Sr.No | Name | Sex | Party Affiliation |
---|---|---|---|
1 | RAM KUMAR | Male | Communist Party of India (Marxist) |
2 | SURENDER KUMAR | Male | Independent |
3 | ASHOK TANWAR | Male | Indian National Congress |
4 | MANGE RAM | Male | Bahujan Samaj Party |
5 | JAIPAL | Male | Independent |
6 | SUSHIL KUMAR | Male | Haryana Janhit Congress (BL) |
7 | RAJBIR SINGH | Male | Independent |
8 | POONAM CHAND | Male | Aam Aadmi Party |
9 | MEWA SINGH | Male | Independent |
10 | SANJEEV KUMAR | Male | VANCHITSAMAJ INSAAF PARTY |
11 | BALWANT SINGH | Male | Bharatiya Sant Mat Party |
12 | MANJEET SINGH | Male | Independent |
13 | RAJ KUMAR NAGAR | Male | Samajwadi Party |
14 | CHARANJEET SINGH | Male | Indian National Lok Dal |
15 | HANS RAJ | Male | Jan Morcha |
16 | RANBIR KHOBRA | Male | Independent |
17 | JAGDISH | Male | Independent |
18 | FAKIR CHAND | Male | Independent |
Tuesday, April 29, 2014
SLP 35793/2012 KI NEXT DATE IN SUPREME COURT IS 08/07/2014
STATUS | PENDING |
|
| ||||||||||||
Subject Category |
LETTER PETITION & PIL MATTER - SLPs FILED AGAINST JUDGMENTS/ORDERS PASSED BY THE HIGH COURTS IN WRIT PETITIONS FILED AS PIL |
Listing Details |
Next Date of Listing | 08/07/2014 |
KACCHE EMPLOYEE PAKKE HONGE YA NAHI
चंडीगढ़। हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में सुप्रीम कोर्ट का उमा देवी मामले से जुड़ा फैसला आड़े आ सकता है। हरियाणा कर्मचारी तालमेल समिति और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गत 26 फरवरी को हुई बैठक में तीन साल तक की सेवा वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला हुआ था। लेकिन अब उस बैठक की कार्रवाई जारी हुई तो सुप्रीम कोर्ट के उमा देवी एंड केसरी फैसले का ध्यान रखकर पालिसी बनाने की बात कही गई है।
तालमेल समिति के सदस्यों ने बैठक के बाद घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री ने उनकी यह सबसे बड़ी मांग मान ली थी कि जिन कच्चे कर्मचारियों को 28 फरवरी, 2014 को तीन साल हो गए हैं उन्हें नई नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा। अब मुख्य सचिव कार्यालय ने सब विभागों को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक की कार्रवाई भेजी है।
रेगुलर करने के बारे में यह लिखा है ः
हरियाणा के कई संगठनों में कांट्रैक्ट, डेली वेजेस और वर्क चार्ज आदि पर रखे कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग पर विचार विमर्श हुआ। यह देखा गया कि अब इस विषय को सुप्रीम कोर्ट ने उमा देवी और केसरी मामले में तय किए नियम के अनुसार डील किया जाए। तालमेल समिति के सदस्यों ने कहा कि पंजाब सरकार ने 2011 में रेगुलराइजेशन पालिसी बनाई
Monday, April 28, 2014
HARYANA DIPLOMA IN ENGG. 2014 ONLINE APPLY LINK
| ||
Haryana State Technical Education Society is inviting OnLine Application from eligible candidates to appear in [DET] and Computer based online Tests of [DET-L], [B.E./B.Tech.(Lateral Entry)] and [MCA] | ||
Check Your Registration Details/ Fee Deposition Updation Status | ||
Click Here for Sample Test | ||
PROMOTION SE PAHLE NA HO RATIONALISATION
भास्कर न्यूज त्न रोहतक
प्रमोशन से पहले शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे रेशनलाइजेशन का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए रविवार को शिक्षक हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के बैनर तले शहर के डबल पार्क में एकत्रित हुए। जिला प्रशासन ने शिक्षकों का ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा तो गुरुजी नाराज हो गए। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देने से इंकार कर दिया तो तहसीलदार प्रताप सिंह ने भी शिक्षकों को कहा कि आपका ज्ञापन लेने के लिए कोई नहीं आएगा। शिक्षकों ने तहसीलदार से दो टूका कहा कि हम आपको ज्ञापन नहीं देंगे, चाहे रात तक इंतजार करना पड़े । इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव जेके मल्होत्रा पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन लेकर शिक्षकों को समझाया और १६ मई के बाद मामला हल करने के लिए कहा।
प्रमोशन से पहले शिक्षकों के होने जा रहे रेशनलाइजेशन सहित अन्य कई
HTET HO SAKTA HAI SEPTEMBER ME
भास्कर न्यूज - भिवानी
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल सितंबर में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हो सकती है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरा प्रपोजल तैयार कर लिया है।
बोर्ड प्रशासन इस परीक्षा के लिए लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद इस प्रपोजल को स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसी साल फरवरी में एचटेट परीक्षा ली थी। मगर, उस समय गहरी धुंध के कारण कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए थे। वहीं मार्च और अप्रैल में शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के कारण एचटेट परीक्षा नहीं करा सकता।
इसी प्रकार अक्टूबर में भी इन कक्षाओं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं होती हैं। दूसरी ओर दिसंबर और जनवरी में भी धुंध और सर्दी के कारण एचटेट परीक्षा का सफल संचालन नहीं कराया जा सकता। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड प्रशासन ने आगामी एचटेट परीक्षा इसी साल सितंबर के बीच में ही कराने का
10TH,12TH RESULT TILL MAY END
HBSE - मई के आखिर में आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा की 10वीं और
12वीं की परीक्षाएं सात मार्च से शुरू हुई थी। इनमें 10वीं में
4,08,150 तो 12वीं में 3,11,634 विद्यार्थियों ने ये परीक्षाएं
दी थी। कुछ दिन पहले ही विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं
का मूल्यांकन का काम हो चुका है। अब इन उत्तर पुस्तिकाओं के
नंबरों का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है।
जब यह रिकार्ड तैयार हो जाएगा तो बोर्ड प्रशासन इस
रिकार्ड को कंप्यूटर में फीड कर इनकी एक बार और चेकिंग करेगा।
यह काम पूरा होने के बाद बोर्ड इन परीक्षाओं का परिणाम
घोषित कर देगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. जे गणेशन
ने बताया कि इस समय 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परिणाम
तैयार किया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मई के
आखिरी सप्ताह तक इन कक्षाओं का परिणाम घोषित कर
दिया जाएगा।
MDU ROHTAK: DOWNLOAD Admit Card
MDU ROHTAK:
DOWNLOAD Admit Card
UG ALL (SEMESTER SCHEME) 6TH SEMESTER ADMIT CARDS
DOWNLOAD Admit Card
UG ALL (SEMESTER SCHEME) 6TH SEMESTER ADMIT CARDS
Practical Admit Card For UG Semester 2nd & 4th Sem.
