Friday, May 31, 2013

उपलब्धता का संकट:EDITORIAL OF DAINIK JAGRAN DATED 31.05.13

सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को स्तरीय व रंगीन पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने का शिक्षा विभाग का निर्णय बच्चों को निश्चित तौर पर रुचिकर लगेगा। प्रिंटिंग की गुणवत्ता के साथ कंटेंट का उच्च स्तर कायम रखने की विशेष जिम्मेदारी तो विभाग पर रहेगी ही, शिक्षा बोर्ड को भी मानकों पर खरा उतरना होगा। सर्वशिक्षा अभियान सरकार की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजना है। जिस लक्ष्य को सामने रख कर इसकी कल्पना की गई थी उसे पूरा होने में अभी काफी समय लगने

FIRST SEMESTER EXAM FOR 2013-2014 ON SCHOOL LEVEL

आखिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेमेस्टर सिस्टम से धीरे-धीरे हाथ पीछे लेने शुरू कर दिए हैं। अब प्रदेश में दसवीं व बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही आयोजित होंगी जबकि केवल फाइनल परीक्षाएं ही बोर्ड प्रशासन आयोजित करेगा। 1हर छह माह में परीक्षाओं के साथ-साथ एचटेट, डीएड व अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं का भार बोर्ड की कार्यशैली पर प्रभाव डाल रहा था। इसके अलावा छात्रों को भी अब सिलेबस पूरा करने के लिए पूरा समय मिलेगा। सूत्र बताते हैं कि बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में शिक्षा

CBSE X CLASS RESULT 2013 PASS PERCENTAGE IN DIFFERENT REGIONS

नई दिल्ली। सीबीएसई के आठ रीजन के घोषित नतीजों में देश भर में बच्चों को उम्मीद से लगभग दोगुने 10 सीजीपीए (अंकों का समग्र प्रतिशत या क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) प्राप्त हुए हैं। सीसीई के तहत मार्च में हुई परीक्षा में आए आधे सिलेबस का ही कमाल रहा कि सीजीपीए 10 पाने वालों की संख्या देश भर में 86,162 पहुंच गई है जो कि बीते साल 68,516 थी। जबकि उससे पहले वर्ष यह आंकड़ा महज 38,377 था। चेन्नई क्षेत्र में सबसे अधिक 22,115 बच्चों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर इलाहाबाद जहां के 14,256 बच्चों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है। तीसरे स्थान पर पंचकूला में 13, 134 को 10 सीजीपीए मिला है। दिल्ली रीजन

Supplementary List-2 of Eligible candidates for the various post of Vocational Teachers

Sr. NName of theCandidateFather'sName Address SkillDate ofInterview
1 Pooran Chand Rati Ram #240, Ward No-3
near warehouse
Tehsil&PO-Ferozpur
Jhirka (122104)
IT (H/W&N/W) 07/06/2013
2 Shabbir ahmad Ayyub khan Vill-Uleta PONagina
Tehsil-FP
Jhirka Distt-Mewat
Nuh (122108)
IT (H/W&N/W) 07/06/2013

Supplementary List of Eligible Candidates for the Various Posts of Vocational Teachers LIST 1

Sr.NoName of theCandidateFather's Name Address Skill Date ofInterview
1 Sudhir Kumar Ram Singh VPO-Lalit Khera Distt & Tehsil-
Jind (126102)
Automobile 03.06.2013
2 Priyanka Suresh Kumar #2649, Janak Puri Barara
(133201)
Retail 06.06.2013
3 Gurmel Singh Hishmi Singh Vill-Rattangarh Kakrali POKakrala
Gujran Tehsil-Pehowa
Distt-KKR (136128)
Retail 06.06.2013

NOTICE BY DSE HARYANA ABOUT COMP. LAB AND SPECIAL TEACHERS

Notice regarding Operation of Computer Labs during the Summer Vacation Period 2013.

Schedule for Monitoring of Resource Rooms and working of Special Teachers under IED-SS

DSE HARYANA ORDERS DATED 31.05.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
31-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
30-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

FARJI AAKENDO KE SAHARE LI PROMOTION

अपने स्कूल के छात्रों के पास होने के फर्जी आंकड़े पेश कर सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल ने न सिर्फ स्टेट टीचर अवॉर्ड ले लिया बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) के पद पर प्रमोट भी हो गया। यही नहीं, इसी आधार पर दो साल की एक्सटेंशन देने के लिए आवेदन भी कर दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब इस संबंध में मिली एक शिकायत की जांच शिक्षा विभाग ने की। जांच में ज्वाइंट डायरेक्टर बीआर वत्स ने

D.ED STUDENTS NE KIYA HOLIDAY ME SCHOOL BULANE KA VIROD

डीएड इंटर्नशिप कर रहे छात्र अध्यापकों का कहना है कि वे जून माह में सायंकालीन सत्र में बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे। वे शिक्षा विभाग के नए नियम का कड़ा विरोध कर रहे हैं। जिलास्तर पर शुक्रवार को छात्राध्यापक हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के साथ मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद डीईओ को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इंटर्नशिप कर रहे डीएड छात्र

Thursday, May 30, 2013

DSE HARYANA ORDERS DATED 30.05.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
30-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
29-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Schedule of Interview under NVEQF Scheme- Supplementary List of Eligible Candidates for the Various Posts of Vocational Teachers

Schedule of Interview under NVEQF Scheme- Supplementary List of Eligible Candidates for the Various Posts of Vocational Teachers

B.ED KE LIYE HOGI ENGLISH JARURI

प्रदेश सरकार ने उच्चतरशिक्षा प्रणाली को और अधिक तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से परीक्षा प्रणाली व पाठय़क्रम में सुधार के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है, जिसके अध्यक्षकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे। यह कमेटी एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी। वर्तमान में स्नातक स्तर पर संचालित सेमेस्टरप्रणाली जारी रहेगी। 1मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में

Wednesday, May 29, 2013

HSSC NOTICE OF SHORTLISTING TO THE CANDIDATES FOR THE POSTS OF ELECTION KANOONGO FOR CHIEF ELECTORAL OFFICER HARYANA


HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SEC-2, PANCHKULA-134151
(Website: www.hssc.gov.in)
NOTICE OF SHORTLISTING TO THE CANDIDATES FOR THE POSTS OF ELECTION KANOONGO FOR CHIEF ELECTORAL OFFICER HARYANA AGAINST ADVT. NO. 3/2012, CAT. NO. 03
Reference Commission’s Advt. No. 3/2012, dated 8.11.2012, which published in the various newspapers for recruitment to the 13 posts of Election Kanoongo for Chief Electoral Officer Haryana against Advt. No. 3/2012, Cat. No. 3.

