Thursday, July 31, 2014

HSLA KI MAANGE MAANI GAYI


AB IT RETURN 31 AUGUST TAK BHAR SAKTE HAI

जयपुर। करदाताओं के लिए खुशखबरी है। आयकर विभाग ने रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। जानकारों की मानें तो एसा दो कारणों से किया गया। एक तो उत्तरी पूर्वी राज्यों में बिजली गुल होने से आम आदमी की हालत पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई। इसे ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने आम लोगों को अपनी ओर से राहत दी है। बिजली की समस्‍या से विभाग की वेबसाइट पर लोड बढ़ रहा था और इससे वेबसाइट धीमे काम कर रही थी। इन्‍हीं सब बातों को देखकर आयकर विभाग ने यह निर्णय लिया है।

RESULT OF POST GRADUATE TEACHERS PHYSICAL EDUCATION(Cat.No.18) (NON-MEWAT)

PGT Physical Education (Cat. No. 18)/Advt. No. 1/2012 (107 Posts)
HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD
On the basis of interviews held with effect from Sep-2012 to July-2014, and Hon'able High
Court Order Dated 13.12.2013 passed in CWP NO. 5084 of 2013, the Haryana School
Teachers Selection Board has finalized the result for post of Post Graduate Teachers
(PGTs) Physical Education (Cat.18) against Advt. No.1/2012. The candidates bearing
following roll numbers have been selected. The result has been shown roll number wise
and category wise.
18091007 18091019 18091024
18091043 18091044 18091048
18091070 18091075 18091088
18091109 18091111 18091117
18091141 18091144 18091147

Engagement of Guest Teachers in Schools of Directorate of Education for the academic year 2014-15 IN DELHI

GOVERNMENT OF NATIONAL CAPITAL TERRITORY OF DELHI
DIRECTORATE OF EDUCATION
PUBLIC NOTICE
Sub: Engagement of Guest Teachers in Schools of Directorate of Education for the
academic year 2014-15.
Applications are invited online from amongst the qualified youth for engagement
of Guest Teachers for the post(s) of Assistant Teacher (Primary/Nursery), Trained
Graduate Teacher (TGT) and Post Graduate Teacher (PGT/Lecturer) in Delhi
Government Schools for the year 2014-15. Engagement of Guest Teachers is subject to
following Terms &Conditions : -
1. Guest Teachers shall be engaged purely on adhoc and daily basis till the
posts are filled up on regular basis. Guest Teachers shall not be entitled to
regular appointment. This is purely a stop gap arrangement. The candidates
so engaged shall not claim salary, allowances, facilities and other benefits

Schedule for Personal Hearing of newly selected PGTs & Schools mentioned on 04.08.2014 and 05.08.2014

NOTICE
As it is evident that Show Cause Notices have been served to
some of the candidates recommended by the Haryana School Teachers
Selection Board (HSTSB), Panchkula, for various posts of Post Graduate
Teachers (PGTs) and also upon some of the schools in respect of whom
various discrepancies have been reported. The replies to the aforesaid
notices have been received in most of the cases. In order to take a
concrete view and final decision upon the show cause notices so served

TET SE RAHAT DE SAHTI HAI RAJYA SARKAR


Wednesday, July 30, 2014

VACANCY LIST OF PGT BIOLOGY DAY-2 FOR THE PURPOSE OF COUNSELLING


VACANCY LIST OF PGT BIOLOGY DAY-2
FOR THE PURPOSE OF COUNSELLING
Code Name of the school District Block AREA nVac
(DAY-2)
29 GSSS Mohri Bhanokheri
(Ambala) [29]
Ambala Ambala-I (City) Rural Allotted
on Day-1
71 GSSS Baknaur (Ambala) [71] Ambala Ambala-I (City) Rural 1
74 GSSS Dukheri (Ambala) [74] Ambala Ambala-I (City) Rural Allotted
on Day-1
82 GSSS Jansui (Ambala) [82] Ambala Ambala-I (City) Rural Allotted
on Day-1
95 GSSS Naneola (Ambala) [95] Ambala Ambala-I (City) Rural Allotted

VACANCY LIST OF PGT SANSKRIT DAY-2 FOR THE PURPOSE OF COUNSELLING

VACANCY LIST OF PGT SANSKRIT - DAY-2
FOR THE PURPOSE OF COUNSELLING
Code Name of the school District Block AREA nVac
(Day-2)
9
GSSS Ambala City (Prem Nagar) (AmbaAmbala Ambala-I (Ci Urban Allotted
on Day-1
12
GSSS Ballana (Ambala) [12] Ambala Ambala-I
(City)
Rural 1
24
GSSS Jalbera (Ambala) [24] Ambala Ambala-I
(City)
Rural 1
29
GSSS Mohri Bhanokheri (Ambala)
[29]
Ambala Ambala-I
(City)
Rural 1
35

Tuesday, July 29, 2014

A BEAUTIFUL POEM BY HARIVANSH RAI BACCHAN

यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!बेचने वाले हवा 

भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!सच बिकता है ,

 झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!तीन लोक में फेला है , फिर भी

 बिकता है बोतल में पानी!!!कभी फूलों की तरह मत जीना,जिस दिन 


खिलोगे... टूट कर बिखर्र जाओगे ।जीना है तो पत्थर की तरह 

जियो;जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे ।।--हरिवंशराय बच्चन

9TH CLASS LLO TEST SCHEDULE

एलएलओ कार्यक्रम का ब्योरा
21 अगस्त :
सेशन एक (पेपर एक) 9-9.30 बजे1ब्रेक 10.30-11 बजे
सेशन टू (पेपर दो) 11-12.30 बजे
सेशन थ्री (प्रश्नावली व फील्ड नोट्स) 12.30-2.30 बजे
22 अगस्त
सेशन एक (पेपर एक) 9-9.30 बजे
ब्रेक 10.30-11 बजे
सेशन टू (पेपर दो) 11-12.30 बजे
सेशन थ्री (प्रश्नावली व फील्ड नोट्स) 12.30-2.30 बजे
सर्वेयर टेस्ट के बाद पेपर खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में
जमा करवाएंगे।

AB 9TH CLASS KE STUDENTS KA HOGA LLO TEST

अरविन्द झा, पानीपत1कोई बच्चा नौवीं कक्षा तक क्या कुछ सीखा.लर्निग लेवल आउटकम (एलएलओ) से इसका आकलन होगा। टेस्ट 21-22 अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में लिया जाएगा। जो छात्र टेस्ट से अनुपस्थित रहेगा, सर्वेयर उसकी रिपोर्ट फौरन एससीईआरटी गुड़गांव भेजेंगे।1 मूल्यांकन से बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे नौवीं के बच्चों का मूल्यांकन कराने का खाका तैयार किया है। एससीईआरटी गुड़गांव में बीते शुक्रवार को सभी जिलों के शिक्षा महकमे के अधिकारियों की बैठक में लर्निग लेवल आउटकम कार्यक्रम के बारे में बताया गया। एलएलओ के लिए स्कूलों में सर्वेयर लगाए जाएंगे। सर्वेयर को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस स्कूल

AB RETIREMENT AGE HO SAKATI HAI 60 YEAR

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा मंत्रिमंडल की 30 जुलाई को होने वाली बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने का प्रस्ताव आ सकता है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी चर्चाएं तेज हैं। अभी हरियाणा में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष है, जिसे 60 वर्ष किए जाने की मांग वर्षो से चली आ रही है।1 सरकार में इसे लेकर कवायद भी चल रही है, लेकिन सिरे नहीं चढ़ पा रही। सूत्रों के अनुसार 30 जुलाई की मंत्रिमंडल बैठक में सरकार सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर चुनावी बेला में एक और बड़ा दांव खेल सकती है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ. शकील अहमद ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसे लेकर पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने

संकट में साख :HARYANA GOVT.

भर्ती और नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार की प्रवृत्ति और मनोवृत्ति पर उसी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अंगुली उठाए जाने से यह चिंतन व मंथन जरूरी हो गया है कि नियम और कानूनों को रबर की तरह मरोड़ने की परंपरा खत्म होगी भी या नहीं। वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में एक दर्जन से अधिक मामलों में भर्ती या नियुक्ति में अनियमितता, नियमों के उल्लंघन और मनमर्जी चलने की बात सामने आ चुकी। अनेक नियुक्तियां कोर्ट के आदेश पर रद हुईं और कई मामले अदालत में विचाराधीन हैं जिनमें हजारों कर्मचारी, शिक्षक आदि का भविष्य या तो अंधकारमय हुआ या अधर में लटक गया। वर्तमान मामला चूंकि हाई प्रोफाइल है, इस पर सरकार का कटघरे में आना गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव ने सीधे तौर पर सरकार को लपेटते हुए खुलासा किया कि नवगठित सेवा अधिकार आयोग और सूचना आयुक्तों की

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक कल

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में 29 जुलाई को होने वाली हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक अब 30 जुलाई को सिविल सचिवालय में होगी।

EK VIBHAG KI SERVICE DUSRE ME NAHI JUDEGI

राज्यसरकार ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारी द्वारा एक ही श्रेणी के पद पर एक विभाग से दूसरे विभाग को दी गई अनुबंधित सेवा को नियमितीकरण के लिए आवश्यक तीन वर्ष की सेवा अवधि में नहीं जोड़ा जाएगा। हालांकि यदि किसी कर्मचारी की सेवा अवधि में एक वर्ष में 30 दिनों तक का ब्रेक हो तो उसे माफ किया जाएगा। बशर्ते ऐसा ब्रेक कर्मचारी की गलती से नौकरी का परित्याग करने के कारण हुआ हो। जोनिजी कंपनियों के माध्यम से लगा, वो नियमित नहीं रोजगारकार्यालय, हारट्रोन या विभागीय चयन समिति के माध्यम से नियुक्त हुए कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए पात्र होंगे लेकिन निजी सेवा प्रदाता के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों की सेवाओं का नियमित नहीं किया जा सकता, चाहे ऐसे कर्मचारी स्वीकृत रिक्त पद के विरुद्ध ही क्यों नियुक्त किए गए हों। सरकार ने बी, सी डी श्रेणी कर्मचारियों की रेगुलर पॉलिसी में किया बदलाव चंडीगढ़ | कर्मचारियोंको रिझाने के लिए प्रदेश सरकार पूरा जोर लगा रही है। इसी क्रम में अब

आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा- 2013 की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा का परिणाम IN UTTER PRADESH

सूचना:- आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा- 2013 की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा का परिणाम URL: http://111.118.182.204/ConstablePETResult पर दिनांक 28.07.2014  सायं 05:00  बजे से दिनांक 07.08.2014  को सायं 05:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा । अभ्यर्थीगण उक्त URL के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते है |
TO SEE YOUR RESULT CLICK BELOW

आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा- 2013

 की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा का परिणाम

SHARMIKO KE BACCHO KE LIYE RTE

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को हर हाल में शिक्षा मुहैया कराने के लिए कमर कस ली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ईंट भट्ठों, कृषि क्षेत्रों, मौसमी उद्योगों और निर्माण स्थलों पर कार्यरत बाहरी श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और हरियाणा शिक्षा का अधिकार नियम 2011 लागू करने के निर्देश दिए हैं।1स्कूल जाने की आयु वाले ऐसे बच्चों की पहचान करने के लिए प्रत्येक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, लाइसेंसिंग अथारिटी से ईंट-भट्ठों की विस्तृत सूची प्राप्त करेंगे। साथ ही श्रम अधिकारी से 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों सहित अन्य राज्यों के परिवारों का आंकड़ा भी लेंगे। डीएड में दाखिल विद्यार्थियों से क्षेत्रीय सर्वेक्षण और अनुसंधान अध्ययन के तौर पर ईंट-भट्ठों का क्षेत्रीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में हर वर्ष यह सर्वेक्षण पहली से 15 अक्टूबर तक पूरा करना होगा। सर्वेक्षण रिपोर्ट निदेशालय मौलिक शिक्षा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी जाएगी। जिला मौलिक

Sunday, July 27, 2014

GUEST TEACHER BHARTI ME FAULTY PE HO KARVAHI

सबक ले सरकार
 सरकारी नीतियों को मखौल बनाने का खामियाजा अतिथि अध्यापकों को भुगतना पड़ रहा है। 719 गेस्ट टीचरों की आखिरी उम्मीद भी उस समय टूट गई जब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बर्खास्तगी के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी। कोर्ट ने माना कि भर्ती में नियमों का सरेआम उल्लंघन हुआ, प्रशासनिक नियमों से खिलवाड़ किया गया और प्रक्रिया को मजाक बना दिया गया। अब बारी उन अधिकारियों की है जिन्होंने नियमों को तोड़-मरोड़ कर चहेतों पर मेहरबानी लुटाई। तय लग रहा है कि संबंधित बीईओ और डीईओ पर गाज गिरेगी। याचिका खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को व्यापक संदर्भो में देखे जाने की आवश्यकता है। इससे सरकार, विभाग और प्रक्रिया, तीनों को कटघरे में किया गया है। यानी सर्वोच्च अदालत में भी साबित हो गया कि सरकार व शिक्षा विभाग में नीतियों का अवैध, नाजायज तरीके से इस्तेमाल किया

LOCAL HOLIDAY LIST OF AMBALA FOR 2014-15


SONIPAT DIST. KI LOCAL AND OTHER HOLIDAYS FOR 2014-15


PERFORMA TO BE TAKEN WITH COUNCELING FOR SKT AND BIOLOGY


COUNCELLING SCHEDULE FOR BIOLOSY AND SANSKRIT

Saturday, July 26, 2014

719 GUEST TEACHERS KI SLP KHARIJ HONE SE AB KARWAHI TAY

Dalip Bishnoi 
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनियमित ढंग से लगे गैस्ट टीचर्स की याचिका/अपील खारिज होने के बाद उन गैस्ट टीचर्स के अलावा 87 प्रिंसिपल, 19 हेडमास्टर व 24 डीडीओ (जिसमे 8 लेक्चरर व 16 मास्टर है) ऐसे है जिन पर अब और ज्यादा आंच आएगी क्योकि इनको पहले ही विभाग ने विभागीय नियमो का उल्ल्घन करके गैस्ट टीचर्स को नियुक्त करने पर चार्जशीट किया गया था लेकिन उस वक्त इस मामले में इन गैस्ट टीचर्स द्वारा 2012 में ही सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले आने के कारण कार्रवाई रुक गई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अब स्टे हटाने के साथ-साथ अपील को ही ख़ारिज कर देने से अब हाईकोर्ट का 10-09-2012 को पारित आदेश दोबारा से लागु हो गया है। अपने फैसले में उस वक्त हाईकोर्ट ने अंतिम पैरा में ये सख्त निर्देश दिए थे-- ,"The Director, Department of Secondary Education,

Patwari Candidates, Director, Land Records, Haryana RESULT OUT

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(www.hssc.gov.in)
RESULTS
On the basis of interview held in the month of January to March and October, 2013,
the Commission has finalized the result for the under mentioned categories of posts. The candidates
with following roll numbers have been selected. The result has been shown roll number wise and
category wise and the marks secured by the last selected candidate in each category have been
shown in bracket.
1. Patwari Candidates, Director, Land Records, Haryana
Advt. No. 2/2011 Category No. 01 ( 1002 Posts)
GEN ( 426 Posts):
000082 000114 000143 000187 000200 000226 000297
000419 000435 000460 000596 000614 000634 000670
000726 000727 000747 000784 000795 000832 000850
000928 001016 001031 001098 001112 001142 001178
001209 001374 001407 001502 001605 001681 001789
001883 001891 001928 002038 002058 002120 002215
002272 002274 002319 002358 002361 002363 002402

BLO DUTY KE BADLE MILEGI LEAVE

चुनाव अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने बताया कि शिक्षकों से अब बीएलओ की ड्यूटी नहीं ली जाएगी। जिन शिक्षकों ने गर्मी के अवकाश के दौरान बीएलओ के तौर पर काम किया,इसकी जगह उन शिक्षकों को छुट्टी देने का आग्रह भी जिला मौलिक अधिकारी से किया गया है।

Friday, July 25, 2014

TERMINATION ORDERS OF FAULTY GUEST TEACHERS IN HARYANA BY DSE IN 2012

TERMINATION ORDERS OF FAULTY GUEST TEACHERS IN HARYANA BY DSE in 2012 

Termination orders of Guest Faculty/teachers of district
 Jind,
 Rewari,
Rohtak
Sirsa
Sonipat and
who were appointed in violation of departmental instructions

NOW CHANGES IN FORM OF 10TH/12TH FROM 4 AUGUST


VARIOUS JOBS IN HARYANA SSA/RMSA DEPARTMENT

Counseling of PGTs on basis of rationalization

From
Director Secondary Education, Haryana,
Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula
To
District Education Officers
Ambala, Panchkula and Yamuna Nagar
Memo No. q.31 - 1 -
Dated 24 Jul 2014, Panchkula
Subject: Counseling of PGTs on basis of rationalization
***
On the subject cited above.
It has been decided by the department to exercise the process of
counseling of surplus PGTs working in Government High Schools /
Government Senior Secondary Schools on the basis of rationalization.
The rationalization effort is part of the Department's efforts to
improve education quality in the state. The overall goal for rationalization is
to ensure that each school has sufficient number of teachers for all subjects,

DSE HARYANA ORDERS DATED 25.07.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
25-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
24-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
23-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
22-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
21-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

Wednesday, July 23, 2014

AB UGC NAHI CBSE LEGA NET EXAM

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा अब यूजीसी नहीं, सीबीएसई करवाएगी. अब तक यह टेस्ट यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की ओर से करवाया जाता था, पर यह अधिकार अब सेंटल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) को दे दिया गया है. मंगलवार को हुई यूजीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया . सूत्रों के मुताबिक यूजीसी ने देश भर में नेट एग्जाम करवाने में असमर्थता जताई है. इसके बाद सीबीएसई को यह जिम्मेदारी दी गई. सीबीएसई लंबे समय से ऑल इंडिया इंजीनियरिंग और ऑल इंडिया प्री-मेडिकल एग्जाम सफलतापूर्वक संचालित करती रही है. हालांकि, सीबीएसई के पास पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की परीक्षा करवाने का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए यूजीसी ने यह फैसला लिया है कि वह नेट एग्जाम से जुड़े सभी पहलुओं पर सीबीएसई की मदद करेगी. आपको बता दें नेट की परीक्षा कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में लेक्चरर और रिसर्चर की जॉब पाने का 'एंट्रेंस गेट' है. यह परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में यूजीसी करवाती रही है. कुल 80 विषयों में होने वाली यह परीक्षा हर बार लगभग 20 हजार छात्र देते हैं.

INFORMATION ABOUT COUNCELLING OF PGT BIOLOGY AND SANSKRIT

Bio and skt ka docmnt vrfctn scdule tyar ho chuka hai kuch din mein notice aa jayega and coc se pehle joining bhee ho jayegi so dont worry

DSE Haryana – Opportunity of Personal hearing for the Show Cause served PGT Selected Candidates & Schools

A notice has been issued by Director, Secondary Education Haryana as below : As it is evident that Show Ca use Notices have been served to some of the candidates recommended by the Haryana School Teachers Selection Board (HSTSB), Panchkula, for various posts of Post Graduate Teachers (PGTs) and also upon some of the schools in respect of whom various discrepancies have been reported. The replies to the aforesaid notices have been received in most of the cases. In order to take a concrete view and final decision upon the show cause notices so served, the

10TH/12TH KE FORM ME CORRECTION KAREN 1 AUGUST SE

हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्घ स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा बोर्ड उन स्कूलों को गलती सुधारने का एक मौका और दे रहा है, जिन स्कूलों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय गलत सूचना अपलोड कर दी थी। बोर्ड के मुताबिक ऐसे स्कूल संचालक 1 से 7 अगस्त तक उन गलतियों में सुधार कर सकेंगे। बोर्ड का कहना है कि इसके लिए उनसे कोई अलग चार्ज नहीं लिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड का कहना है कि इस दौरान स्कूल संचालक परीक्षार्थी का नाम, जन्म तिथि व जाति के अलावा बाकी सूचनाओं में हुई गलती को ठीक कर सकते हैं। अगर कोई स्कूल संचालक परीक्षार्थी के नाम, जन्म तिथि व जाति में स्कूल रिकॉर्ड के हिसाब से ठीक करना चाहता है, तो उसे शिक्षा बोर्ड से स्कूल रिकॉर्ड के साथ संपर्क करना पड़ेगा। बोर्ड के मुताबिक इस दौरान स्कूल संचालक न तो किसी नए परीक्षार्थी का

Tuesday, July 22, 2014

PGT - पीजीटी की नियुक्ति में अब यूजीसी का पेंच

 संकट में डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त चयनित उम्मीदवारों का भविष्य यूजीसी की गाइडलाइंस पर खरा उतरे तभी मिलेंगे नियुक्ति पत्र चंडीगढ़ : डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त नव चयनित पीजीटी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शिक्षा निदेशालय ने अब पीजीटी की नियुक्तियों में यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) की 2013 में जारी गाइडलाइंस का पेंच फंसा दिया है। डिग्रियां व अन्य शैक्षणिक योग्यताओं को अब इन गाइडलाइंस की कसौटी पर परखा जाएगा। अगर दस्तावेज यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर खरा उतरे तभी नियुक्ति पत्र मिलेंगे। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे व अतिरिक्त निदेशक एमके आहूजा सोमवार को यूजीसी अधिकारियों से नई दिल्ली में इसी मुद्दे पर बैठक करने जा रहे हैं। इससे पहले एमके आहूजा बैठक कर चुके हैं, लेकिन तब यूजीसी ने दिशा- निर्देशों की कापी नहीं दी। इस बार महानिदेशक विवेक अत्रे खुद अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं, ताकि 2013 की गाइडलाइंस हासिल की जा सकें। इनके आधार पर ही पीजीटी के भविष्य का फैसला होना है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा निदेशालय यूजीसी की गाइडलाइंस से 2012

NEW RULES FOR FILLING APAR FORMS

FROM
DIRECTOR SECONDARY EDUCATION,
HARYANA, PANCHKULA.
TO
1. ALL THE DISTRICT EDUCATION OFFICERS IN THE
STATE.
2. ALL THE DISTRICT ELEMENTARY EDUCATION
OFFICERS IN THE STATE.
MEMO NO. 15/12-2014 CO(1)
DATED PANCHKULA THE 19.07.2014
SUBJECT: CLARIFICATION REGARDING INITIATION OF APAR’S OF
TEACHING CATEGORIES.
--------------
Reference on the subject cited above.
Some queries have been received from various quarters regarding
APARs and the clarification in this regard is as under:-

EDIT UR SCHOOL STUDENTS FORM OF 10TH/12TH FROM 1 AUGUSTBY HBSE


3RD COUNCELING NOTICE FOR D.ED/JBT HARYANA 2014-15


DD POWER KE LIYE HEAD MASTER COURT ME GAYE

डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर चंडीगढ़ : प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूलों के अंतर्गत संचालित मिडिल स्कूल के मुख्याध्यापकों ने वित्तीय शक्तियां हासिल करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिक्षा विभाग के मनमाने रवैये को देखते हुए हेडमास्टर्स ने यहकदम उठाया है। वित्त विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को वित्तीय शक्तियां (डीडीओ पावर) देने की अनुमति मिली हुई है। बावजूद शिक्षा विभाग ने भेदभाव करते हुए उन मिडिल स्कूलों के 2500 मुख्याध्यापकों को वित्तीय शक्तियां प्रदान कर दी जो स्वतंत्र प्रभार से काम कर रहे हैं।

EXPERIENCE WALON KE LIYE KUSHKHABRI


Monday, July 21, 2014

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा 22 जुलाई को शाम पांच बजे हरियाणा सर्वकर्मचारी संघ और कर्मचारी महासंघ के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे


HARYANA ME SURU HUA PROMOTION ME RESERVATION

हरियाणा ने फिर दिया पदोन्नति में आरक्षण
चुनावी मोड में आई प्रदेश सरकार हर वर्ग को खुश करने में जुटी हुई है। इस कोशिश में कोर्ट के फैसलों की भी परवाह न करते हुए शनिवार को उसने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने की अधिसूचना जारी कर दी।अखिल भारतीय समानता मंच ने इसकेखिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी शुरूकर दी है। मंच की लंबी लड़ाई के बादवर्ष 2008 में सर्वोच्च न्यायालयऔर 2012 में पंजाब एवंहरियाणा उच्च न्यायालय नेपदोन्नति में आरक्षण को निरस्त करदिया था। मालूम हो कि पदोन्नति मेंआरक्षण का मामला लगभग दससालों से न्यायालयों उलझा हुआ है।प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बादअनुसूचित जाति को 20 प्रतिशतआरक्षण तीसरी और चौथेश्रेणी की नौकरियों में मिला है। ऐसे में कुल मिलाकर पदोन्नतियों

Result of the admission test held on 31.05.2014 for PRARAMBH SCHOOL FOR TEACHER EDUCATION, JHAJJAR, HARYANA

UPGRADED SCHOOL LIST FOR SESSION 2014-15


Sunday, July 20, 2014

PSTET (Punjab State TET) : Paper 1 - Set A - Child Development And Pedagogy Part-2

15.  The major purpose of diagnostic test is that of Identifying:
[A] The General area of weakness in class performance
[B] Specific nature of remedial Programme needed
[C] The causes underlying academic difficulties
[D] The specific nature of pupil difficulties

Answer: Option [C]
16.  Special education is related to
[A] Educational for talented students
[B] Educational programmes for disabled
[C] Training programmes for Teachers
[D] Training programme for retarded

Answer: Option [B]
17.  In CCE, Formative & Summative Assessment totals to:
[A] 40% & 60% respectively
[B] 60% & 40% respectively
[C] 50% & 50% respectively

PSTET (Punjab State TET) : Paper 1 - Set A - Child Development And Pedagogy Part-1

1. The best method to study growth and development of the child is:
[A] Psychoanalytic Method
[B] Comparative Method
[C] Developmental Method
[D] Statistical Method

Answer: Option [C]
2. Socialization is a process by which children & adults learn from:
[A] Family
[B] School
[C] Peers
[D] All of these

Answer: Option [D]
3. Which one of the following is the true statement corresponding to Cephalocaudal Principle of
[A] Development is from head to foot
[B] Development is from foot to head
[C] Development is from middle to periphery
[D] None of these

Answer: Option [A]
4. Determinants of Individual differences in human beings relate to:

Saturday, July 19, 2014

CLARIFICATION REGARDING INITIATION OF APAR’S OF TEACHING CATEGORIES

FROM
DIRECTOR SECONDARY EDUCATION,
HARYANA, PANCHKULA.
TO
1. ALL THE DISTRICT EDUCATION OFFICERS IN THE
STATE.
2. ALL THE DISTRICT ELEMENTARY EDUCATION
OFFICERS IN THE STATE.

MEMO NO. 15/12-2014 CO(1)
DATED PANCHKULA THE 19.07.2014
SUBJECT: CLARIFICATION REGARDING INITIATION OF APAR’S OF
TEACHING CATEGORIES.
--------------
Reference on the subject cited above.
Some queries have been received from various quarters regarding
APARs and the clarification in this regard is as under:-
1. That in case of independent Primary Schools where the post of

Friday, July 18, 2014

CSIR UGC NET Examination December 2014

Council of Scientific & Industrial Research - CSIR 
Human Resource Development Group,(Examination Unit)
CSIR Complex, HRD Group, Library Avenue, Pusa, New Delhi - 110012
Notification for JRF/ Lectureship exam (NET) December, 2014

CSIR will hold the Joint CSIR-UGC test for Junior Research Fellowship (JRF) & Eligibility for Lectureship NET  December 2014 in Chemical Sciences, Earth, Ocean and Planetary Sciences, Life Sciences, Mathematical Sciences, Physical Sciences, Engineering Sciences   on 21/12/2014.
Application can be submitted by candidates online from 22/07/2014 to 12/08/2014 at CSIR website http://www.csirhrdg.res.in only.  Take print out of the system generated application form and hard copy of Online application form, with all the enclosures should be sent to the Sr. Controller of the Examinations,

IBPS 4th CWE for PO amd MT posts in PSU Banks Jul-2014

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
IBPS House, Post Box No.8587, Kandivali (East), Mumbai - 400101
IBPS, an autonomous body, has been authorised by the IBA and has received mandates from 21 Public Sector Banks to conduct the recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees posts twice in a year for their requirements. 

IVth (4th) Common Written Examination (CWE) will be conducted by the IBPS as a per-requisites for selection of personnel for Probationary Officers (PO)/ Management Trainees posts in the following 21 Public Sector Bank on . 

  • Allahabad Banks / Andhra Bank/ Bank of Baroda/ Bank of India/ Bank of Maharashtra/ Bhartiya Mahila Bank/ Canara Bank/ Central Bank of India/ Corporation Bank/ Dena

NOW HEAD TEACHER IS SOLE RESPONSIBLE FOR PRIMERY SCHOOL


IMPORTANT INSTRUCTIONS AT A GLANCE FOR B.ED 2014-15

IMPORTANT INSTRUCTIONS AT A GLANCE
1. Prospectus containing eligibility conditions, list of participating institutions with no. of sanctioned
seats, code no. of Colleges/Institutes and reservation policy can be seen/downloaded from
University website mdurohtak.ac.in or www.hrybed2014.org, www.hrybed2014.net.
2. Before filling the online Application Form the candidates are required to read the
prospectus carefully. For any query, please contact the helpline numbers 07726068540
to 07726068546, 07726068548, 07726068549 and 07726068553.
3. The Admission to B.Ed. (Regular) Course for the session 2014-15 will be made on the basis of
inter-se merit of percentage of the Qualifying Examination through online counselling by M.D.U.
Rohtak.
4. In case a candidate has passed the Master Degree Examination also after Bachelor Degree, the
higher percentage of marks obtained either in Under Graduate or Post Graduate degree of the

ONLINE ADMISSION SCHEDULE FOR B.ED 2014-15

ONLINE ADMISSION SCHEDULE
Details of Admission schedule Candidates can Candidates can
apply for phase-I apply for phase-II
for Govt./Govt. for B.Ed. course
Aided/University under self financing
Maintained college scheme (SFS) only
of Education
Online availability of Prospectus, 21.07.2014 to 21.07.2014 to
online Registration, acceptance of 06.08.2014 16.08.2014
Applications, Deposition of Registration (upto 5-00 p.m.) (upto 5-00 p.m.)
as well as counselling fee of 1000/- (for
General category candidates) and 625/-
(for SC/BC/PH candidate of Haryana
only and filling of choices.
Online choice filling and locking 21.07.2014 to 21.07.2014 to

DSE HARYANA ORDERS DATED 18.07.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
18-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
17-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
16-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

PROSPECTUS for Admission to B.Ed. (Regular) Course (2014-15)

PROSPECTUS for Admission to
B.Ed. (Regular) Course (2014-15)
Maharshi Dayanand University, Rohtak
Kurukshetra University, Kurukshetra
Chaudhary Devi Lal University, Sirsa
MAHARSHI DAYANAND UNIVERSITY ROHTAK
(A State University established under Haryana Act No. 25 of 1975)
NAAC Accredited ‘A’ Grade
website : www.mdurohtak.ac.in
www.hrybed2014.net
www.hrybed2014.org

AUTHORITY
The Additional Chief Secretary to Govt. of Haryana, Higher Education Department,
Chandigarh has declared the M.D.University, Rohtak as competent Authority to
conduct State level Centralized Counseling for admission to B.Ed course (regular)
in Colleges of Education situated in the State of Haryana for the academic session

Thursday, July 17, 2014

JALD HI BACCHE HONE LAGENGE FAIL

चंडीगढ़ : हरियाणा के साथ ही देश में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को फेल न करने के लिए लागू नो डिटेंशन पालिसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस पॉलिसी की समीक्षा के लिए गठित केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की उप समिति की अध्यक्ष एवं हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने योजना को छात्रहित के विपरीत करार दिया है। साथ ही इसके परिणामों पर चिंता जताई है। 1भुक्कल का मानना है कि योजना लागू होने के बाद से बच्चों के अध्ययन स्तर में गिरावट आई है। इसलिए अध्ययन स्तरीय परिणामों में सुधार के लिए परीक्षा तथा मूल्यांकन प्रणाली को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अध्ययन में कमजोर बच्चों को फिर से पुरानी प्रणाली के अंतर्गत लाया जाना चाहिए। भुक्कल बुधवार को नई दिल्ली में नो डिटेंशन के प्रावधानों की समीक्षा के लिए गठित केंद्रीय सलाहकार बोर्ड उप समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि नो डिटेंशन पालिसी के क्रियान्वयन और लोगों के अनुभवों से पता चला है कि यह नीति विद्यार्थियों की सफलता के स्तर में मददगार नहीं है। इससे वर्ष 2010-11 से 2013-14 के शैक्षणिक सत्र के दौरान अध्ययन स्तरीय परिणामों में तेजी से गिरावट आई है। इससे प्रतीत होता है कि