ADMIT CARD FOR UG ANNUAL (RE-APPEAR / IMPROVEMENT / ADDITIONAL) FOR APRIL 2014 EXAMINATION (NOT FOR MERCY CHANCE)
Download Admit Card for DDE Fresh Admission for the session 2013-14
Download Practical Examination Admit Card for UG Annual (Re-Appear/Additional) from 5th April 2014 after 9:00 P.M.
http://mdurohtak.ac.in/info/admitcard.html
http://mdurohtak.ac.in/info/admitcard.html
2000 JBT CASE KI NEXT DATE 19 MAY 2014
H/Court
2000 Batch .....JBT Case
सरकार ने दो विकल्प रखेे थे.
..........
सरकार ने दो options कोर्ट के सामने रखे थे । पहला- केवल
Academic No. के आधार पर मैरिट बना दी जाए । दूसरा -
सभी का Written test ले लिया जाए । दोनों पर ही सहमती नहीं हो
पाई l
सरकार को फिर से बढिया प्रपोजल बनाकर लाने को कहा ।
अगली तारीख : 19 मईl
2000 Batch .....JBT Case
सरकार ने दो विकल्प रखेे थे.
..........
सरकार ने दो options कोर्ट के सामने रखे थे । पहला- केवल
Academic No. के आधार पर मैरिट बना दी जाए । दूसरा -
सभी का Written test ले लिया जाए । दोनों पर ही सहमती नहीं हो
पाई l
सरकार को फिर से बढिया प्रपोजल बनाकर लाने को कहा ।
अगली तारीख : 19 मईl
HPSC ADVERTISEMENT NO.2 FOR VARIOUS POST LAST DATE 27.05.14
Advertisement No. : 2 Date of Publication:- 28.04.2014
1. Closing date for the submission of applications online: 27.05.2014.
2. Closing date for deposit of cost of application form in all branches of State bank of Patiala: 03.06.2014 up to 04:00 P.M.
3. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office: 10.06.2014 up to 05:00 P.M.
4. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office (for Sr. No. 1, 2, 4, 5, 6 & 7) from the applicants from Forward Remote Areas i.e. States/Union Territories of North–East Region, Lakshadweep, Andaman and Nicobar Islands, Sikkim, Ladakh Region of Jammu & Kashmir and Pangi Sub-Division of Himachal Pradesh:- 17.06.2014.
5. Candidates are not required to send hard copy of their online application form or any other documents to the Commission for Sr. No. 3 and Sr. No. 8. If any candidate will send hard copy of his/her online application form, the same will not be entertained by the Commission. However, they can retain the hard copies of their online application form for their record and bring the hard/printed copies of the online
1. Closing date for the submission of applications online: 27.05.2014.
2. Closing date for deposit of cost of application form in all branches of State bank of Patiala: 03.06.2014 up to 04:00 P.M.
3. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office: 10.06.2014 up to 05:00 P.M.
4. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office (for Sr. No. 1, 2, 4, 5, 6 & 7) from the applicants from Forward Remote Areas i.e. States/Union Territories of North–East Region, Lakshadweep, Andaman and Nicobar Islands, Sikkim, Ladakh Region of Jammu & Kashmir and Pangi Sub-Division of Himachal Pradesh:- 17.06.2014.
5. Candidates are not required to send hard copy of their online application form or any other documents to the Commission for Sr. No. 3 and Sr. No. 8. If any candidate will send hard copy of his/her online application form, the same will not be entertained by the Commission. However, they can retain the hard copies of their online application form for their record and bring the hard/printed copies of the online
HPSC ADVERTISEMENT NO.1 FOR VARIOUS POST LAST DATE 27.05.14
Advertisement No.: 1 Date of Publication:- 28.04.2014
1. Closing date for the submission of applications online: 27.05.2014
2. Closing date for deposit of cost of application form in all branches of State bank of Patiala: 03.06.2014 upto 04:00 P.M.
3. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office: 10.06.2014 upto 05:00 P.M.
4. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office from the applicants from Forward Remote Areas i.e. States/Union Territories of North–East Region, Lakshadweep, Andaman and Nicobar Islands, Sikkim, Ladakh Region of Jammu & Kashmir
1. Closing date for the submission of applications online: 27.05.2014
2. Closing date for deposit of cost of application form in all branches of State bank of Patiala: 03.06.2014 upto 04:00 P.M.
3. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office: 10.06.2014 upto 05:00 P.M.