CANCALLATION NOTICE BY HSSC OF POSTS


HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(Website: www.hssc.gov.in)
CANCELLATION NOTICE
Reference Commission’s Advertisement No. 3/2010, Cat. No. 10 dated 15.09.2010 published in various newspapers for inviting applications for 1 post of SC category of Assistant Research Officer o/o Director, Land Record, Haryana.
It is notified for the information of candidates that the Director, Land Record Haryana vide their letter dated

HSSC:Rejection/Objection for the Post of Junior Engineer(Electrical)


HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
Bays No. 67-70,Sec-2,Panchkula - 134151
It is for the information of the Candidates given below in the list from Sr.No.1 to 4409 who have not attached the documents with their application form, resultantly their application form were placed in rejection/objection by the commission. They are advised to note down their serial number and personally contact the Haryana Staff Selection Commission, Bays No.67-70, Sector-2, Panchkula along with their all original certificate/documents with attested photocopies for removal of objection and obtaining call letter for the post of junior Engineer (Electrical) against Advt. No. 2/2011, Cat.No.54 as per programme given below from 10:00 am to 3:00 pm:-
Serial number of the List Date for removal of Rejection and
obtaining Duplicate Call Letter
1-300 03-June-2013
301-600 04-June-2013
601-900 05-June-2013

UP PSC Judicial Service Junior Division Exam-2013

U.P. Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination - 2013

Online applications are invited by UP PSC for  following posts  for UP Judicial Service Civil Judge (Junior Division) preliminary Examination - 2013 to be held on 13/05/2012 :    
  • Civil Judge (Junior Division) : 126 posts (UR-63, OBC-34, SC-26, ST-02)  (PH-2,  Women-25), Age : 22-35 years as on 01/07/2014, Pay Scale : Rs. 27700 - 44770, Qualification :  Bachelor of

Job posts in Allahabad UP Gramin Bank May-2013

Allahabad UP Gramin Bank invites applications from Indian citizens, for the post of Officer and Office Assistant (Multipurpose) from Indian citizens who have appeared at the Common Written Examination for RRBs conducted by IBPS in September 2012 and declared qualified : 

  • Officer Scale-I : 99 posts, Pay Scale : Rs.14500–25700/-
  • Office Assistants : 120 posts, Pay Scale : Rs.7200–19300/-
Application Fee  : Rs.100/- (Rs.20/- for SC/ST/PWD/EXS) to be deposited in any branch of Allahabad

D.ED EXAM RESULT ON 30 MAY 2013

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड डीएड परीक्षा का परिणाम 30 मई को जारी करेगा। बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू.एचबीएसई.एसी.इन पर देखा जा सकता है। यह परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा बोर्ड की वेबसाइट पर डीएड (प्रवेश वर्ष -2011) के तृतीय सेमेस्टर (फ्रै श), डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर रि -अपीयर, डीएड (प्रवेश वर्ष- 2012) के प्रथम सेमेस्टर (फ्रैश) परीक्षा फरवरी -2013 का परिणाम पर घोषित किया जाएगा।

CBSE X CLASS RESULT WILL BE DECLARED ON 30 MAY

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ((सीबीएसई)) की 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट सुबह 10 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन एमसी शर्मा के मुताबिक इंटरनेट, इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सर्विस या एसएमएस से भी परीक्षा परिणाम हासिल किया जा सकेगा। स्कूल अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई-मेल

ALL DISTRICT DEO OFFICE PHONE NO./E-MAIL ADDRESS OF HARYANA

Name of District Sr. No. DEO Offices
Phone No.
1 0171-2530622
Ambala
deosecamb@gmail.com
Bhiwani Nirmal Sheoran
(9812365072) 2 01664-242410
deosecbhw@gmail.com
Faridabad Rekha Dhariwal
(9871042225) 3 0129-2267699
deosecfbd@gmail.com
Fatehabad Manju Gupta
(9467429180) 4 01667-222882
deosecftb@gmail.com

PRATHMIK SHIKSHKO KI MANGO PAR BANI SAHMATI

 प्रदेश केे प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर सरकार, विभाग व संघ नेताओं के बीच चल रही बातचीत आखिरकार मंगलवार को सिरे चढ़ गई। संघ की प्रमुख मांगों पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए शिक्षा विभाग ने लिखित सहमति पत्र संघ पदाधिकारियों को सौंपा। इसके बाद मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक डी. सुरेश ने अन्य अधिकारियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया व आश्वस्त किया कि संघ की मांगों पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही अमल में लाई

ABHI TAK NAHI AAYI HAIN BOOKS

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने में मात्र दो दिन का समय बचा है, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र के किसी भी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किताबें मुहैया नहीं करवाई गई है। विद्यार्थियों के पास किताब उपलब्ध न होने से सीधे तौर पर उनके भविष्य केसाथ खिलवाड़ हो रहा है। विभाग किताब मुहैया करवानेके मामले में कब सुध लेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

KON KON SE KAAM KAREN D.ED INTERNS

शिक्षा विभाग के एक आदेश ने प्रशिक्षु शिक्षकों को दुविधा में डाल दिया है। वे ग्रीष्म अवकाश के दौरान नैतिक शिक्षा के अलावा सर्वे भी करेगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। विभाग के आदेश के खिलाफ प्रशिक्षु शिक्षक बुधवार को बीईओ सदानंद वत्स से मिले। बीईओ ने कहा कि उनका माग पत्र उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। फिलहाल कोई समाधान नहीं निकला है। माग पत्र में प्रशिक्षु शिक्षक निशा, नेहा,

Teacher's Hand Book 2013-14 (EDUSAT BROADCAST) & EDUSAT Broadcast during summer vacations


Teacher's Hand Book 2013-14 (EDUSAT BROADCAST) & EDUSAT Broadcast during summer vacations

DSE HARYANA ORDERS DATED 29.05.13


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders

29-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
28-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
27-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Tuesday, May 28, 2013

HARYANA BOARD 10TH AND 12TH RESULT ON 5 JUNE 2013

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट पांच जून को भिवानी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम पांच जून को घोषित करेगा। बोर्ड ने इसके लिएसभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने जून माह के प्रथम सप्ताह में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर रखी है। पांच जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। बोर्ड के

CBSE XII CLASS KE SANDAR RESULT KA KARAN KYA?

