पंचकूला : नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा सदन के बाहर 12 दिन से भूखहड़ताल पर बैठे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) अभ्यर्थियों को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली। शिक्षा निदेशक प्रवीण आत्रे ने अगले बुधवार तक नियुक्ति पत्र जारी करने का भरोसा दिलाया। आत्रे ने उन्हें धरना उठाने की अपील की लेकिन शिक्षकों ने साफ कर दिया, नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही धरना खत्म होगा। इससे पहले धरना रत अभ्यर्थियों ने चिलचिलाती धूप में सड़कों पर रोष मार्च निकाला और बाद में पंचकूला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Saturday, June 7, 2014
PGT KO JALD MILENGE APPOINTMENT LETTER
पंचकूला : नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा सदन के बाहर 12 दिन से भूखहड़ताल पर बैठे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) अभ्यर्थियों को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली। शिक्षा निदेशक प्रवीण आत्रे ने अगले बुधवार तक नियुक्ति पत्र जारी करने का भरोसा दिलाया। आत्रे ने उन्हें धरना उठाने की अपील की लेकिन शिक्षकों ने साफ कर दिया, नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही धरना खत्म होगा। इससे पहले धरना रत अभ्यर्थियों ने चिलचिलाती धूप में सड़कों पर रोष मार्च निकाला और बाद में पंचकूला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Labels:
DSE HARYANA,
PGT RELATED
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment