Thursday, September 25, 2014

Answer Keys for CTET-SEPT 2014 Examination by http://ctet.nic.in

Answer Keys for CTET-SEPT 2014 Examination
Paper-I
Paper-I MainSET M
SET N
SET O
SET P
Paper-II
Paper-II MainSET Q
SET R
SET S
SET T

MATHS PAPER KE BANDAL KI HOGI JAANCH

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड गणित के प्रश्नपत्रों के बंडलों की सील जांचेगा। बोर्ड अधिकारियों को अंदेशा है कि पेपर लीक होने की वजह किसी बंडल की सील के साथ छेड़छाड़ करना है। इसे देखते हुए गणित का पेपर रद करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब बोर्ड अधिकारी एक-एक बंडल पर लगी सील की गहन जांच करेंगे। इसलिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सप्लाई किए सभी प्रश्नपत्रों के बंडल वापस मंगवा लिए हैं।1बुधवार दोपहर को बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का गणित का पेपर था। विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए केंद्रों नर पहुंच गए थे। इस बीच शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड का संदेश मिला। इसमें गणित का पेपर रद करने के आदेश दिए गए थे। जिला मुख्यालय ने भी तुरंत आदेशों पर अमल करते हुए सभी बीईओ व परीक्षा केंद्रों तक पेपर रद का संदेश पहुंचा दिया। जब विद्यार्थियों को इसका पता चला तो उनका चेहरा लटक गया। परीक्षा की

SHIKHA VIBAG PRINCIPAL SECRETRY KA CENTRE ME DEPUTATION


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 25 सितंबर से 31 अक्तूबर तक अभियान चलाने का दिया निर्देश

नई दिल्ली (धीरज कनोजिया)। सरकारी स्कूलों में आला अधिकारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। अफसरों तक ही स्वच्छता अभियान सीमित नहीं रहेगा बल्कि देश के हर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के लिए मोदी सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश भेजे गए हैं। इसके मुताबिक 25 सितंबर से 31 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान छात्रों को स्कूलों में प्रार्थना के बाद बाकायदा साफ सफाई को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। शपथ में सिर्फ स्कूल में ही नहीं बल्कि अपने घर के आसपास भी सफाई के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूल के समय में भी कुछ बदलाव करते हुए एक पीरियड खासतौर से सफाई के लिए रखे जाने की भी योजना है। खास बात यह है कि मंत्रालय के दिशा निर्देश में कहा गया है कि 25 सितंबर को केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में वरिष्ठ अधिकारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे।

TGT AND PGT AAVEDEN KI DATE HOGI EXTEND

अम्बाला. जिले के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स व ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में खामियों के चलते मशक्कत कर रहे आवेदनकर्ताओं के लिए राहत की खबर है। ऑन लाइन प्रक्रिया में चल रही खामियों के चलते ही हरियाणा स्कूल टीचर्स भर्ती बोर्ड ने ऑन लाइन आवेदन की डेट को ही एक्सटेंड करने का निर्णय ले लिया है। दैनिक भास्कर अम्बाला ने पहले 15 और फिर 22 सितंबर के अंक में पीजीटी/टीजीटी के ऑन लाइन आवेदन में चल रही खामियों को न केवल उजागर किया बल्कि इनमें से कुछ खामियों को सही भी कराया है। भास्कर टीम ने बोर्ड के चेयरमैन से सीधे कई सवाल दागे। सवालों को जायज ठहराते हुए एचएसटीएसबी चेयरमैन को अंतत: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की डेट को बढ़ाने की बात कहनी पड़ी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2014 और टीजीटी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2014 मुकर्रर की गई है। अब बोर्ड के चेयरमैन

Wednesday, September 24, 2014

NOW 12TH MATHS PAPER ON 07 OCTOBER 2014

HBSE Notice : Paper of Mathematics subject of Senior Secondary Exam. Scheduled for 24-09-14 (2-30 PM to 5 PM.) has been postponed for 07-10-2014 due to some administrative reasons.

अच्छे अकादमिक रिकार्ड की शर्त पर हाईकोर्ट सख्त - हाईकोर्ट अस्थाई रोक लगते हुए सभी उम्मीदवारो को आवेदन के योग्य माना

आज हाईकोर्ट में कुछ पात्र अध्यापक उम्मीदवारों द्वारा वर्तमान पीजीटी भर्ती-2014 में "गुड एकेडमिक रिकॉर्ड कंडीसन" के विरुद्ध दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता अनुराग गोयल की लगातार धुँआधार दलीले सुनने के बाद आख़िरकार हाईकोर्ट डबल बेंच ने मामले में सभी "गुड एकेडमिक रिकॉर्ड कंडीसन" से प्रभावित उम्मीदवारों के प्रोविजनल आवेदन लेने का आदेश जारी कर दिया है। प्रोविजनल आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन (मेनुअल) दोनों तरह से लेने होंगे और इसके बारे में अख़बार में भी बोर्ड को सूचना देनी होगी। अब किसी को अलग से केस करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योकि हाईकोर्ट डबल बेंच ने मामले में सभी "गुड एकेडमिक रिकॉर्ड कंडीसन" से प्रभावित उम्मीदवारों के प्रोविजनल आवेदन लेने का जनरल आदेश पारित कर दिया है।