दो साल पहले शुरू किए समेटिव एग्ज़ाम के कारण ऐसा हुआ है। क्योंकि नवीं और दसवीं में साल में दो बार समेटिव एग्ज़ाम देने के कारण बच्चों को परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ हो गई थी। पांच विषयों में बच्चों का रुझान काफ़ी बढ़ा है। ये विषय हैं- हिंदी, फिजिक्स, बायोलॉजी, बिजऩेस स्टडीज और कंप्यूटर साइंस। हिंदी सबसे पहले इसलिए क्योंकि हिंदी में तो बोर्ड को इस बार रिकॉर्ड 1210 मेरिट सर्टिफि़केट जारी करने पड़ेंगे।

AB PRIMARY STUDENTS LENGE SUMMER VACATIONS ME BHI SHIKSHA

शिक्षा विभाग डीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों को चैन से बैठने देने वाला नहीं है। पहले डीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कराने का जिम्मा सौंप रखा है वहीं अब इन विद्यार्थियों को जून की गर्मियों के दौरान सरकारी स्कूलों में भी अपनी सेवाएं देने के आदेश दिए हैं। इन विद्यार्थियों को पूरे माह एक से 30 जून तक स्कूल में प्रतिदिन दो घंटे स्कूली बच्चों को कई तरह की गतिविधियां करनी होंगी। पांचवीं

HTET 2013 ME LEVEL-2 KE HAI SABSE JYADA APPLICANTS

प्रदेश में 25 व 26 जून को होने वाली एचटेट परीक्षा में बैठने के लिए लेवल-2 टीजीटी वर्ग के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं जबकि लेवल-3 पीजीटी केलिए सबसे कम। वर्ष 2011 में हुए एचटेट की अपेक्षा इस बार परीक्षा में कम आवेदकों ने भाग लिया है। एचटेट की परीक्षा में बैठने के लिए तीनों वर्गो में करीब 3 लाख 80 हजार आवेदकों ने अप्लाई किया है। जिसमें से लेवल-1 पीआरटी के लिए करीब 1 लाख 25 हजार, लेवल-2 टीजीटी के लिए करीब 1 लाख 63 हजार ने जबकि लेवल-3 पीजीटी के लिए सबसे कम करीब 92 हजार

BINA SURVEY KIYE BANTI JA RAHI IRON TABLETS

स्कूली बच्चों में खून की कमी बता कर जो दवा खाने को दी जा रही है, वास्तव में इस तरह का कोई सर्वे प्रदेश में हुआ ही नहीं। जिससे यह पता चल सके कि बच्चों में क्या वास्तव में खून की कमी है। इसके बाद भी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 16 लाख बच्चों को जबरदस्ती दवा खिलाने पर आमादा है। मिशन अधिकारियों को बच्चों की चिंता नहीं, इस बात से चिंतित है कि कैसे भी हो दवा बंटनी चाहिए। तभी तो दवा बंटवाने के लिए हर हथकंडा अपना जा रहा है।हेल्थ डीजी तक को नहीं पता कि किसने दिए टेबलेट बांटने के

BRP'S KE DOCUMENT VERIFICATION KA KAAM NEXT WEEK SE

जिन साथियों ने बी आर पी की परीक्षा पास कर ली है उनके द्वारा बार बार प्रश्न पूछा जाता है की उनके मामले में क्या हो रहा है उनको अवगत करवाया जाता है की आपके प्रमाण पत्र की जाँच का कार्य अगले सप्ताह आरम्भ होने वाला है इस सन्दर्भ में आपको लिखित में पत्र डाला जा रहा है आप अपनी तय तिथि को

HTET KE CENTRE DOOR NA BANAYE JAYE

हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर जहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अपनी तैयारियों में जुटा है, वहीं आवेदन करने वाले पात्रों ने परीक्षा केंद्रों को जिले से अधिक दूर नहीं करने की मांग की है। परीक्षार्थियों ने बोर्ड के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर परीक्षा केंद्रों का दूर-दराज के जिलों में बनाए जाने पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उनका कहना है कि रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने सिरसा,

CDLU KAREGA IS BAAR B.ED ENTRANCE EXAM KI COUNCELLING

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को स्टीरिंग कमेटी की बैठक में बीएड का प्रोस्पेक्ट्स तैयार कर दिया है। प्रोस्पेक्ट्स के मुताबिक बीएड के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से शुरू होंगे। पूरे प्रोस्पेक्ट्स को मंजूरी के लिए उच्चतर शिक्षा महानिदेशक को भेजा जाएगा। सीवी रमन भवन के कमेटी रूप में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. एमएल रंगा ने की। बैठक में उच्चतर शिक्षा महानिदेशक की ओर से उपनिदेशक अरुण जोशी पहुंचे। बैठक में कुल 17 सदस्यों ने भाग लिया। ये

Monday, May 27, 2013

D.ED INTERNS SHOULD DO IN SUMMER VACATIONS


DSE HARYANA ORDERS DATED 27.5.13


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
27-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
24-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
23-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

KHILADIYO KO AB MILENGE 3000 RS

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने खेल परिसरों में ट्रेनिंग ले रहे खिलाडिय़ों और क्रीड़ाश्री का मानदेय 500 रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए कर दिया है। इससे राज्य के 2476 गांवों और 48 ब्लॉकों में पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के तहत चल रहे केंद्रों में ट्रेनिंग ले रहे खिलाडिय़ों को फायदा होगा। यह जानकारी केंद्रीय खेल मंत्री

IRON TABLETS SE HARYANA ME BACHO KI HO RAHI TABIYAT KHARAB

राज्य के स्कूलों में बच्चों में खून की कमी को पूरा करने के लिए बांटी जा रही आयरन एंड फौलिक एसिड टैबलेट्स बच्चों को बीमार कर रही हैं। जहां तबीयत खराब होने के डर से बच्चे दवा खाने से बचना चाहते हैं, वहीं टीचर अपने काम की खानापूर्ति करते हुए उन्हें जबरदस्ती दवा खिला रहे हैं। वे नहीं देखते बच्चा उसके लिए तैयार है या नहीं या उससे पहले उसने खाना खाया है या नहीं, बस बच्चे को जबरदस्ती टैबलेट लेने को

MERIT LIST OF PGT Chemistry, Commerce,Geography, History,Mathematics, Home Science,Physics, Political Science,Psychology, Punjabi, Sociology,Urdu (Rest of Haryana except district Mewat)

CBSE CLASS XII AND CLASS X EXAM RESULT 2013(ALL REGIONS)/SCHOOL WISE

 Class XII Exam Results 2013 Announced on 27th May 2013 
     (All Regions)
    Results by IVRS     |    School Wise Results    CBSE - Class X Examination -  Announced on 26th May 2013
   (Chennai Region)

