राहत मिलेगी। रेशनेलाइजेशन से अंदाजन हाई स्कूलों में मास्टरों के दो से ढाई हजार पद खाली होंगे। मनोहर सरकार ने लेक्चरर को उनके मूल कैडर में भेजने का निर्णय लेकर सरप्लस गेस्ट को बचाने की भी

Appointment orders of newly selected PGTs in various subjects

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List

In case of any query/ discrepancy in appointment orders, kindly mail at eduhry.hq@gmail.com, dsehrl123@gmail.com

Orders issued dated 10.06.2015
Physical Education : 18091245Biology : 15102514Biology : 15102942Biology : 15101852Biology : 15102657Biology : 15102432Biology : 15102903Biology : 15103061Biology : 15101621Biology : 15101242
Biology : 15102938Biology : 15101785Biology : 15102979Mathematics : 40912285Punjabi : 25091359Chemistry : 99020017Chemistry : 21821157Physics : 88310528Sociology : 99070032Mathematics : 40910113
Mathematics : 99010073Political Science : 17120669Sociology : 99070016Physics : 88310803Commerce : 16010248Mathematics : 40911661History : 12030736Geography : 68510454Mathematics : 40910815Mathematics : 40911568
Mathematics : 99010077Geography : 99050047Physics : 88310489Mathematics : 40911440Mathematics : 40911800Physics : 99030010Punjabi : 25091573Geography : 68510826Geography : 68510584Geography : 68510715
History : 12030366Mathematics : 40911704Mathematics : 40911608Mathematics : 40910806Mathematics : 40911386Mathematics : 40911212Physics : 88310806Physics : 88310046Sanskrit : 10011469Sanskrit : 10012725
Sanskrit : 10012853Sanskrit : 10011556Sanskrit : 10011536Sanskrit : 10010795Sanskrit : 10010521Sanskrit : 10010596Sanskrit : 10011307Sanskrit : 10010070Sanskrit : 10011987Sanskrit : 10012728
Sanskrit : 99100081Sanskrit : 10011720Sanskrit : 10012554Sanskrit : 10011558Sanskrit : 10011659Sanskrit : 99100084Sanskrit : 10012207Sanskrit : 10010084Sanskrit : 10011993Sanskrit : 10012339
Sanskrit : 10012977Sanskrit : 10011128Sanskrit : 10011776Sanskrit : 10011946Economics : 99150009English : 12153514English : 12155499English : 12150858Hindi : 13015366Hindi : 13013816
Economics : 11051470Hindi : 13017397Hindi : 13014665Hindi : 13015984Hindi : 13015461Hindi : 13017315English : 12151268Hindi : 13018245Hindi : 13017649Economics : 11051973
English : 99120053Hindi : 13016908Hindi : 99130090English : 12154265Hindi : 13013489Hindi : 13013136English : 99120106English : 12155558English : 12152095Hindi : 13010576

Monday, June 8, 2015

AB PLAN SE NIKLEGI PGT KI SALARY


MCD Guest Teacher Recruitment 2015– Apply Online for 323 Primary Guest Teacher Posts


Government of National Capital Territory of Delhi,
Directorate of Education has released notification for
recruitment of 323 Guest Teachers for the posts of
Assistant Teacher (Primary/ Nursery), in Delhi
Government Schools for the year 2015-16. Eligible
candidates can apply online from 10-06-2015 to
29-06-2015.
.
.
Directorate of Education Delhi Vacancy Details:-
Total No of Posts: 323
District wise Vacancies:-
DITSTRICT POST
CENTRAL 19
NEW DELHI 54
NORTH EAST 37
NORTH 54
NORTH WEST-
B 32
NORHT WEST-