LTC 2012-15 KA BUDGET HUA JAARI


AB PRINCIPAL DENGE LA KO VETAN

चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर लैब सहायकों को वेतन के लिए अब निजी कंपनियों के पीछे नहीं भागना पड़ेगा। शिक्षा निदेशालय ने लैब सहायकों को स्कूल प्रिंसीपल के माध्यम से वेतन देने का निर्णय लिया है। 1भविष्य में इन्हें वेतन की अदायगी प्रिंसिपल कार्यालय में उपलब्ध उपस्थिति रिकार्ड के आधार पर होगी। शिक्षा निदेशालय ने कोर कंपनियों द्वारा नियुक्त लैब सहायकों की सेवाएं शिक्षा विभाग में समायोजित कर दी हैं। वेतन का भुगतान त्रैमासिक ही होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रेय ने बताया कि लैब सहायकों का बकाया भुगतान स्कूल प्रधानाचार्यो के माध्यम से सीधे जारी किया जाएगा। सितंबर 2012 से फरवरी 2013 तक छह महीने का बकाया तत्काल जारी करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि लैब सहायकों के छह माह के वेतन के समान अनुमानित राशि संबंधित

COUNCELING OF AAROHI MODEL SCHOOLS PGT'S

Aarohi Model Schools Haryana -PGT Selection List Department of School Education,Haryana Interview Result for Recruitment of PGTs in Aarohi Model Schools The Department of School Education Haryana issued the Selection List for the posts of Post Graduate Teachers (PGTs) in Aarohi Model Schools in Haryana.The interviews were held for these posts (PGT-Physical Education,Economics,Biology ,Sanskrit,Hindi,Geography,Political Science,Punjabi,Fine Arts and Music) from 03.06.2014 to 07.06.2014 and 16.06.2014 to 18.06.2014 at Committee Hall, 6th Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula.These teachers will be recruited in Aarohi Model

60 JBT TEACHERS KO KIYA GIRFTAR


D.Ed. Internship online Counselling Allotment Letter 2014-15


D.Ed. Internship online Counselling Allotment

 Letter 2014-15 TO SEE THIS 

HPSC NAIB TAHSIDAR TEST POSTPONED

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने नायब तहसलीदार का स्क्रीनिंग टेस्ट अगले आदेशों तक स्थगित किया, 27 जुलाई को होना था टेस्ट

RESERVED CANDIDATE AB 47.5% ME HOGA PASS

हरियाणा सरकार ने विभिन्न कोर्सों में दाखिले हेतू आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम पात्रता योग्यता के मानदण्ड में संशोधन करने का निर्णय लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय के अनुसार जिन कोर्सों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिये निर्धारित योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक निर्धारित की जायेगी, वहां आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिये कुल आवश्यक अंक 47.50 प्रतिशत होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आशय का निर्णय भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल याचिका संख्या 7084/2011 में दिये गये निर्णय के मद्देनजर लिया गया है। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि इस समय विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिये अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम पात्रता योग्यता में पांच प्रतिशत अंकों की छूट दी जाती है। लेकिन अब सर्वोच्च

Tuesday, July 15, 2014

AIIMS Delhi Temporary Assistant Professor posts Jul-2014

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)Ansari Nagar, New Delhi-110029.
ADVERTISEMENT NO. 01/2014 - (FC)

Online applications on prescribed form in PDF Format are invited by the Director, All India Institute of Medical Sciences, Ansari Nagar, New Delhi from the Indian citizens for the following temporary faculty posts :

  • Assistant Professor :  83 posts in various disciplines, Pay Scale : PB-3 - Rs. 15600-39100/- (plus NPA for medical candidates only),  Academic Grade Pay of Rs. 8000/-, Age : 50 years
Fee : The application fee will be Rs.500/- and that for SC/ST category will be Rs.100/-  to be paid in any branch of State Bank of India through a payment challan or by Online.

How to Apply :  Apply Online at AIIMS website on or before 14/08/2014 only.

Kindly visit http://www.aiims.edu/aiims/events/recruitment/recruit_advt.htm to view the detailed information for this advertisement. 

Regular Asistant Professor posts in AIIMS Delhi Jul-2014

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)Ansari Nagar, New Delhi-110029.
ADVERTISEMENT NO. 01/2014 - (FC)

Online applications on prescribed form in PDF Format are invited by the Director, All India Institute of Medical Sciences, Ansari Nagar, New Delhi from the Indian citizens for the following Regular posts of Assistant Professor :

  • Assistant Professor :  96 posts in various disciplines, Pay Scale : PB-3 - Rs. 15600-39100/- (plus NPA for medical candidates only),  Academic Grade Pay of Rs. 8000/- with a provision to move to PB - 4 after 3 three years (Rs.37400-67000/- ) with Grade Pay of Rs. 8700/-, Age : 50 years
Fee : The application fee will be Rs.500/- and that for SC/ST category will be Rs.100/-  to be paid in any branch of State Bank of India through a payment challan or by Online.