4. Closing date for receiving printed application form alongwith documents in support of the claim in Commission’s office from the applicants from Forward Remote Areas i.e. States/Union Territories of North–East Region, Lakshadweep, Andaman and Nicobar Islands, Sikkim, Ladakh Region of Jammu & Kashmir
DSE HARYANA ORDERS DATED 28.04.14
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | Primary Orders |
---|---|---|---|
28-04-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
25-04-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
24-04-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
Friday, April 25, 2014
Cut of marks last selected candidates as category-wise rest of Mewat Cadre by HSTSB
Advt. No. 01/2012
Cut of marks last selected candidates as category-wise rest of Mewat Cadre
TO KNOW MORE CLICK BELOW
http://hstsb.gov.in/files/cuttoff.pdf
Cut of marks last selected candidates as category-wise rest of Mewat Cadre
TO KNOW MORE CLICK BELOW
http://hstsb.gov.in/files/cuttoff.pdf
Thursday, April 24, 2014
JALD HOGI PRIVATE COMPANY KE SATH SATH ADHIKARIYO PAR KARVAHI
चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन से सिक्योरिटी राशि काटने के मामले में प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने निजी कंपनियों के साथ-साथ जवाबदेह अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मामले की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट भुक्कल के पास पहुंच चुकी हैं। रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। जांच समिति की दोषी अधिकारियों पर अगर कड़ी टिप्पणियां हुईं तो सख्त से सख्त कार्रवाई तय है। 1शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन से सिक्योरिटी राशि काटने के मामले में निजी कंपनियों समेत विभाग के दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच समिति की रिपोर्ट का वह गहनता से अध्ययन कर रही हैं, जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। इसमें जितना दोषी निजी कंपनियां हैं, उतना ही निगरानी करने वाले
NAHI HOGA ENTERANCE TEST EK DIN ME HI BADLA NIYAM
चंडीगढ़ : मनमाने निर्णय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बार फिर किरकिरी हुई है। नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में तीसरी से 10वीं व 12वीं में दाखिला के लिए एंट्रेंस टेस्ट लेने के विभाग के फैसले को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने पलट दिया है। मंत्री की अनुमति के बिना ही विभाग के अधिकारियों ने गरीब बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाने के लिए टेस्ट रख दिया था, जबकि निजी स्कूलों में खाली सीटों के मुकाबले कम आवेदन आने पर इसकी जरूरत ही नहीं थी।1दो जमा पांच मुद्दे जनआंदोलन इसी तर्क को आधार बनाते हुए एंट्रेंस टेस्ट का विरोध कर रहा था। जनआंदोलन के सदस्यों ने मंगलवार को ही सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक के समक्ष आपत्ति जताई थी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने विभाग के मनमाने रवैये का कड़ा संज्ञान लेते हुए एंट्रेंस संबंधी फाइल को तलब किया था। बुधवार को उन्होंने विभाग के निर्णय को गलत पाया और 11 मई को तय टेस्ट रद कर दिया।1शिक्षा विभाग को अब इन बच्चों का ड्रा भी जल्द निकालना होगा, चूंकि निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 23 दिन बीत चुके हैं। लिहाजा, इसे देखते हुए दाखिला में देरी से
Wednesday, April 23, 2014
CBSE STUDENTS ONLINE DEKH SAKENGE ANSWER BOOK
चंडीगढ़ त्न सीबीएसई ने 12वीं के स्टूड़ेंट्स के लिए ऐसा सिस्टम शुरू किया है कि वह रिजल्ट आने के बाद अपनी आंसरशीट्स ऑनलाइन देख सकेंगे। पहले यह सुविधा नहीं थी। स्टूडेंट्स कयास के आधार पर ही रीचेकिंग कराते थे। अब साफ पता चल जाएगा कि किस सवाल पर कितने नंबर मिले।
इसके साथ ही री-इवैल्यूएशन का नया सिस्टम शुरू किया गया है। इसके तहत अगर स्टूडेंट को लगता है कि उसे किसी सवाल के जवाब पर कम नंबर दिए गए हैं, तो वह उस सवाल को रीइवैल्यूएट करा सकता है। यानी सवाल के जवाब को दोबारा जांचा जाएगा और नंबर दिए जाएंगे। दरअसल सीबीएसई ने 12वीं क्लास के लिए नई री-इवैल्यूएशन गाइडलाइंस जारी की हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंट्स एक सब्जेक्ट के 10 सवालों को री-इवैल्यूएट करने के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। हर सवाल के लिए फीस भरनी होगी, जो अभी तय होनी है।
री-इवैल्यूएशन गाइडलाइंस, छात्र 10 सवालों को दोबारा करा सकते हैं चेक
2040 PGT KO JOINING DENE KI SHIKSHA VIBAG NE MANGI CHUNAV AAYOG SE ANUMATI
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के 2040 नए चुने गए पीजीटी टीचरों की नियुक्ति और ज्वाइनिंग का मामला चुनाव आयोग के पास फंस गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत वाल्गद को आग्रह पत्र भेजकर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग दोहराई है। इससे पहले विभाग ने 20 मार्च को अनुमति मांगी थी।
विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने 20 मार्च, 2013 को मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र भेजकर 15 विषयों के 2040 पीजीटी टीचरों को नियुक्ति पत्र देने और पोस्टिंग करने की अनुमति देने को आग्रह किया था। इनमें से गणित के 264, फिजिक्स के 130, कैमिस्ट्री के 124, कॉमर्स के 23, जियोग्राफी के 104, होमसाइंस के 8, इतिहास के 38, राजनीतिक विज्ञान के 16, मनोविज्ञान के 18, समाज शास्त्र के 47, पंजाबी के 89, उर्दू के 5, इंग्लिश के 337, हिंदी के 757, इकनॉमिक्स के 72 और आठ अन्य शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने मुख्य चुनाव अधिकारी को इस पत्र में यह भी जानकारी दी थी कि पंजाब एवं