AB PPP MODAL ME SARKARI SIKSHAK HATENGE ,PADAYENGE PRIVATE TEACHER


Saturday, June 6, 2015

Public Notice regarding last opportunity to 183 newly selected PGT candidates

PUBLIC NOTICE
The candidates those who remained absent in counselling
were served upon with the 15 days Show Cause Notices on dated
22.10.14 intimating them that why the recommendations for
cancellation of their candidature be not made to the appropriate
authority, 183 candidates have failed to respond to above said
show cause notices. Now they are again afforded an opportunity
to appear in person with proper receipt from O/o Deputy Director
Lecturer at 2nd Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula from
08.06.2015 to 12.06.2015 alongwith their all relevant original
documents so, that he/she may be considered for allotting
stations/appointments. In case of failure no further claim will be
accepted by the department.
The list of said 183 candidates is enclosed herewith.
Place: Panchkula
Dated: 05.06.2015

Friday, June 5, 2015

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हिंदी लेक्चरर की 54 पोस्ट के लिए अप्लाई करे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हिंदी लेक्चरर की 54 पोस्ट के लिए अप्लाई करे।
The online application can be filled up from 12th June, 2015 to 3rd July, 2015 till 5.00 P.M. through CDAC-Mohali website

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 28 मई को सरप्लस गैस्ट टीचर्स की अपील के आदेश

IN THE HIGH COURT OF PUNJAB & HARYANA AT
CHANDIGARH
Letters Patent Appeal No.834 of 2015 (O&M)
Date of Decision: May 28, 2015
Dalbir Singh and another
...Appellants
versus
Seema Devi and others
...Respondents
CORAM: HON'BLE MR.JUSTICE SURYA KANT.
HON'BLE MR.JUSTICE P.B.BAJANTHRI.
Present: Mr.Puneet Bali, Senior Advocate with
Mr.Vibhav Jain, Advocate, for the appellants.
-.-
1. Whether Reporters of Local papers may be allowed to see the judgment?
2. To be referred to the Reporters or not?
3. Whether the judgment should be reported in the Digest?
---
Surya Kant, J. (Oral)
This letters patent appeal impugns the
interlocutory order dated 11.05.2015 of the learned Single
judge, based upon the statement of Chief Secretary, Haryana
as well as the Advocate General, Haryana, who apprised the
learned Single Judge that 4073 Guest Faculty Teachers were
identified as surplus and they shall be treated as a separate

Wednesday, June 3, 2015

आज गेस्ट टीचर यूनियन की अधिकारियो के साथ दो दौर की बातचीत हो चुकी है ,जिसमे कुछ मुद्दों पर सहमति हो चुकी है ।अब कल होगी मीटिंग 11 बजे ।।


ABOLISHMENT LETTER OF SEMESTER SYSTEM FROM 9TH TO 12TH IN HARYANA BY DSE HARYANA


KEY DATES FOR D.ED/JBT ADMISSION 2015-17 SESSION


COMPUTER TEACHERS AND LA KI SANSODIT NITI( COLLEGE CADRE)

हर्ष कुमार सलारिया चंडीगढ़। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी काॅलेजों में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और लैब अटैंडेंट नियुक्त करने का काम अब कालेज प्रिंसिपलों पर डाल दिया है। विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा राज्य के सभी 106 सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी कर उक्त दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए संशोधित नीति संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब तक इन नियुक्तियों का जिम्मा विभाग स्वयं ही उठाता रहा है। इस बीच, विभाग ने दोनों पदों के लिए दैनिक भत्ते में कोई परिवर्तन नहीं किया है। संशोधित नीति के तहत विभाग ने सभी प्रिंसिपलों से कहा है कि वे नए शैक्षिक सत्र के लिए कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों को गत 11 मई से और कंप्यूटर लैब अटैंडेंट को आगामी 5 जून से अगले साल 30 अप्रैल तक के लिए नियुक्त करें। विभाग ने प्रिंसिपलों को यह अधिकार भी दिया है कि वे स्वयं उक्त पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए पीरियड व संबंधित कार्य के घंटे तय करें। कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरों को प्रति पीरियड 125 रुपये और एक दिन में अधिकतम 625 रुपये देय होंगे, भले ही उन्हें सामान्य कामकाज के दिनों में कार्य के लिए बुलाया जाए या छुट्टियों के दिनों में। इसी तरह कंप्यूटर लैब अटैंडेंट को प्रति कार्यदिन के लिए 375 रुपये देय होंगे। विश्वविद्यालयों की छुट्टियों और अन्य अवकाश के दिनों के दिए उक्त दोनों पदों पर कोई मेहनताना नहीं दिया