    School Wise Results  
 Joint Entrance Examination (Main) 2013 - Announced on 07th May 2013

MERIT LIST OF PGT Sociology (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


Sr.No.Roll No. Name, Father name and address Category | Gender| Date of BirthRemarks
1 70270074 BAS KAUR D/O KHUMANA RAM H.NO. 263,
BISHNOI COLONY DISTT: HISAR
GEN | FEMALE |
19/11/1974
2 70270019 NEELAM RANI D/O PARMANAND VPO GORIA
DISTT: JHAJJAR
GEN | FEMALE |
16/03/1979
3 70270330 KIRAN D/O SATISH KUMAR W/O MUKESH
KUMAR H.NO. 612 GALI NO. 10 AGGARSAIN
COLONY SIRSA DISTT SIRSA
GEN | FEMALE |
01/10/1976

MERIT LIST OF PGT Urdu (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


Sr.No.Roll No. Name, Father name andaddressCategory|Gender|Date of Birth Remarks
1 11010005 HASIM KHAN S/O ILYAS VILL
JHIMRAWAT POST
PINANGWAN DISTRICT:
MEWAT
GEN | MALE | 05/09/1980
2 11010002 ABDUL NAFE S/O MD.
WAKIFUDDIN VILL POST :
FATEHAN PS KATHAIYAN DISTT.
MUZAFFARPUR BIHAR
DISTRICT: OTHER
GEN | MALE | 14/04/1986

MERIT LIST OF PGT Punjabi (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


Sr.
No.
Roll No. Name, Father name and address Category | Gender | Date
of Birth
Remarks
1 25091715 RANJOT KAUR D/O SATNAM SINGH
W/O S MAHASHER SINGH, H.NO.
125/9, NEAR JANTA DAIRY WALI GALI,
SAHIDA MOHALLA, TARAORI
DISTRICT: KARNAL
GEN | FEMALE |
08/08/1973
2 25091800 SATNAM KAUR D/O HARCHARAN
SINGH SATNAM KAUR W/O AMRIT
PAL SINGH S/O MANJIT SINGH,HOUSE
NO. 173, AZAD NAGAR, RAMPUR
ROAD, PO INDUSTRIAL ESTATE
DISTRICT: AMBALA
BC | FEMALE |
14/12/1980
Against

MERIT LIST OF PGT PSYCOLOGY NON-MEWAT CADRE


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category| Gender|Date of BirthRemarks
1 60240073 NEHA MALIK D/O P.S. MALIK VILLAGE AND
POST OFFICE KHARAWAR (PANA KABOSIA)
DISTRICT: ROHTAK
GEN | FEMALE |
03/07/1988
2 60240057 SURENDER KUMAR S/O SUBE SINGH VIDYA
NAGAR NEAR CANAL REST HOUSE MEHAM
ROAD DISTRICT BHIWANI
GEN | MALE |
11/09/1973
3 60240112 SONIA D/O PARTAP SINGH VPO JAISINGH PURA
DISTRICT KARNAL
GEN | FEMALE |
05/04/1986

MERIT LIST OF PGT Physics (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category |Gender| Date ofBirthRemarks
1 88310648 MINAXI RANI D/O MORARI LAL AHUJA 160-
161 A, MODEL TOWN DISTRICT FATEHABAD
GEN | FEMALE |
24.09.1984
2 88310769 ANSHUL VALECHA S/O NARENDER KUMAR
17, SANT NAGAR, NEAR GURUDWARA,
HISAR-125001
GEN | MALE |
04.02.1987
3 88310424 RENU SANGWAN D/O JASPAL SINGH
SANGWAN C/O JOGINDER SINGH BUDSHRA,
H.NO. B-285, PREET VIHAR COLONY, NEAR
OLD HOUSING BOARD ROHTAK
GEN | FEMALE |
07.11.1975

MERIT LIST OF PGT Political Science (School Cadre) NON MEWAT CADRE


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category | Gender |DoBRemarks
1 17120840 RAJESH D/O CHARAN SINGH VPO
MORKHERI, DISTRICT ROHTAK
GEN | F | 06/08/1974
2 17120787 PRIYANKA JOSHI D/O JAGDISH CHANDER
JOSHI H.NO-51 BATA COLONY BARNALA
ROAD SIRSA
GEN | F | 17/06/1989
3 17120100 ANUPAMA D/O MAHAVEER PRASAD VPOSIANA,
DISTRICT MAHENDERGARH
GEN | F | 16/12/1985

MERIT LIST OF PGT Home Science (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


Sr.No.Roll No. Name, Father name and address Category| Gender|Date of BirthRemarks
1 80010058 SUMAN LALTA D/o ARJUN SINGH W/O MR.
SURESH KUMAR, # 321/12 GALI NO. 10
AMARGARH GAMARI, DISTRICT KAITHAL
GEN | FEMALE |
15/12/1976
2 80010056 PREETI SINGH D/o RAJPAL SINGH 1421,
SECTOR-3, DISTRICT ROHTAK
GEN | FEMALE |
26/03/1978
3 80010053 RACHNA D/o HARISH CHANDER H.NO. 237/7,
BEHIND OLD POST OFFICE, LAL SADK, HANSI,
DISTRICTHISAR
GEN | FEMALE |
14/08/1980

MERIT LIST OF PGT History (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category | Gender | DoB Remarks
1 12031073 RENA D/O GAJENDER SINGH VPO
CHHATEHRA BAHADUR PUR
GEN | FEMALE | 20/08/1985
2 12030638 MEENAKSHI D/O MAHENDER SINGH
H.NO. 53/34 JANTA COLONY
GEN | FEMALE | 22/09/1984
3 12030733 NEERAJ BALA D/O RAJ KUMAR H.NO.
129/6 U.E.
GEN | FEMALE | 21/10/1976

MERIT LIST OF PGT Geography (School Cadre) NON-MEWAT CADRE


Sr.No.Roll No. Name, Father name and address Category|Gender| Dateof BirthRemarks
1 68510669 Sangita D/O Nihal Singh Sangita W/O Pushpender
Vill. Girdharpur Po Bocharia, Distt. Mahendergarh
BC|FEMALE
|09.12.1987
Agaisnt
General
2 68510320 Sohan Lal S/O Pritam Sharma Vpo Labkheri, Tehsil
Indri, Distt. Karnal
GEN|MALE
|15.03.1983
3 68510306 Vikas Malik S/O Hukam Singh Vill. Tewari, P.O.
Bajana Khurd, Tehsil Ganaur, Distt.Sonipat
GEN|MALE
|16.04.1988