CLASS 4RT EMPLOYEE KO WHEAT LOAN MILEGA
सरकार ने अपने चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान खुद और परिवार की खातिर गेहूं खरीदने के लिए 12 हजार रुपए का लोन देने का फैसला किया है। इस लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोन की वसूली संबंधित विभाग की ओर से तय की जाने वाली मासिक किश्तों में की जाएगी। यह कर्ज वर्क चार्ज, दैनिक वेतनभोगी या निगम/स्थानीय निकायों में प्रतिनियुक्ति पर लगे कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। यदि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो कर्ज उनमें से केवल एक को दिया जाएगा।
134A KE TAHAT AB HOGA ENTERANCE TEST
चंडीगढ़ : हरियाणा स्टेट एजुकेशन एक्ट के नियम 134-ए के तहत
निजी स्कूलों में 10 फीसदी सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर
(ईडब्ल्यूएस) और बीपीएल परिवारों के बच्चों को फ्री एडमिशन देने
के मामले में अफसरों ने बड़ा खेल खेल दिया और विभागीय
मंत्री गीता भुक्कल को खबर तक नहीं लगने दी। अफसरों ने इस नियम
के तहत बच्चों को दाखिला दिलाने से पहले उनका एंट्रेस टेस्ट लेने
का फैसला किया है। उन्होंने इस मामले में शिक्षा के अधिकार
कानून (आरटीई) की भी परवाह नहीं की जिसमें स्पष्ट लिखा है
कि आठवीं कक्षा से नीचे के बच्चों का स्कूलों में दाखिले से पहले
एंट्रेस टेस्ट नहीं लिया जा सकता।
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक चंद्रशेखर ने
बताया कि तीसरी से 12वीं कक्षा (11वीं को छोड़कर) तक
नियम 134-ए के तहत दाखिला देने से पहले बच्चों की प्रवेश
परीक्षा ली जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा 11 मई को गुडग़ांव स्थित
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में
होगी। इसमें मेरिट के आधार पर बच्चों को
MIDDLE HEAD KO DD POWER DENE KA AADESH JAARI
चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने
शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव
सुरीना राजन से मुलाकात कर
शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग
की। बातचीत के दौरान शिक्षा सचिव ने
जानकारी दी कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में
कार्यरत मिडिल हैड्स को डीडी पावर देने के
आदेश जारी कर दिए गए हैं। उच्च व वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मिडिल
हैड अपने अधिकार क्षेत्र के सभी ग्रांट व फंड
स्वयं खर्च कर सकेंगे। संघ के महासचिव सीएन
भारती व प्रेस सचिव महीपाल चमरोड़ी ने
बताया कि शिक्षक नेताओं ने मिडिल हैड
को डीडी पावर देने, रेशनेलाइजेशन
नीति को व्यवहारिक बनाने, स्थानांतरण
नीति लागू करने, सभी प्रकार
की पदोन्नतियां व नए सेवा नियमों में
संशोधन करने, एक्सग्रेसिया सहित
सभी स्कीमों का बजट जारी करने,
एसीपी मामले जारी करने, नवनियुक्त
पीजीटी की निुयक्ति, एलएलओ
डय़ूटी का टीए/डीए चतुर्थ श्रेणी के
पदों को की मांग की।
AB MARZI SE NAHI HATA SAKENGE MDM COOK
स्कूलों में मिड-डे मील कुक और हेल्पर को सरपंचों ने फुटबाल की तरह
समझा हुआ था। सरपंची का रौब झाड़ते हुए वह किसी भी कुक
या हेल्पर को अधिकारियों से शिकायत कर हटा देते थे, लेकिन अब
उनकी चलने वाली नहीं। प्रदेशभर में अगर किसी कुक को हटाना है
तो पहले मौलिक शिक्षा निदेशालय से
उसकी अनुमति लेनी होगी। अगर किसी अधिकारी ने
अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए कुक को हटाया तो उस
अधिकारी के खिलाफ निदेशालय कार्रवाई करेगा। इस संबंध में
सभी डीईओ को निदेशालय की तरफ से पत्र भेजे गए हैं।
मिड-डे मील कुक या हेल्पर हर समय सरपंच या स्कूल मुखिया के
रहमोकरम पर काम करते रहे हैं। जो कुक हटाए जाते हैं, वे कोर्ट
की शरण में पहुंचने शुरू हो गए। यही वजह है कि कोर्ट में कुक व हेल्पर
को हटाने के केस काफी हो गए जिस कारण मौलिक
शिक्षा विभाग के काम प्रभावित होने लगा। अब निदेशालय ने
कहा कि अगर किसी कुक या हेल्पर को हटाना है
तो उसकी शिकायत पहले निदेशालय को भेजनी होगी। निदेशालय
ही
DSE HARYANA NOTICE ABOUT VERIFICATION OF EXPERIENCE CERTIFICATES OF PGT'S
- Notice regarding Verification of documents of Newly Selected PGT Candidates of subject Hindi, English & Economics whose selection is held-up due to over age
- Re-Verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT Candidates (other than Mewat) of subject Psychology, History, Sociology, Home Sci., Commerce, Geography, Physics, Chemistry & Maths on 25.04.2014
- Re-Verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT Candidates (other than Mewat) of subject Psychology, History, Sociology, Pol. Sci., Home Sci., Commerce, Punjabi, Geography, Physics, Chemistry & Maths on 28.04.2014
- Re-Verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT Candidates (other than Mewat) of subject Psychology, History, Sociology, Pol. Sci., Home Sci., Commerce, Punjabi, Geography, Physics, Chemistry & Maths on 29.04.2014
SUPREME COURT RESTORED POWERS OF AICTE IN INTRIM ORDERS
Supreme Court has restored the powers of All
India Council for Technical Education (AICTE),
New Delhi.
The Educationists felt relieved with the decision.
The Supreme Court in its interim order dated
April 17, 2014 restored the regulatory control of
Technical Education to AICTE. Last year as per
the Supreme Court decision dated 25th April,
University Grants Commission (UGC) took over
the rights of AICTE to grant approval for
Institutions and courses in Technical sector,
including engineering.