GURU JI BHI KYA KAREN AB


भारत के पडोसी देशो के नाम याद रखने का आसान तरीका


एक और प्रयोग


 नौवीं से बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करके शिक्षा विभाग ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाना चाहती है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के बदतर परीक्षा परिणामों से हर तरफ चिंता, निराशा व्याप्त है। स्थिति को सुखद बनाने के लिए इसके लिए बड़े पैमाने पर उपायों,सुधारों की जरूरत है। संभवत: विभाग ने सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने का निर्णय भी इसी उद्देश्य से लिया पर गंभीर चिंतन का विषय यह है कि क्या एक और प्रयोग से शिक्षा क्षेत्र का रूप बदला जाना संभव है? हरियाणा में शिक्षा क्षेत्र प्रयोगशाला का रूप ले चुका है। पहले आठवीं को शिक्षा बोर्ड से मुक्त करने, फिर शिक्षा का अधिकार कानून और नियम 134 ए लागू करने, उसके बाद सेमेस्टर सिस्टम अमल में लाते समय यह मंथन नहीं किया गया कि इन उपायों, प्रयोगों से शिक्षा क्षेत्र का कायाकल्प होगा या दुश्वारियां बढ़ेंगी? बिंदु दर बिंदु पड़ताल की जाए तो सरकार और शिक्षा विभाग हर प्रयोग की विफलता को स्वीकार करते हुए कटघरे में खड़े नजर आएंगे। मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री सार्वजनिक आयोजनों में कह रहे हैं कि शिक्षा का अधिकार कानून से शिक्षा आधार खोखला हो गया है, आठवीं तक परीक्षा न करवाने का प्रावधान बदला जाएगा। आठवीं कक्षा की परीक्षा को फिर शिक्षा बोर्ड के तहत करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, संभवत: अगले शिक्षा सत्र से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। नियम 134 ए पर सरकार की ढुलमुल नीति कोर्ट के अंदर और बाहर स्पष्ट हो चुकी, हजारों गरीब बच्चों का एक और शिक्षा सत्र बेकार जाने की आशंका बन गई है। अब रही बात सेमेस्टर सिस्टम की, सरकार को जांच करनी चाहिए कि इसे लागू करते वक्त जो उद्देश्य तय किए गए थे, उनके पूरे न होने के लिए कौन जिम्मेदार हैं? चूंकि सरकार सेमेस्टर सिस्टम पर यू टर्न लेना चाहती है, इसका सीधा अर्थ है कि वह इसकी विफलता को स्वीकार कर चुकी। क्या गारंटी है कि परीक्षा पद्धति को वार्षिक बनाने से परिणाम बेहतर होंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा? क्या यह माना जाए कि पिछली गलतियों से शिक्षा विभाग ने सबक लिया है और अब नई व्यवस्था में खामी नहीं आने दी जाएगी? सरकार को विशुद्ध रूप से तार्किक, व्यावहारिक उपायों पर गंभीर चिंतन-मनन करना होगा तभी परिणाम बेहतर बनाए जा सकते हैं, शिक्षा का अपेक्षित स्तर प्राप्त करना संभव है। प्रयोगों का सिलसिला तत्काल बंद होना चाहिए।