How to Apply :  Apply Online at AIIMS website on or before 14/08/2014 only.

Kindly visit http://www.aiims.edu/aiims/events/recruitment/recruit_advt.htm to view the detailed information for this advertisement.

UP PSC Food Safety Officer Examination 2014

Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC)
10, Kasturba Gandhi Marg, Allahabad-211018
Food Safety Officer (Food Safety and Drug Administration Deptt., UP) Examination - 2014

Online applications are invited by UP PSC for  following posts  of  Food Safety Officer Examination - 2014 :   

  • Food Safety Officer (Food Safety and Drug Administration Deptt., UP) : 430 posts  (UR- 215, OBC-117, SC-90, ST-8), Pay Scale : Rs. 9300-34800 grade pay Rs.4200, Age : 21-40 years as on 01/07/2014. , Qualification :  A Bachelor's degree in Food Technology or Dairy Technology or Bio-technology or Oil Technology or Agricultural Science or Veterinary Sciences or Bio-Chemistry or Microbiology or Post-Graduate Degree in Chemistry or Degree in Medicine.

How to Apply : Apply Online at UP PSC website from 14/07/2014 to 16/08/2014 only. 

Please visit http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx for all the details, instructions, syllabus and a link to apply online.  

Job posts in Uttar Bihar Gramin Bank Jul-2014

Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB)
(Sponsored by Central Bank of India)
Kalambagh Chowk, Muzaffarpur-842001 (Bihar)

Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB) invites applications from Indian citizens, for the post of Officer in Middle Management Grade (Scale III), Officer in Middle Management Grade (Scale II), Officer in Junior Management (Scale I) Cadre and Office Assistant (Multipurpose) from Indian citizens who have been declared qualified at the Online CWE for RRBs conducted by IBPS during September/ October 2013 :

  1. Officer (General Banking) MMG Scale -III : 04 posts
  2. Officer (General Banking)  MMG Scale –II : 48 posts
  3. Officer (General Banking)  JMG Scale - I : 373  posts
  4. Office Assistant (Multipurpose) : 430 posts
Application fee : Rs.100/- (Rs.20/- for SC/ST) to be paid by Challan form in any branch of Uttar Bihar Gramin

DSE HARYANA ORDERS DATED 15.07.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
15-07-2014Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects (07 cases) dated 15.07.2014(Download)(Download)
15-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
14-07-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

Letters regarding attendance & Payments of dues of Lab Assistants deployed in ICT Labs.

AB KYA KARE NEWLY SELECTED PGT'S


SCHOOL TO MERGE HONGE HI HONGE

जींद : बच्चों की कम संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों को बड़े स्कूलों में मरज करने के फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अध्यापकों और शिक्षामंत्री गीता भुक्कल के बीच झज्जर में रविवार को हुई वार्ता विफल रही। अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने जींद पहुंचकर मैदान में डटे रहने का एलान किया करते हुए एक पांव पर खड़े होकर रोष जताया। राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला प्रधान विजय सहारण ने कहा कि सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि वह हजारों के रोजगार पर कैंची चलाने के लिए उतारू है। शिक्षामंत्री ने वार्ता के दौरान कहा कि स्कूलों को मर्ज करने की नीति को रद्द करने संबंधी मांग पर विचार

H.Court : PRT Bharti 2013 HTET / CTET Case Next Date : 2 August


श्री शक्ति एक्सप्रेस कराएगी माता के दर्शन

 नई दिल्ली (ब्यूरो)। माता वैष्णो देवी जाने के लिए अब आप सीधे कटरा तक ट्रेन से जा सकते हैं। सोमवार से माता वैष्णो देवी धाम के लिए नई दिल्ली से सीधे कटरा तक एसी एक्सप्रेस ट्रेन श्री शक्ति एक्सप्रेस (22461/22462) चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रोजाना शाम साढ़े पांच बजे चलकर अगले दिन कटरा स्टेशन सुबह 5:10 पर पहुंचेगी। वापसी में यह कटरा से रात 10:55 पर चलकर अगले दिन नई दिल्ली स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि ट्रेन वातानुकूलित होगी। इसमें एक कोच एसी फर्स्ट, दो एसी सेकंड और नौ कोच एसी थर्ड के होंगे। दोनों दिशाओं में यह अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मू तवी और उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। आज से चलेगी नई दिल्ली से कटरा के बीच सीधी ट्रेन 11 घंटे 40 मिनट में कटरा पहुंचेगी यह एसी ट्रेन श्री शक्ति का किराया •एसी फर्स्ट - 2385 रुपया •एसी सेकंड - 1410 रुपया •एसी थ्री - 1000 रुपया

EXAMINATION FEE/SCHEDULE/ADMIT CARD FOR CENTRAL TEACHER ELEGIBILITY TEST SEPT-2014

EXAMINATION FEE FOR CENTRAL TEACHER ELEGIBILITY TEST

CATEGORYOnly Paper – I or IIBoth Paper – I & II
General/OBCRs.600/-Rs.1000/-
SC/ST/Differently Abled PersonRs.300/-Rs.500/-

Service Charges & Service Taxes (as applicable) will be charged extra by the Bank

SCHEDULE OF EXAMINATION


DATE OF EXAMINATIONPAPERTIMINGDURATION
21.09.2014PAPER - II09.30 TO 12.00 HOURS2.30 HOURS
21.09.2014PAPER - I14.00 TO 16.30 HOURS2.30 HOURS

ADMIT CARD

The candidates may download their admit cards from CTET website from 22.08.2014 onwards and appear for