Tuesday, April 22, 2014
नासा ने माना, अंतरिक्ष में केवल संस्कृत की ही चलती है !
नई दिल्ली : आजकल हर तरफ अंग्रेजी का बोलबाला है। विज्ञान से लेकर कार्यालयी भाषा के रूप में अपनी जगह बना चुकी अंग्रेजी अब वक्त की जरूरत बन चुकी है। लेकिन अगर हम कहें कि इस जरूरत की भी अपनी कुछ कमजोरियां हैं। जिनका निदान केवल संस्कृत के पास है, तो निश्चित तौर पर आप पूछेंगे कैसे? वह ऐसे कि देवताओं की भाषा संस्कृत अंतरिक्ष में कोई भी मैसेज भेजने के लिए सबसे उपयोगी भाषा के रूप में सामने आई है।
नासा के वैज्ञानिकों की मानें तो जब वह स्पेस ट्रैवलर्स को मैसेज भेजते थे तो उनके वाक्य उलटे हो जाते थे। इस वजह से मेसेज का अर्थ ही बदल जाता था। उन्होंने दुनिया के कई भाषा में प्रयोग किया लेकिन हर बार
Notice regarding inviting objections in seniority of Superintendents & Assistant (Field cadre)
Monday, April 21, 2014
ROADWAYS EMPLOYEE KO REGULAR KARNE KA KAAM JAARI
रोडवेज कर्मियों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू
करीब आठ हजार कर्मचारियों को होगा फायदा
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज के करीब 8200 कर्मचारियों को उनकी नियुक्ति की तारीख से नियमित करने और उसी दिन से वेतनमान देने का फैसला लागू करने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है। रोडवेज कर्मचारी तालमेल समिति सदस्य हरिनारायण शर्मा, दलबीर किरमारा, रमेश सैनी, आजाद गिल और बलवान सिंह ने परिवहन मंत्री आफताब अहमद से मुलाकात की थी। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि जो फैसला तालमेल समिति के साथ हुआ था, उसे लागू किया जाए। अब तो चुनाव भी हो चुके हैं।
परिवहन मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव आरआर जोवल से बैठक करने के बाद तालमेल समिति को बताया कि मतगणना के दिन 16 मई तक फैसला लागू करने का प्रयास किया जाएगा। प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। फैसले के मुताबिक कर्मचारियों से शपथ पत्र लेने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस शपथ पत्र के बाद ही सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा सरकार अपील
SHIKHA VIBHAG KI KAMI KE KARAN PGT SADAK PAR
चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लचर
कार्यप्रणाली का खमियाजा हिंदी विषय के
चयनित पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) पुरुष
उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग की चूक
के कारण डेढ़ महीने से 593 पीजीटी इधर-उधर
भटक रहे हैं।
नियुक्ति की सारी प्रक्रिया सेकेंडरी शिक्षा विभाग
के पीजीटी काउंसलिंग हेड द्वारा 85
उम्मीदवारों को डबल स्टेशन आवंटित करने के
कारण उलझी है।
बीते महीने जब यह चूक हुई तो उप निदेशक
सेकेंडरी जयवीर ढांडा ने 5 मार्च को ही शाम तक
वेबसाइट पर नियुक्ति पत्र डालने का आश्वासन
दिया था, लेकिन बाद में मामला चुनाव आचार
संहिता के फेर में फंसा दिया गया।
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक
एमके आहुजा की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग व
निर्वाचन विभाग को भेजे गए पत्र से
पीजीटी की नियुक्ति लंबा खिंचती नजर आ रही है।
शिक्षा विभाग ने 593 पीजीटी के साथ कुछ ऐसे
मामलों की नियुक्ति की अनुमति भी चुनाव आयोग
से मांग ली है जो कोर्ट में विचाराधीन हैं, इसलिए
जब तक पीजीटी
RESULT OF THE UGC NET AND ELIGIBILITY FOR ASSISTANT PROFESSOR CONDUCTED ON 29th DECEMBER 2013
UNIVERSITY GRANTS COMMISSION
NATIONAL EDUCATIONAL TESTING (NET) BUREAU
SOUTH CAMPUS, UNIVERSITY OF DELHI, BENITO JUAREZ MARG, NEW DELHI-110021
NOTIFICATION
RESULT OF THE UGC NATIONAL ELIGIBILITY TEST FOR JUNIOR RESEARCH
FELLOWSHIP JRF) AND ELIGIBILITY FOR ASSISTANT PROFESSOR
CONDUCTED ON 29th DECEMBER 2013. THE CANDIDATES WHOSE ROLL
NUMBERS ARE GIVEN BELOW HAVE PROVISIONALLY QUALIFIED THE UGCNET,
SUBJECT TO FULFILMENT OF ELIGIBILITY CONDITIONS LAID DOWN FOR
THE PURPOSE.
1. JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIP (JRF):-
The candidates whose Roll Numbers are listed below have provisionally qualified for
award of JRF. They are also eligible for Assistant Professor. (Total:3749)
01050001 01050010 01060200 01080057 01090273 01090552 01090563 01100021
01100037 01170111 01200014 01200027 01200088 01200120 01250065 01280052
01290018 01290037 01580087 01590007 01590090 01630043 01660005 01740001
01800018 01800207 01800275 01870082 01880029 01920010 02010001 02010002
02010472 02010519 02010616 02010740 02010750 02010822 02010881 02020007
DSE JALD HI KOLEGA ONLINE TRANSFER LINK
अपने जिले में नौकरी करने की चाहत रखने वाले शिक्षकों को जल्द राहत मिलने वाली है। हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशालय अंतर जिला तबादला के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
प्रदेश भर में सभी शिक्षक वर्गों से अंतर जिला तबादला नीति के अंतर्गत 21 मार्च से 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर तकनीकी कारणों से कोई भी शिक्षक इस नीति के अंतर्गत अपना आवेदन नहीं कर पाया। हालांकि अभी तक तकनीकी कारणों की वजह साफ नहीं हो पाई हैं। शिक्षा निदेशालय ने मास्टर, सीएंडवी, लेक्चरर और जेबीटी से अंतर जिला तबादला के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरने के लिए मोहलत दी थी। एक माह की मोहलत में ही इच्छुक शिक्षक जो दूसरे जिलों में तैनात हैं, वे अपने
प्रदेश भर में सभी शिक्षक वर्गों से अंतर जिला तबादला नीति के अंतर्गत 21 मार्च से 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर तकनीकी कारणों से कोई भी शिक्षक इस नीति के अंतर्गत अपना आवेदन नहीं कर पाया। हालांकि अभी तक तकनीकी कारणों की वजह साफ नहीं हो पाई हैं। शिक्षा निदेशालय ने मास्टर, सीएंडवी, लेक्चरर और जेबीटी से अंतर जिला तबादला के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरने के लिए मोहलत दी थी। एक माह की मोहलत में ही इच्छुक शिक्षक जो दूसरे जिलों में तैनात हैं, वे अपने
Sunday, April 20, 2014
DSE HARYANA ORDERS DATED 18.04.14
Saturday, April 12, 2014
TEACHERS KI KAMI PAR SUPREME COURT NARAAJ
नई दिल्ली। देशभर के स्कूलों में शिक्षकों और
संसाधनों की कमी के चलते शिक्षा के अधिकार
कानून (आरटीई) के उल्लंघन के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट
ने शुक्रवार को केंद्र व सभी राज्य सरकारों से जवाब
तलब किया। सर्वोच्च अदालत में दायर याचिका में
इस कानून पर सही तरीके से अमल कराने के लिए
सरकारों को निर्देश जारी करने की मांग की गई
है।
चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम
की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र, राज्य व केंद्र
शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर
ग्रीष्मावकाश के बाद जवाब दाखिल करने
को कहा है। याचिका नेशनल कोलीशन फॉर एजुकेशन
संगठन ने दायर की है। याचिका में कहा गया है
कि संसाधनों की कमी और आरटीई के
प्रावधानों को लागू करने में विफलता के कारण
शिक्षा के क्षेत्र में काफी गिरावट आई है। पीठ के
समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंसाविस ने
सभी राज्यों को छह महीने के भीतर दूर-दराज के
इलाकों
Tuesday, April 8, 2014
JAB TAK SYAHI NA SUKHE VOTER BAHAR NA JAA PAYE
कैथलत्न जिला निर्वाचन अधिकारी एनके सोलंकी ने कहा है कि राज्य निर्वाचन विभाग ने फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कमर कस ली है। सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान के दौरान कोई ढील न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदाताओं की जांच पड़ताल गहनता से हो, पहचान पत्र या अन्य साक्ष्य होने पर ही वोट डालने दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता मतदान करने से पहले अंगुली पर लगी अमिट स्याही को मिटा न सके। निर्देशानुसार मतदाता को मतदान केंद्र तभी छोडऩे दिया जाए, जब उसकी अंगुली की स्याही पूरी तरह सूख गई हो।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदाताओं की जांच पड़ताल गहनता से हो, पहचान पत्र या अन्य साक्ष्य होने पर ही वोट डालने दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता मतदान करने से पहले अंगुली पर लगी अमिट स्याही को मिटा न सके। निर्देशानुसार मतदाता को मतदान केंद्र तभी छोडऩे दिया जाए, जब उसकी अंगुली की स्याही पूरी तरह सूख गई हो।
यादें बचपन की :TAKEN FROM FB
Ek hi color ka dress pehen kar hum lagte they kitne achay,
School lagta tha poultry farm aur hum sab murghi k bachay,
Mujhko samaj na aya aj tak teacher ka yeh funda,
Hume bana deti thi murgha or khud copy pe deti thi anda.
Jab bachpan tha ,
to jawani ek sapna tha..
Jab jawan huye ,
to bachpan ek zamaana tha.
jab ghar mein rehte the,
aazadi achi lagti thi ..
NEXT THREE MONTH HAI COMPITION EXAM KE
इसलिए जरूरी है अपनी बेहतर तैयारी
यही कारण है कि विद्यार्थियों को अब बोर्ड के रिजल्ट के इंतजार के साथ उन्हें इन एग्जाम के लिए भी अधिक मेहनत करनी होगी। अप्रैल से यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, एआईपीएमटी, यूजीसी-नेट जैसे बड़े लेवल के एग्जाम की शुरुआत होगी। वहीं बैंक और एलआईसी भी इस महीने से ही विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए सभी संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इस महीने से एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में होंगे।
भले ही अभी कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भविष्य संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को भावी इंजीनियरों ने जेईई मेन की परीक्षा देकर इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा दी। अब अगले महीने तक कोई न कोई प्रवेश परीक्षा होगी।