MERIT LIST OF PGT Chemistry (School Cadre) NON-MEWAT


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category | Gender |DoBRemarks
1 21821083 SAVITA CHAHAL D/O RANBIR SINGH
H.NO. 715 SECTOR-23 SONIPAT
DISTRICT: SONEPAT
Gen | Female |
28/02/1984
2 21820905 SUMAN D/O SOBH RAM 1698 SEC-23
SONEIPAT DISTRICT: SONEPAT
Gen | Female |
02/01/1981
3 21821055 SHIPRA D/O AMAR SINGH DR. SIDHU
WALI GALI C/O AMAR STUDIO HISAR
ROAD, SIRSA DISTRICT: SIRSA
Gen | Female |
29/05/1987

MERIT LIST OF COMMERCE PGT FOR NON-MEWAT CADRE


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category | Gender| DoBRemarks
1 16011035 Parveen Kumar S/o Sh. Satya Narayan Sharma
Shanti Sadan, Vill. & P.O.- Bachhod
Mahendergarh
Gen | Male |
24.11.1980
2 16010318 Dr. Manish Gupta S/o Sh. Gauttam Prashad
NEAR PRABHAT CINEMA, POLICE LINE, NEW
MANDI ROAD NARNAUL MAHENDERGARH
Gen | Male |
14.8.1982
3 16011548 SHALU D/O BANSI DHAR H.N.1783/13, H.U.D.A
BHIWANI
Gen | Female |
10.3.1978

Notice - Regarding character verification of newly appointed PGT Chemistry, Commerce,Geography, History,Mathematics, Home Science,Physics, Political Science,Psychology, Punjabi, Sociology,Urdu (Rest of Haryana except district Mewat)


Notice - Regarding character verification of newly appointed PGT ChemistryCommerce,GeographyHistory,MathematicsHome Science,PhysicsPolitical Science,PsychologyPunjabiSociology,Urdu (Rest of Haryana except district Mewat)

MERIT LIST OF MATHEMATICS PGT FOR NON-MEWAT CADRE


MeritNo.Roll No. Name, Father name and address Category | Gender |DoBRemarks
1 40912087 ANAMIKA SINDHU D/O DHARAM PAL
SINDHU H.NO. 365, LAMBA KHERI,
KALAYAT, KAITHAL
GEN | F | 27/05/1980
2 40912279 AMIT KUMAR S DHARAM PAL VPO
JHANSA DISTT. KURUKSHETRA
GEN | M | 10/09/1985
3 40911381 REENA D BALWAN SINGH ADARSH
NAGAR JHAJJAR DISTRICT JHAJJAR
GEN | F | 01/09/1985

Sunday, May 26, 2013

AB GOVT. EMPLOYEE DE SAKENGE RTI ME POORI JANKARI


STATE LEVEL KA CLERKS KA SAMMELAN 26 MAY 2013 KO

लिपिक वर्गीय कर्मचारी कल 26 मई को रोहतक के छोटूराम धर्मशाला में अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में न केवल शिक्षा विभाग बल्कि दूसरे महकमों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी उपस्थित होगें तथा अपनी मांगों को लेकर मंच सांझा करेंगे। यह जानकारी शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य प्रधान संदीप सांगवान ने आज यहां पत्रकारों से

HTET KE ADMIT CARD NAHI BHEJE JAYENGE POST SE

इस बार एच टेट के आवेदकों को शिक्षा बोर्ड डाक के माध्यम से रोल नंबर नहीं भेजेगा। इसके लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग बोर्ड की वेबसाइट से करनी होगी। शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि एच टेट के आवेदक बोर्ड की वेबसाइट एचटीटीपी//एच टेट.एनआईसी.इन से 14 जून से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदकों को एडमिट कार्ड पर दी हिदायतों की पालना करते हुए परीक्षा केंद्रों पर हाजिर

GENSET KE LIYE DSE NE JAARI KI GRANT

चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में जनरेटर सेट के लिए डीजल खरीदने के लिए 1 करोड़ 4 लाख 88 हजार रुपये जारी किए हैं। 1प्रवक्ता ने बताया कि अंबाला जिले के लिए 4 लाख 88 हजार रुपये, भिवानी के लिए 10 लाख 88 हजार रुपये, फतेहाबाद के लिए 5 लाख 4 हजार रुपये, हिसार के लिए 9

Joint CSIR UGC NET Exam Question Papers

Joint CSIR UGC NET Exam Question Papers
Exam DateSubjectAnswer Keys  
Dec 2012 #
Chemical Sciences 

Earth Sciences 

Life Sciences 

Mathematical Sciences 

Physical Sciences 

Engineering Sciences 
 
Key 

Key 

Key 

Key 

Key 

Key  
June 2012
Chemical Sciences 

Earth Sciences 

Life Sciences 

Mathematical Sciences 

Physical Sciences 
 
Key 

Key 

Key 

Key 

Key 
 

Note1: Please note that all paper are in Acrobat PDF format require Acrobat Reader to open.
#: IMPORTANT INSTRUCTION FOR THE CANDIDATES FOR JOINT CSIR UGC NET EXAM DEC 2012
1. Representation regarding Answer Key or Question Booklet pertaining to December, 2012 Joint CSIR-UGC JRF NET Exam if any, may be brought to the notice of Examination Unit latest by 30th January, 2013.
2. The Representation should be accompanied by reasoned justification along with suggested solution.
3. The answer key will be available on our website for a period of one week only from 24th to 30th January, 2013. Thereafter it will be taken off from our website and no representation after the Due date will be entertained.
4. Candidates can e-mail their representation to netdec2012.obs@csirhrdg.res.in


SEE Registration status of candidates for the Joint CSIR-UGC NET Examination scheduled on SUNDAY 23 June, 2013


Human Resource Development Group
Council of Scientific & Industrial Research
CSIR Complex, Library Avenue, Pusa, New Delhi - 110 012 India


Registration status of candidates for the Joint CSIR-UGC NET Examination scheduled on
SUNDAY 23 June, 2013

Admission certificate may not be dispatched by post.
Candidates are advised to download e-admission certificate from our website www.csirhrdg.res.in on or after 5th June 2013.

Applied through bank 

Applied through On-Line Application










Note : For any examination related queries please contact:
Tele Fax: 011-25843305,011-25840887, 011-25860595
EPABX Lines: 011-25841582, 011-25841492,011-25842493 Extn: 132, 413, 451, 452
E-mail address: examunit@csirhrdg.res.in.