हरियाणा के जिले याद रखने का आसान तरीका


Tuesday, June 2, 2015

AAJ KA VICHAAR


POLICY GUIDELINES FOR ENGAGING COMPUTER INSTRUCTERS AND LA IN GOVT. COLLEGES


पदोन्नति के मामले में ठगा महसूस कर रहे 40 हजार जेबीटी अध्यापक

 जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा राज्य में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता रहा है क्योंकि शिक्षा विभाग जेबीटी अध्यापकों के साथ उनको मिलने वाले लाभों को देने में हमेशा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाता रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में सात हजार से ज्यादा मास्टर को प्रवक्ता पदोन्नत करने के बाद भी विभाग द्वारा जेबीटी अध्यापकों को मास्टर की पदोन्नति के लिए केस आमंत्रित नहीं किए गए। इससे विभाग द्वारा जेबीटी के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सरकार हमेशा अपने गले में पड़े फांस को निकालने के लिए जेबीटी अध्यापकों के हितों को बलिदान करती आई है। इससे राज्य में नियुक्त लगभग चालीस हजार जेबीटी अध्यापक अपने आपको ठगा सा महसूस करते हैं। राज्य में प्राथमिक शिक्षकों को केवल एक ही पदोन्नति मुख्य शिक्षक के रूप में प्रदान की जाती है। पिछले दस वर्षो में किसी भी जिले में एक भी प्राथमिक शिक्षक को मुख्य शिक्षक नहीं बनाया गया। इसके कारण नवनियुक्त अध्यापकों को भी स्कूल मुखिया की जिम्मेवारी निभानी पड़ रही है। दूसरे राज्यों में जहां प्राथमिक शिक्षक को मुख्य शिक्षक, केन्द्र

अपने ही ‘बोझ’ से दम तोड़ गया सेमेस्टर सिस्टम

 बस्ते का बोझ कम करने के लिए किया था शुरू भिवानी : बस्ते का बोझ कम करने के मकसद से शुरू किया गया सेमेस्टर सिस्टम अपने ही बोझ से दम तोड़ गया। बच्चों की नंबरों से झोली भरने वाले इस सिस्टम को खत्म करने की राज्य सरकार की घोषणा के बाद शिक्षक भी खुश हैं और शिक्षाविद् भी। यहां यह बात हैरान करने वाली है कि शिक्षक-शिक्षाविदें के विरोध के बावजूद इस सिस्टम को राज्य के नीति-नियंता नौ साल से खींचते रहे। वर्ष 2006 में हरियाणा ने देश में पहली बार अपने यहां सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया था। तब राज्य ने देश में खूब वाहवाही बटोरी, बल्कि और राज्यों को भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऐसा करने के लिए ‘प्रेरित’ करने की कोशिश की। शुरू के दो वर्षों में पहला सेमेस्टर पूरी तरह ऑब्जेक्टिव रखा गया। इसका ‘साइड इफेक्ट’ यह रहा है कि पहले सेमेस्टर में लगभग हर बच्चा मेधावी साबित हुआ और दूसरे सेमेस्टर में फिसड्डी। आलोचना झेलने के बाद ऑब्जेक्टिव फॉरमेट बंद कर दिया और दोनों सेमेस्टर कर दिए। शिक्षा बोर्ड के

कर्मचारियों के लम्बित मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए अब हरियाणा सरकार ने राज्य प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के गठन करने का निर्णय लिया है।


नपेंगे गेस्ट टीचर्स का जवाब न भेजने वाले स्कूल हेड

 चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के नोटिस का जवाब न भेजने पर बर्खास्त किए गए 28 गेस्ट टीचर्स के मामले में नया मोड़ आ गया है। इनमें ज्यादातर ने विभाग के नोटिस का जवाब दिया था, लेकिन स्कूल मुखिया ने उसे आगे शिक्षा निदेशालय को भेजा ही नहीं। इस लापरवाही की गाज अब स्कूल मुखिया पर गिर सकती है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक एमएल कौशिक ने डीईओ को नोटिस का जवाब न भेजने वाले मुख्याध्यापकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ शनिवार को हुई वार्ता में बनी सहमति के अनुसार गेस्ट टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल यहां सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचा था। बातचीत के दौरान गेस्ट ने चार प्रमुख मुद्दे उठाए। इनमें बर्खास्त टीचर्स द्वारा नोटिस का जवाब भेजने पर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जेल में बंद गेस्ट ने भी जेल अधीक्षक के जरिए जिला शिक्षा