इसमें अपनी रुचि को बेहतर ज्ञान में तब्दील कर विद्यार्थी अपने भविष्य की राह आसान कर सकेंगे। विद्यार्थियों को इन तीन
यही कारण है कि विद्यार्थियों को अब बोर्ड के रिजल्ट के इंतजार के साथ उन्हें इन एग्जाम के लिए भी अधिक मेहनत करनी होगी। अप्रैल से यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, एआईपीएमटी, यूजीसी-नेट जैसे बड़े लेवल के एग्जाम की शुरुआत होगी। वहीं बैंक और एलआईसी भी इस महीने से ही विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए सभी संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इस महीने से एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में होंगे।
भले ही अभी कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भविष्य संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को भावी इंजीनियरों ने जेईई मेन की परीक्षा देकर इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा दी। अब अगले महीने तक कोई न कोई प्रवेश परीक्षा होगी।
इसमें अपनी रुचि को बेहतर ज्ञान में तब्दील कर विद्यार्थी अपने भविष्य की राह आसान कर सकेंगे। विद्यार्थियों को इन तीन
APRIL,MAY KI MDM RASHI JAARI
फतेहाबाद। अब सरकारी स्कूल के बच्चे उधार का खाना नहीं खाएंगे। जी हां, हम मिड-डे-मील की बात कर रहे हैं। अब तक मिड-डे-मील के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा दुकानाें से उधार राशन मंगवाया जाता था लेकिन अब स्थिति सुधरने वाली है।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए दो माह के लिए अग्रिम धनराशि जारी कर दी है। हालांकि जिले में कितना बजट जारी हुआ है इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन सभी स्कूल प्रबंधनों के खाते में अप्रैल और मई माह के मिड-डे-मील के लिए राशन की धनराशि डाल दी गई है।
शिक्षा विभाग ने मिड-डे-मील के लिए जारी की पहली बार अग्रिम धनराशि
अप्रैल और मई माह के लिए धनराशि आवंटित
स्कूल प्रबंधनों ने ली राहत की सांस
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ.यज्ञदत्त वर्मा का कहना है कि इस बार दो माह का बजट जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल प्रबंधनों के खाते में डाल दिया गया है। उन्हें विद्यार्थियों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के साथ किताबें भी मुहैया करा दी गई हैं।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए दो माह के लिए अग्रिम धनराशि जारी कर दी है। हालांकि जिले में कितना बजट जारी हुआ है इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन सभी स्कूल प्रबंधनों के खाते में अप्रैल और मई माह के मिड-डे-मील के लिए राशन की धनराशि डाल दी गई है।
शिक्षा विभाग ने मिड-डे-मील के लिए जारी की पहली बार अग्रिम धनराशि
अप्रैल और मई माह के लिए धनराशि आवंटित
स्कूल प्रबंधनों ने ली राहत की सांस
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ.यज्ञदत्त वर्मा का कहना है कि इस बार दो माह का बजट जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल प्रबंधनों के खाते में डाल दिया गया है। उन्हें विद्यार्थियों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के साथ किताबें भी मुहैया करा दी गई हैं।
Civil Writ Petition No. 6372 of 2014 (Shalender and another Versus State of Haryana & others)
Civil Writ Petition No. 6372 of 2014
*****
Shalender and another
Versus State of Haryana &
others
Present: Mr. Ashok
Bhardwaj, Advocate,
for the petitioners.
****
Counsel for the petitioners
places reliance upon notice
of
motion issued by this Court
PRIVATE SCHOOLS PAR KASA JAYEGA SIKENJA
कैथल शिक्षा विभाग के नियमों को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूलों को डीईओ ने लेटर जारी किया है। डीईओ दयानंद अंतिल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि फसली अवकाश होने के बावजूद खुल रहे निजी स्कूलों को बंद कराया जाए। अगर कोई स्कूल बंद नहीं होता तो इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को भेजी जाए।
जिलेभर के अधिकतर स्कूलों में फसली अवकाश नहीं किया गया, जबकि निजी स्कूलों की मान्यता की सभी शर्तों पर तो हामी भरी थी। लेकिन अब शर्तें नहीं मान रहे। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर को सरकारी
जिलेभर के अधिकतर स्कूलों में फसली अवकाश नहीं किया गया, जबकि निजी स्कूलों की मान्यता की सभी शर्तों पर तो हामी भरी थी। लेकिन अब शर्तें नहीं मान रहे। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर को सरकारी
KUK NE DISTANCE KI DATE SHEET ME KIYA BADLAV
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन की चल रही परीक्षा को कैंसल कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने सभी कक्षाओं की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाकर नई डेट शीट जारी कर दी है। सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन के बीए पहले, दूसरे और तीसरे साल की परीक्षा थी। सभी छात्र डेट शीट के मुताबिक सेंटर पहुंचे। इस दौरान छात्रों को सेंटर पहुंचने पर पेपर कैंसल होने की जानकारी मिली। वि.वि. ने सभी परीक्षा स्थल पर नई डेट शीट चस्पा दी है।
इसे देख सभी छात्र लौट गए।
बीए पहले साल की नई डेट शीट
7 अप्रैल को होने वाला इतिहास का पेपर अब 2 मई को, 9 अप्रैल को रसायन विज्ञान का पेपर 3 मई को, 10 अप्रैल का हिंदी
इसे देख सभी छात्र लौट गए।
बीए पहले साल की नई डेट शीट
7 अप्रैल को होने वाला इतिहास का पेपर अब 2 मई को, 9 अप्रैल को रसायन विज्ञान का पेपर 3 मई को, 10 अप्रैल का हिंदी
JALD SURU HOGA RATIONALISATION
स्कूलों में रेशनेलाइजेशन शुरू होगा, शिक्षा विभाग ने हर जिले से मांगी रिपोर्ट:
