Wednesday, May 29, 2013

PRATHMIK SHIKSHKO KI MANGO PAR BANI SAHMATI

 प्रदेश केे प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर सरकार, विभाग व संघ नेताओं के बीच चल रही बातचीत आखिरकार मंगलवार को सिरे चढ़ गई। संघ की प्रमुख मांगों पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए शिक्षा विभाग ने लिखित सहमति पत्र संघ पदाधिकारियों को सौंपा। इसके बाद मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक डी. सुरेश ने अन्य अधिकारियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया व आश्वस्त किया कि संघ की मांगों पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही अमल में लाई
जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए अपना हर संभव प्रयास करेगा। विभाग द्वारा लिखित आश्वासन देने व मांगों पर सैद्धांतिक सहमति होने के बाद संघ पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रस्तावित महापड़ाव व घेराव को 3 माह के लिए स्थगित करने की घोषणा की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान ने बताया कि विभाग ने संघ की प्रमुख मांग मुख्य शिक्षक पद पर पदोन्नति को लेकर सभी जिला मौलिकशिक्षा अधिकारियों को 30 जून तक कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अंर्तजिला स्थानातंरण के मामले में जून माह में एक नीति तैयार की जाएगी और वरिष्ठता के आधार पर तबादलों के लिए वरिष्ठता सूचि बनाई जाएगी। जिसके आधार पर शीघ्र ही तबादले किए जाएंगे। वहीं प्रवक्ता व मिडल हैड पद पर पदोन्नति में कोटा दिए जाने बाबत जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को स्वीकृति हेतु भेजने पर भी सहमति बनी है। पांचवीं कक्षा जेबीटी अध्यापकों के पास ही रहे, इस पर भी उच्चाधिकारियों को संघ के आग्रह से अवगत करवाया जाएगा। संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी ने कहा कि विभाग ने शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने की मांग स्वीकार कर ली गई है। वहीं स्कूलों में सफाई के लिए रखे गए सफाई कर्मचारियों का समय दो घंटे और बढ़ा दिया है। ताकि बच्चों द्वारा मिड-डे मील खाने के बाद विद्यालय प्रांगण की सफाई की जा सके। विभाग ने यह मांग भी मान ली है कि बच्चों की वर्दी, स्टेशनरी, बैग आदि की राशी एक साथ ही सत्र के प्रारम्भ में उपलब्ध करवा दी जाएगी। शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान के तहत अलग-अलग होने वाले खेलों को अब एकीकृत कर ज्यादा राशि उपलब्ध करवाने की मांग भी विभाग ने मान ली है। उन्होंने बताया कि संगठन अधिकारियों की जून के प्रथम सप्ताह में विभागीय अधिकारियों के साथ पुन: बैठक होगी। जिसमें मांगों व समस्याओं पर पुन: विस्तृत चर्चा होगी तथा मांगों के संदर्भ में हुई उन्नति की समीक्षा की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षा विभाग के बीच मांगों पर सहमति बनने के चलते महापड़ाव के स्थगित होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

No comments:

Post a Comment