NO SCHOOL WILL BE UPGRADED IN NEXT 6 MONTHS

 राजनीतिक कारणों से नहीं, जरूरत से बढ़ाया जाएगा स्कूलों का दर्जा कैथल : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के दिन ब दिन गिरते स्तर को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब स्वयं कमान संभाल ली है। जहां एक ओर उन्होंने शिक्षा विभाग को हर जिले में स्थित सरकारी स्कूलों की वृहद रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं वहीं विधायकों को भी दो टूक कह दिया है कि कम से कम छह महीने तक स्कूलों के अपग्रेडेशन से संबंधित सिफारिश न करें। यूं तो विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट हर वर्ष ही गिरता जा रहा है लेकिन इस साल हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं एवं 12वीं कक्षा का निहायत ही खराब रिजल्ट सरकार के गले की फांस बन गया है। न शिक्षा मंत्री से कोई जवाब देते बन रहा है न ही अधिकारियों से। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले के सरकारी स्कूलों की विस्तृत रिपोर्ट की जा रही है। इस रिपोर्ट में स्कूलों की संख्या एवं उनका दर्जा और हर स्कूल में अध्यापकों एवं की संख्या मांगी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही

Surinder Pal JI KE VICHAAR ABOUT GUEST TEACHER ANDOLAN

हिमाचल प्रदेश ने कच्चे कर्मचारिओं को पालिसी बनाकर रेगुलर कर दिया और पंजाब में पहले हो चूका है, इससे पहले हरियाणा में अनेकों बार कच्चे कर्मचरिओं को पालिसी बनाकर रेगुलर किया जा चूका है, क्या अब देश का सविधान बदल गया है या हिमाचल और पंजाब का संविधान अलग है ? बीजेपी ये राग अलाप रही है कि अतिथि अध्यापक क़ी समस्या पिछली सरकार की देन है I 1996 में जब बंसी लाल ने कांग्रेस छोड़ कर हरियाण विकास पार्टी बनाई और बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी और रामविलास शर्मा शिक्षा मंत्री था और उस समय 89 डेज के लिए अध्यापक भर्ती किये थे और और इन को कच्चे छोड़ दिया I उसके बाद चौटाला सरकार ने हरियाणा विकास पार्टी+बीजेपी द्वारा भर्ती किये अध्यापकों और अन्य कर्मचारिओं को रेगुलर करने कि पालिसी बनाकर रेगुलर किया I अब बीजेपी पूर्ण बहुमत में है इसको क्या दिक्कत है ? यदि बीजेपी+हरियाणा विकास पार्टी द्वारा खड़ी क़ी गई समस्या को चौटाला हल कर सकता है तो बीजेपी क्यों बहाने बना रही है 3 वर्ष की पालिसी हुड्डा सरकार ने बना दी थी बस इसको लागु करना बाकी है I

RISHAL MASTER JI KE VICHAAR ABOUR GUEST TEACHERS ANDOLAN

Rishal Master फिर मुर्ख बनेगे गेस्ट trs सरकार टाइम पास करके आन्दोलन को फेल कर रही है। जो आन्दोलन जन आन्दोलन का रूप ले चूका था अब वो फेल होता दिख रहा है। सरकार के दाव में गेस्ट trs फिर घिरते नजर आ रहे हैं। कंप्यूटर trs से 17 बार झूठा वादा किया है इस सरकार ने तथा 9 बार लाठी चार्ज किया है ।इस सरकार पर कैसे विश्वास करें? गेस्ट यूनियन को आन्दोलन स्थगित नही करना चाहिए था। हाँ यदि बात चीत करनी थी तो जब तक आन्दोलन को कम करते हुए क्रमिक अनशन जैसा आन्दोलन चलाते रहना चाहिए था।या जन जाग्रति व् जन समर्थन जुटाने के लिए ब्लाक स्तर पर जत्थे बनाकर गाँव-गाँव जन चौपाल लगाई जा सकती थी। परन्तु हर बार हमारी यूनियन सरकार के जाल में फंस जाती है। अगर यूनियन ने समय रहते उचित फैसले नही लिए तो गेस्ट trs का यूनियन से विश्वास भी उठ जायेगा और मलिक की तरह ऊँगली भी उठनी शुरू हो जाएँगी। जय संघर्ष जय एकता।