Saturday, May 25, 2013

Army 30th 10+2 Technical Entry MAY 2013


Applications are invited from unmarried male who have passed 10+2 examination with Physics, Chemistry and Mathematics subjects and fulfill the eligibility conditions for the grant of Permanent Commission/ SSC in the Indian Army

  • Posts : 85 posts
  • Qualification : 10+2 (PCM) with 70% marks.
  • Age : 16 and half to 19 and half years i.e. born between 01 July 1994 and and 01 July 1997 (both days inclusive)
  • Physical Standard: min. height 152 cm and weight 42 kg., better eye 6/6 and worst eye 6/18

MP Vyapam Staff Nurse Exemination May-2013

Examination-2013 for the post of  Staff Nurse Directorate of Health Services of Government of MP on Direct basis  

An examination will be conducted on 21/07/2013 for the following posts :


  • Staff Nurse : 2000 posts, Pay Scale : Rs.5200-20200 grade pay Rs. 2400/- in the training period and Rs.1900/- after training period., Age : 18-45 years as on 01/01/2014.

UPSC CDS-II Examination MAY 2013

Combined Defence Services Examination (CDS) (II), 2013 including SSC (Women Non-Technical) Course

The Union Public Service Commission (UPSC) will hold the Combined Defence Services Examination (CDS) (I), 2013 on 8th September, 2013 for admission to Indian Military Academy, Naval Academy amd Air force Academy for the Courses commencing in July, 2014 and Officers Training Academy, Chennai for the courses (Men and Women) commencing in October, 2014. :

  1. Indian Military Academy, Dehradun : 250 posts
  2. Naval Academy, Goa : 40 posts

CBSE MARCH 2013 KA 12TH RESULT WILL BE DECLARED ON 27TH MAY AT 10.00 AM

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा कर दी है। सीबीएसई के अनुसार, 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने इसके लिए तकनीकी सहायक के रूप में नेशनल इंफार्मेशन सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सहयोग लिया है।

STUDENTS LE SAKENGE APNI ANSWER BOOK KI PHOTOCOPY

राज्य के स्कूली विद्यार्थियों को अब अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो प्रति लेने का अधिकार होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। 1शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि परीक्षार्थी परिणाम की घोषणा के 60 दिन के अंदर 500 रुपये शुल्क के साथ उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। इसके उपरांत यदि उत्तरपुस्तिकाओं की बिक्री नहीं की गई हो या ढेर के रूप में इकट्ठी नहीं की गई हो तो सचिव को विशेष

HARYANA ME CCE RAHEGI JAARI

हरियाणा ने सतत और समग्र मूल्यांकन प्रणाली (सीसीई) को ठोस बनाने का निर्णय लिया है। राज्य में मूल्यांकन की यह प्रणाली लागू रहेगी। आवश्यकता हुई तो भविष्य में कुछ संशोधन संभव है। दिल्ली में शुक्रवार को सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली पर मंथन के बाद हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इस बात की पुष्टि की है। शुक्रवार को विभाग की आंतरिक बैठक हुई। इस संदर्भ में 30 और 31 मई को एक और बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें मूल्यांकन प्रणाली पर गौर किया जाएगा। दिल्ली बैठक में कुछ

Friday, May 24, 2013

SCHOOL TIMING CHANGED FROM 27 MAY TO 31 MAY



DOWNLOAD ADMIT CARD FOR HTET 2013 FROM 14 JUNE 2013

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता से मिली जानकारी मुताबिक हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (2012-13) से सम्बन्धित पात्र आवेदकों को सूचित किया जाताहै कि उन्हें एडमिट कार्ड (रोल नम्बर पर्ची) डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग बोर्ड की वैबसाईट www.htet.nic.in से दिनांक 14 जुन

DSE HARYANA ORDERS DATED 24.0513


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
24-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
23-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
22-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

MEWAT DIST. ME MONDAY SE HOLIDAY

नूंह : तन को झुलसाने वाली गर्मी को देखते हुए मेवात जिला प्रशासन ने मेवात जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी सोमवार से कर दी है। पहले एक जून से स्कूल बंद होने थे। उपायुक्त विनय सिंह का कहना है कि पिछले एक सप्ताहसे तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है इतनी गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को भारी

SSA KE CONTRACT EMPLOYEES HONGE NIYAMIT

शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के अंतर्गत दस साल से अधिक समय से अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है। विभाग द्वारा गठित की गई एग्जिक्यूटिव कमेटी की ओर से इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल चुकी है। अब केवल सरकार का मोहर लगना ही बाकी है। इस निर्णय से प्रदेश के करीब चार हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। इसमें डाटा ऑपरेटर कम क्लर्क

Thursday, May 23, 2013

SCHOOL TIME HOGA 7 AM SE 11 AM

विभाग द्वारा सोमवार से स्कुल समय में परिवर्तन किया जाना है जो सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक होगा अर्थात मिड डे मिल खाकर बच्चे घर जाएँ इस सन्दर्भ में अधिकारिक पत्र कल (24.05.13)जरी होने की संभवाना है

DSE HARYANA ORDERS DATED 23.05.13


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
23-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
22-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
21-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Wednesday, May 22, 2013

ANGANWADI HELPERS AND WORKERS NE KIYA PARDARSHAN

पंचकूला : यहां सेक्टर-4 के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के सामने आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स मंगलवार को दूसरे दिन भी धरने पर बैठीं। यूनियन के कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने सोमवार को अपनी मांगों के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की थी लेकिन

JALD SUMMER HOLIDAYS DECLARE NA HONE KA KARAN RTI

गर्मी शिखर पर है। पारा 46 डिग्री पार का चुका है। लेकिन स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों होने में अभी एक सप्ताह से भी अधिक समय बचा है। गर्मी की अधिकता से बच्चे परेशान हैं। अभिभावकों के विभाग के पास छुट्टियां घोषित करने के लिए हर रोज फोन आ रहे हैं, लेकिन इन छुट्टियों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) रोड़ा बन कर खड़ा हो गया है। स्कूलों में लेक्चर शॉर्ट होने के डर से अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 में लागू हुआ था। इस अधिनियम में स्पष्ट किया गया है कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी वर्ग की कक्षाओं के लिए वर्ष भर के दौरान क्रमश 200 और 220 दिन की उपस्थिति

ATM USE KARNE KE LIYE NAHI CHAHIYE CARD


एटीएम काउंटर पर अब कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार नंबर डालकर और अपनी अंगुली का निशान देकर पैसे निकाले जा सकेंगे। पूरे देश में इसके लिए 30 हजार बायोमेट्रिक एटीएम खोले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश

SHIKSHA VIBHAG BANA PARYOGSHALA

शिक्षकों को गैर शिक्षक कार्यो से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार अर्से से प्रयासरत है लेकिन सफलता न मिलने के कारण गुरुजी को बाबूगीरी करने पर विवश होना पड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में अध्यापकों को गैर शिक्षक कार्यो में झोंके जाने से रोकने के लिए ठेके पर सूचना मैनेजरों की नियुक्ति का प्रयोग कितना सफल होगा, यह जानने के लिए तो एकाध सत्र का इंतजार करना होगा पर शिक्षा

SCOLARSHIP AB DIRECT BANK ACCOUNT MR TRANSFOR HOGI

स्कालरशिप के लिए अब विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थाओं से मान-मनुहार नहीं करने पड़ेगी। सरकार अब विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधी स्कालरशिप जमा कराएगी। इस सुविधा के लिए जिला कल्याण विभाग में शीघ्र डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना शुरू होने जा रही है।1स्कूल स्तर पर तो पहले से ही स्कालरशिप डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में पहुंच रही थी, जबकि कालेज स्तर पर छात्रों को यह संस्थाओं के माध्यम से स्कालरशिप मिलती रही है। समाज कल्याण विभाग शिक्षण संस्था के नाम ड्राफ्ट

Tuesday, May 21, 2013

CDLU KE VC KO SELECT KARNE KA FAISLA TALA GAYA

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वीसी की नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी की बैठक रविवार देर शाम को चंडीगढ़ में हुई। सूत्रों के मुताबिक वीसी की नियुक्ति पर फैसला एकबारगी टाल दिया है। बैठक की पूरी कार्रवाई सर्च कमेटी के सदस्यों ने लिफाफे में बंद कर दी है। अगली बैठक में इसे खोला जाएगा। इसके बाद वीसी के नाम की घोषणा अगले माह हो सकती है। सर्च कमेटी की बैठक रविवार देर शाम को चंडीगढ़ में हुई

AAROHI SCHOOLS ME WRITTEN TEST FOR PGT AND LIBRARIAN ON 1 JUNE 2013

It is for information to all the candidates who have applied for various of contractual post of PGTs and Librarian in response to advertisement No. 19/78-2008 SE(4) dated 02 February, 2013 that writing skill and other skill test for the post of Librarian and PGTs in various subjects is scheduled to be held on 01-6-2013 (Saturday) at 11:00 AM. 
The exam will be conducted at Four Exam Centers which have been set up at Four Government Senior Secondary Schools of Panchkula city on 01-6-2013 from 11:00 AM to 01:00 PM as follows:

HSTSB :RESULT PAR STAY RAHEGA JAARI

हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के परिणाम पर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक जारी रखी है। हरियाणा सरकार की तरफ से रोक हटाने की मांग की गई लेकिन कार्यवाहक चीफ जस्टिस जसबीर सिंह व जस्टिस आरके जैन की खंडपीठ ने इसे स्वीकार नहीं किया। सरकार के एडवोकेट जनरल ने कहा कि स्कूलों को शिक्षक चाहिए। ऐसे में नियुक्ति की छूट दी जाए। पिंजौर निवासी विजय कुमार बंसल की तरफ से याचिका दायर कर बोर्ड को खारिज करने की मांग की गई है।

FORMER CM O.P.CHOUTALA KO MEDICAL GROUND PAR MILI BAIL

नई दिल्ली। दिल्ली उच्‍च न्‍यायालय ने मंगलवार को हरियाणा के बहुचर्चित जूनियर बेसिक ट्रेंड [जेबीटी] शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को स्वास्थ्य के आधार पर 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की अनुमति दे दी है। विशेष सीबीआइ अदालत ने इसी साल 22 जनवरी को ओमप्रकाश

HTET 2013 ME CONFIRMATION PAGE AB 22 MAY SE 24 MAY TAK NIKAL SAKTE HAI

बैंक में फीस भरने के बावजूद एचटेट का कंफर्मेशन फार्म न भरने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा बोर्ड ने एक और मौका दिया है। बोर्ड की एचटेट वेबलाइन बुधवार से दोबारा खुल जाएगी। उम्मीदवार 24 मई तक कंफर्मेशन फार्म निकालकर उसे 27 मई तक बोर्ड के स्थानीय कार्यालय पर जमा करवा सकेंगे। इससे पहले अभ्यार्थियों को 14 मई तक बैंक में फीस भरकर 15 मई तक कंफर्मेशन फार्म भरना था। अंतिम तिथि से पहले शनिवार-रविवार का अवकाश आ जाने के कारण कई आवेदक कंफर्मेशन फार्म नहीं निकलवा सके।

List of candidates for the post of School Information Manager called for Counselling from 28.5.2013 to 30.5.2013


To
Candidates for the post of School Information Manager
(as per list attached)
Sub: Offer for the post of School Information Manager under Haryana School
Priyojna Prishad - call to appear for counselling.
Kindly refer to the subject cited above.
You are requested to kindly appear for counselling in the office of the Parishad
i.e. Shiksha Sadan, Sector 5, Panchkula, Haryana on the date mentioned against your
name at sharp 9.00 A.M.
Although you have been given a chance to select a school of your choice for

DSE HARYANA ORDERS DATED 21.05.13


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
21-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
20-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Monday, May 20, 2013

Download Admit card for the Exam of Computer Faculty under ICT Scheme dated 26 May,2013

Syllabus for Examination of Computer Faculties under ICT Scheme


SLAYBUS (Topic wise bifurcation of marks)
Objective type questions of 100 marks
S. No. Topic Marks
1. General Aptitude 10
2. Reasoning Ability 10
3. Current Affairs 10
4. Open Source Concepts 10
5. Open Office 10
6. Networking Concepts & Internet 10
7. Computer Fundamentals (Hardware & Software) 10

DSE HARYANA ORDERS DATED 20.05.13


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
20-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
17-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
16-05-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

SSB Results 2013 - Constables (General Duty) through SSC recruitment written exam

SSB Results 2013 - Sahastra Seema Bal (SSB) has declared SSB Results of  Constables (General Duty) through SSC recruitment written exam. All the appeared candidates can be search their results through online using by admit card number or hall tickets number. Candidates need to follow given instruction for know how to download SSB Recruitment Results 2013. Examination results will be made available online at official website - http://www.ssb.nic.in/.