प्रदेश के जिन राजकीय विद्यालयों में वर्क लोड न होने के बावजूद भी शिक्षक नियुक्त है। अब उन शिक्षकों के आराम में शिक्षा विभाग खलल डालने वाला है। उन्हें जल्द ही शिक्षा विभाग शिक्षा के अधिकार के अनुसार वर्क लोड सौंपने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने वैज्ञानिकीकरण (रेशनेलाइजेशन) की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। महानिदेशक ने जेबीटी, हेड टीचर, कला अध्यापक और मास्टर वर्ग के रेशनेलाइजेशन के लिए सभी राजकीय विद्यालयों से रिपोर्ट तलब की है।
महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को दो प्रारूप भेजे है। एक तो जेबीटी और हेड टीचर का जबकि दूसरे प्रारूप में मास्टर व सीएंडवी संबंधी जानकारी मांगी गई है। इनमें स्कूल का नाम, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, स्वीकृत पद, वर्क लोड कितना है सहित कई जानकारी मांगी है। इसे लेकर वे निर्धारित तिथि निदेशालय पहुंचेंगे।
रेशनेलाइजेशन का ये होगा लाभ
रेशनेलाइजेशन के तहत शिक्षा विभाग हर स्कूल से विद्यार्थी और शिक्षकों की संख्या प्राप्त करेगा। इसके बाद आरटीई के तहत विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करेगा। यदि किसी स्कूल में वर्तमान में विद्यार्थी कम और अनुपात में नियम के अनुसार शिक्षक अधिक है, तो उन स्कूलों से शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजा जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को शिक्षक उपलब्ध करवाकर बेहतर शिक्षा दी जा सके।
डीईईओ ने ली बैठक
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह ने सोमवार को रेशनेलाइजेशन के तहत जिले के सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। सभी बीईईओ को आदेश जारी किए है कि वे 13 अप्रैल तक महानिदेशक द्वारा मांगी गई रिपोर्ट को जिला मुख्यालय पर जमा करवाए।
किस जिले को कब प्रस्तुत करनी है रिपोर्ट
17 अप्रैल को रोहतक, हिसार, अंबाला, गुडग़ांव को
21 अप्रैल को झज्जर, फतेहाबाद, यमुनानगर, महेंद्रगढ़
23 अप्रैल को सोनीपत, सिरसा, पंचकूला, पलवल
25 अप्रैल को पानीपत, जींद, कैथल, मेवात
28 अप्रैल को करनाल, भिवानी, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी
30 अप्रैल को फरीदाबाद
प्रदेश के जिन राजकीय विद्यालयों में वर्क लोड न होने के बावजूद भी शिक्षक नियुक्त है। अब उन शिक्षकों के आराम में शिक्षा विभाग खलल डालने वाला है। उन्हें जल्द ही शिक्षा विभाग शिक्षा के अधिकार के अनुसार वर्क लोड सौंपने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने वैज्ञानिकीकरण (रेशनेलाइजेशन) की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। महानिदेशक ने जेबीटी, हेड टीचर, कला अध्यापक और मास्टर वर्ग के रेशनेलाइजेशन के लिए सभी राजकीय विद्यालयों से रिपोर्ट तलब की है।
महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को दो प्रारूप भेजे है। एक तो जेबीटी और हेड टीचर का जबकि दूसरे प्रारूप में मास्टर व सीएंडवी संबंधी जानकारी मांगी गई है। इनमें स्कूल का नाम, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, स्वीकृत पद, वर्क लोड कितना है सहित कई जानकारी मांगी है। इसे लेकर वे निर्धारित तिथि निदेशालय पहुंचेंगे।
रेशनेलाइजेशन का ये होगा लाभ
रेशनेलाइजेशन के तहत शिक्षा विभाग हर स्कूल से विद्यार्थी और शिक्षकों की संख्या प्राप्त करेगा। इसके बाद आरटीई के तहत विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करेगा। यदि किसी स्कूल में वर्तमान में विद्यार्थी कम और अनुपात में नियम के अनुसार शिक्षक अधिक है, तो उन स्कूलों से शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजा जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को शिक्षक उपलब्ध करवाकर बेहतर शिक्षा दी जा सके।
डीईईओ ने ली बैठक
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह ने सोमवार को रेशनेलाइजेशन के तहत जिले के सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। सभी बीईईओ को आदेश जारी किए है कि वे 13 अप्रैल तक महानिदेशक द्वारा मांगी गई रिपोर्ट को जिला मुख्यालय पर जमा करवाए।
किस जिले को कब प्रस्तुत करनी है रिपोर्ट
17 अप्रैल को रोहतक, हिसार, अंबाला, गुडग़ांव को
21 अप्रैल को झज्जर, फतेहाबाद, यमुनानगर, महेंद्रगढ़
23 अप्रैल को सोनीपत, सिरसा, पंचकूला, पलवल
25 अप्रैल को पानीपत, जींद, कैथल, मेवात
28 अप्रैल को करनाल, भिवानी, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी
30 अप्रैल को फरीदाबाद
INTERVIEW KI VIDEO RECORDING KI JAYE :PUNJAB HARYANA HIGH COURT
High Court ka ek or Judgment padiye jo ki HPSC k khilaf hai, jis me interview ki Video Recording k liye direction di huyi hai. Date of Judgment 1 July 2009. Yah hai Judgment :-
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT
CHANDIGARH.
C.W.P. No.3445 of 2003
Date of decision: 01 .7.2009
Anu Radha
-----Petitioner
Vs.
State of Haryana and others
-----Respondents
CORAM:- HON'BLE MR JUSTICE ADARSH KUMAR GOEL
HON'BLE MR JUSTICE JITENDRA CHAUHAN
Present:- Mr. Puneet Bali, Advocate as amicus for the petitioner.
Mr. Lokesh Sinhal, Addl.A.G.Haryana for the State.
Mr. S.R.Hooda, Advocate for respondent No.2.
Adarsh Kumar Goel,J.
1. This petition seeks a direction to appoint the
petitioner to the post of Head Mistress, after quashing the
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT
CHANDIGARH.
C.W.P. No.3445 of 2003
Date of decision: 01 .7.2009
Anu Radha
-----Petitioner
Vs.
State of Haryana and others
-----Respondents
CORAM:- HON'BLE MR JUSTICE ADARSH KUMAR GOEL
HON'BLE MR JUSTICE JITENDRA CHAUHAN
Present:- Mr. Puneet Bali, Advocate as amicus for the petitioner.
Mr. Lokesh Sinhal, Addl.A.G.Haryana for the State.
Mr. S.R.Hooda, Advocate for respondent No.2.
Adarsh Kumar Goel,J.
1. This petition seeks a direction to appoint the
petitioner to the post of Head Mistress, after quashing the
Sunday, April 6, 2014
SIRSA LOKSABHA CANDIDATES KA BIODATA
Subscribe to:
Posts (Atom)