Promotion - हरियाणा शिक्षा विभाग सालों बाद शिक्षकों को देगा पदोन्नति

सूबे के हर जिले से मांगी गई है प्रोमोशन पाने को अध्यापकों का सूची 7935 मास्टर्स के लेक्चरर बनने की उम्मीद पदोन्नति पाने वाले मास्टरों के लिए शिक्षा विभाग ने योग्यता भी तय की अंबाला सिटी : हरियाणा शिक्षा विभाग करीब आठ साल बाद सरकारी स्कूलों के मास्टरों के लिए प्रमोशन का पिटारा खोलने वाला है। इसके लिए विभाग ने सूबे के हर जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके इलाके में पदोन्नति पाने वाले योग्य मास्टर्स और क्लासिक एंड वर्नाकुलर (सीएंडवी) कैडर अध्यापकों की सूची मंगवाई है। इसी के आधार पर प्रमोशन पाने वाले मास्टर कैडर शिक्षकों की फिलहाल प्रोविजनल फेहरिस्त तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही

GUEST TEACHERS NAHI HO SAKTE REGULAR

गेस्ट टीचर्स को रेगुलर करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्थिति से पर्दा हटाते हुए कहा,˜हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ने उन्हें हटाने का फैसला दे रखा है। मैंने गेस्ट टीचर्स को साफ कह दिया है कि उन्हें रेगुलर नहीं किया जा सकता। मैं उन्हें झूठा आश्वासन नहीं दे सकता था। अलबत्ता, मैंने यह जरूर कहा है कि उनकी नौकरी की चिंता की जाएगी। नौकरी चाहे किसी अन्य पद की क्यों न हो। यह जरूरी नहीं है कि नौकरी टीचर्स की ही हो। वे बार-बार कह रहे थे कि दूसरे राज्यों ने नीति बनाई है। इसलिए निदेशक एमएल कौशिक से कहा है कि वे दूसरे राज्यों की नीति देख लें। मैंने उन्हें यह भी बता दिया है कि टीचर्स के चक्कर में पूर्व मुख्यमंत्री 10 साल जेल की सजा काट रहे हैं।

Monday, June 1, 2015

बडी व अच्छी खबर-सभी कक्षाओं के सेमेस्टर सिस्टम होगा समाप्त



9वीं और 11 वीं कक्षा का इसी साल से
10 और 12 वीं का अगली साल से
एक से 8 वीं तक कक्षाओं के होंगे
मासिक टेस्ट

SPECIAL COACHING IN JUNE FOR P-AR AND RE-APPEAR STUDENTS

बोर्ड परीक्षाओं के खराब परिणाम के कारण सरकार ने उठाया कदम चंडीगढ़। हरियाणा के राजकीय स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार बेहतर न होने के कारण सरकार ने गर्मी की छुट्टी के दिनों में विशेष कोचिंग के आयोजन का निर्णय लिया है। इसके तहत जो बच्चों पीएआर व रि-अपीयर की श्रेणी में हैं, उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से विशेष कोचिंग के तहत पढ़ाया जाएगा। विभाग के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,64,090 छात्र शामिल हुए। इनमें से 49,746 पास हुए। वहीं 5074 का पीएआर आया। जबकि 62873 का परिणाम रि-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 30.32 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,25,468 छात्र शामिल हुए। इनमें से 74,701 पास हुए। 30782 का पीएआर आया। जबकि 28247 का परिणाम रि-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 51.57 प्रतिशत ही रहा। 10वीं तथा 12वीं के परिणाम अच्छे न होने की वजह से सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा के राजकीय स्कूलों के पीएआर तथा रि-