Important Factors Of Exam Results:


Name of the Examination:  SSB Constables (General Duty) through SSC Recruitment  

Examination is being held: Sahastra Seema Bal

Date Of Examination result : 16 May 2013

JVVNL Results 2013 - Accountant under Jaipur Discom recruitment written exam

JVVNL Results 2013 - Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL) has declared JVVNL Results of  Accountant under Jaipur Discom recruitment written exam. Written examination was held on 28-10-2012. All the appeared candidates can be search their results through online using by admit card number or hall tickets number. Candidates need to follow given instruction for know how to download JVVNL

800 TEACHERS JALD HI DENGE BACHO KO SHIKSHA

ढाई साल से क्लर्की कर रहे प्रदेश के लगभग 800 गुरुजी अब पुन: अपना मूल शिक्षण कार्य करेंगे। हालांकि इनको अभी स्टेशन नहीं मिला है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर जल्द ही उन्हें नए स्टेशन अलाट करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन द्वारा 17 मई को जारी पत्र में नए आदेश दिए हैं।1 उन्होंने स्पष्ट किया है कि हरियाणा राज्य में सर्व शिक्षा अभियान में डेपुटेशन पर भेजे गए सभी शिक्षकों को पुन: उनके अपने विभाग में भेजा जा रहा है। ये

SUPREME COURT JAYENGE HTET GRACE MAMLE ME CANDIDATES

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2011 में आयोजित जेबीटी एचटेट परीक्षा में दो अंकों का ग्रेस पाने के लिए परीक्षार्थी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। परीक्षार्थियों को सूचना के अधिकार कानून से मिली जानकारी से पता चला कि इस परीक्षा में दो प्रश्नों का उत्तर गलत दिया गया था। परीक्षार्थी कई बार बोर्ड से इन दो प्रश्नों के अंक देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन बोर्ड अधिकारी मानने को तैयार नहीं। 1परीक्षार्थियों की ओर से पिछले वर्ष इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने बोर्ड

COLLAGES ME ADMISSION SIRF ID CARD SE HO SAKEGA:EM

झज्जर : शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि अब प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश केवल आइ कार्ड (पहचान पत्र) से होगा। विद्यार्थियों व शिक्षकों के बाकायदा आइ कार्ड बनाए जाएंगे। बाहरी शरारती तत्वों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। 1भुक्कल झज्जर के लोकनिर्माण विभाग के विश्रम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले, इसके लिए सरकार व विभाग की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालयों में सीसीटीवी लगाने की तरह पहचान पत्र बनाने की

AIDMMCHE ME HAI 50 THOUSAND APPLICANTS

एलिजिबिलिटी एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र। जिस विषय के लिए एग्जाम दे, उसके क्राइटेरिया के हिसाब से संबंधित विषयों में एमडी/एमएस/डीएनबी किया हो। कई बार बदला नाम केजीएमसी का 1911 में इस इंस्टीट्यूट से पहली बैच पास आउट हुई, तब इसका नाम किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज था। २००२ में मायावती के शासनकाल में इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया और साथ ही छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी नाम दिया गया। एक साल बाद ही मुलायम सिंह यादव की सरकार ने इसे फिर केजीएमयू नाम दिया। 2007 में मायावती ने फिर इसका नाम बदल कर छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी किया गया। लेकिन फिर से इसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम दिया गया। खुद की ब्रेन सर्जरी की, बनाई शॉर्ट फिल्म

HSTSB PAR RESULT DECLARE KARNE KA STAY NAHI HATA NEXT HEARING ON 1 JULY 2013

HSTSB PAR RESULT DECLARE KARNE KA STAY NAHI HATA.AAJ COURT ME BINA BAHAS KE HI JUDGE NE NEXT DATE 1 JULY DE DI HAI.STAY NAHI HATA.


Sunday, May 19, 2013

Interview schedule for Vocational Teachers on contract basis


Interview schedule for Vocational Teachers on contract basis
Venue: SCERT, Gurgaon, opposite Panchayat Bhawan, Sohna Road, Gurgaon-122001
Time: 09:00 A.M. Onwards

Sr.NoName Address EligibilitystatusReasons for NotEligible
Date ofInterview
1 ABHINAV H.NO-510, SEC-20, PART-2ND HUDA,
SIRSA 125050
Eligible 03.06.2013
2 RASHID AKHTAR ANSARI FLAT NO.8, POCKET-A, SECTOR-B2

Punjab Gramin Bank Job posts May-2013

Punjab Gramin Bank invites Online applications from Indian Citizens, willing to work in Punjab and have knowledge of Punjabi  for the following posts : 

  1. Officer Scale-I (Junior Management)  : 30 posts in (UR-15,Sc-5,ST-5,OBC-5) Pay Scale : Rs.14500-25700
  2. Office Assistant  (Clerk) (Multipurpose)  : 50 posts (UR-29, SC-15,OBC-6), Pay Scale : Rs.7200-19300
    How to Apply : Apply Online at Punjab Gramin Bank from 17/05/2013 to 31/05/2013

    Please visit http://www.pgbho.com/Recruitments.html for all the details and a link for online submission of application.

    Tradesman posts in ITBP May-2013

    Recruitment of Constable (Tradesman) in ITBP 

    Applications are invited for filling up the following Group-C posts in  ITB Police (ITBP) from Indian citizens in the pay scale Rs.5200-20200 Grade Pay Rs.2000/- :

    1. Constable (Tailor) : 43 posts
    2. Constable (Gardener) : 22 posts
    3. Constable( Cobbler) : 33 posts

    Assistant recruitment in Insurance Companies May-2013

    Online Applications are invited for the following 2600 posts of Assistants in Public Sector Insurance Companies like National Insurance Company Limited, New India Assurance Company Limited, Oriental Insurance Company Limited and United India Insurance Company Limited  state wise :


      • Assistant : 2600 posts (UR-1385, OBC-721, SC-310, ST-184), Age : 21-30 years. Relaxation as per rules., Pay Scale : Rs. 7640-21050 in Scale-I.
        • National Insurance Company Limited : 800 posts
        • New India Assurance Company Limited : 600 posts

      Saturday, May 18, 2013

      SEE RESULT OF PUNJAB PSEB CLASS 12TH TODAY DATED 18 MAY 2013

      APPLY ONLINE FOR UPTET:http://upbasiceduparishad.gov.in/


      Step1.आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
      ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी
       
      Step2.आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करेंअंतिम तिथि 29/05/2013
      Step3.आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करेंअंतिम तिथि 29/05/2013
      Step4.ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करनाअंतिम तिथि 30/05/2013
      Step5.फोटो अपलोड करके आवेदन पत्र पूर्ण करें 
      ** बिना फोटो अपलोड करे आवेदन अपूर्ण रहेगा एवं मान्य नहीं होगा ।
      अंतिम तिथि 03/06/2013
      Step6.अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें/अपना भरा हुआ रजिस्‍ट्रेशन फार्म प्रिंट करें 

      AB SCIENCE STUDENTS DEKHENGE RAAT KO AAKASH