AB ISCON BANAYEGA MDM


HARYANA ITI ME JALD LE ADMISSION

 आईटीआई में 73 ट्रेडों में 74145 सीटें उपलब्ध हरियाणा में सूचना प्रौद्योगिकी पहल के तहत सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया बदलेगी। राज्य में पारदर्शी व योग्यता के आधार पर आधार लिंक्ड प्रणाली का प्रयोग कर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में 144 सरकारी आईटीआई और 108 निजी आईटीआई हैं। इनमें 73 ट्रेडों में 74145 सीटें उपलब्ध हैं। बाजार की मांग को देखते हुए आने वाले सत्र में विभाग ने 16 नए ट्रेड शुरू किए हैं, जिनमें 2004 सीटे होंगी। उन्होंने बताया कि इन नए ट्रेड में डाटा बेस प्रणाली सहायक, मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट, मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, एग्रो प्रसंस्करण, टेकभनीशियन पावर इलेक्ट्रानिक प्रणाली, प्रयोगशाला सहायक (केमिकल प्लांट), लिफ्ट एवं एसक्लेटर मकैनिक, मकैनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, मकैनिक

अब पे-स्केल के आधार पर मिलेगा इलाज

 रोहित गेरा, भिवानी 1हरियाणा के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को अब उनके पे-स्केल के आधार पर ही निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सकेगी। सरकार ने इसके लिए कुछ मानक तय किए हैं। 1इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने तमाम विभागों एवं अस्पतालों में एक पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार सरकार ने हरियाणा एवं बाहर के सभी अस्पतालों को उनकी सुविधाओं एवं मान्यता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा है। इन्हीं श्रेणियों के अस्पतालों में इलाज कराने वाले कर्मचारियों को उनके बेसिक पे एवं ग्रेड पे के आधार वार्डो की सुविधा मिल पाएगी। सरकार ने आइसीयू व वेंटिलेटर के लिए कर्मचारियों के श्रेणी के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए दरें निर्धारित की है। अस्पतालों की श्रेणियों के अनुसार ही कर्मचारियों को सर्जरी पैकेज की सुविधा मिलेगी। उक्त पालिसी के अनुसार ही कर्मचारियों को 1 जून से इलाज का खर्च मिलेगा। सरकार के इस फैसले कम बेसिक पे एवं ग्रेड पे पाने वाले कर्मचारियों में रोष है

तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं कुछ पंक्तियाँ

तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं कुछ पंक्तियाँ
------------------------------------------------------------

चलो, फेंक दिया
सो फेंक दिया....
अब कसूर भी बता दो मेरा

तुम्हारा इजहार था
मेरा इन्कार था
बस इतनी सी बात पर
फूंक दिया तुमने
चेहरा मेरा....

गलती शायद मेरी थी
प्यार तुम्हारा देख न सकी
इतना पाक प्यार था
कि उसको मैं समझ ना सकी....

सीएम मनोहर लाल की दो टूक, मैंने जेल नहीं जाना

गेस्ट टीचर्स ने कहा, जेबीटी भर्ती में पूर्व सीएम को जेल हुई है, वह केस अलग है। अदालतों ने कहा है कि असली सूची अलमारी से बाहर निकालकर फर्जी सूची रख दी थी। अफसर ने सुप्रीम कोर्ट में केस किया था। हमारा केस अलग है। रेगुलर को विधेयक लाकर पारित किया जाए। भाजपा प्रवक्ता के नाते जवाहर यादव चैनलों पर बहस में कहते थे कि कांग्रेस विस में विधेयक लाकर रेगुलर कर सकती थी। हमें 5 साल की उम्र में छूट देने व अनुभव के अतिरिक्त नंबर देने का सवाल है, वह सरकार नहीं दे सकती। कांग्रेस ने गेस्ट टीचर्स को 24 अतिरिक्त नंबर दिए थे। बाद में समानता के तहत प्राइवेट स्कूल टीचर्स को नंबर मिले थे और हम रह गए थे। गेस्ट टीचर्स को नहीं कर सकते रेगुलर डॉ. सुरेंद्र धीमान. चंडीगढ़ प्रतिनिधिमंडल ने कहा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने गेस्ट टीचर्स को रेगुलर किया है। उसी आधार पर हरियाणा सरकार भी नीति बनाए। इस पर बैठक में मौजूद सेकंडरी एजूकेशन के निदेशक एमएल कौशिक ने बीच में पड़ते हुए कहा कि मंगलवार

AB COMPUTERS TEACHERS KA ANSAN KATAM KARANE KI BAARI