Tuesday, September 23, 2014

Railway Centralised Recruitment 02 of 2014 Sep-2014 for various jobs

Government of India
Ministry of Railways
Railway Recruitment Boards (RRB)


Indian Railways Centralised Employment Notice No. 02/2014

Applications in the common prescribed format are invited from eligible Indian Nationals for filling up of following in different Railway Recruitment Boards (RRBs) and Zonal Railways  and other Railway organisation. Application should be sent directly to the respective RRBs / Zonal Ofifces :

    Sr. Section Engineer / P-Way : 282 posts in various RRB, Pay Scale : Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600/-, Age : 20-35 years
    Sr. Section Engineer / Bridge : 54 posts in various RRB, Pay Scale : Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600/-, Age : 20-35 years
    Sr. Section Engineer / Works : 208 posts in various RRB, Pay Scale : Rs. 9300-34800 Grade Pay

Haryana PSC Civil Judge Junior Division Examination Sep-2014


Recruitment to Subordinate Judicial Services
Selection Committee of Punjab & Haryana High Court


The Haryana Public Service Commission invites online applications from eligible candidates for
following posts of Civil Judge (Junior Division) in the Haryana Civil Service (Judicial Branch) Examination - 2014. :

  • Civil Judge (Junior Division) : 119 posts, Pay Scale : Rs. 27700 -  44770/-, Age : 21-42 years as on 18/10/2014.
Application Fee : Rs. 1000/- (Rs.250/- for SC/ST/BC/ PWD/ female of other states) (No fee for PWD/ Female candidates).

How to Apply : Apply Online at Haryana PSC website  at http://www.hpsconline.in  on or before 18/10/2014

Please view http://hpsc.gov.in/Advertisement/Advt%20HCS%20%28JB%29%20Pre%20Exam%20-%202014.pdf for details and information etc. and online submission of application.

YE 10 BAAT KA SAPATH PATRA DENE KO TYAR PRT SELECTED CANDIDATE

भास्कर न्यूज | पानीपत
प्राथमिकस्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पिछले डेढ़ वर्षों से चली रही जेबीटी के 9870 पदों की चयन सूची प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को जारी की थी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी ज्वाइनिंग की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दूसरी तरफ आदर्श आचार संहिता लग गई। अपनी ज्वाइनिंग को खटाई में पड़ता देख हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के नेतृत्व में चयनित अध्यापकों ने योजना बनाई है कि हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर ज्वाइनिंग की मांग की जाएगी। ताकि हजारों की संख्या में प्रदेश के बच्चों को प्राइमरी अध्यापक मिल सकें चयनित अध्यापकों को ज्वानिंग मिल सके।

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि पूरी भर्ती खटाई में पड़े इसलिए दस्तावेजों एचटेट के दौरान हुए अंगूठा मिलान की जांच भर्ती से पहले कराई जानी चाहिए। कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि ज्वाइनिंग से पहले जांच कराई जानी चाहिए। इस केस के बारे में दलील रखी जाएगी कि अगर सरकार ने ढील बरती तो दो से चार वर्ष बाद भी अंगूठा मिलान की जांच नहीं हो सकेगी। एक केस में अभी तक जांच का मामला अधर में लटका हुआ है।
1. जबतक अंगूठा मिलान जांच नहीं होता उस समय तक बगैर-पे ज्वाइनिंग कराई जाए।
2.एचटेटपरीक्षाओं के दौरान हुई वीडियोग्राफी की फुटेज से पात्रों की प्रारंभिक जांच करा ज्वाइनिंग कराई जाए।
3.वर्ष2009-10 में हुई जेबीटी भर्ती कोर्ट में विचाराधीन है, न्यायालय ने ड्यूटी दे रहे हजारों अध्यापकों के अंगूठा जांच के आदेश दिए हुए हैं, लेकिन अंगूठा जांच की प्रक्रिया कछुआ चाल से चल रही है। ऐसे में नव चयनित अध्यापकों को भविष्य अधर में दिखाई दे रहा है। इसलिए ज्वानिंग के बाद अंगूठा जांच की प्रक्रिया चालू कराई जाए।
4.जबतक माननीय न्यायालय प्रदेश सरकार संतुष्ट नहीं हो जाती उस समय तक अस्थाई तौर पर नियुक्ति दी जाए, बाद में नियमित होने के बाद ही एरियर दिया जाए।
5.अगरबाद में दस्तावेज फर्जी मिले तो उन्हें भारतीय दंड संहिता के तहत उन्हें सजा दी जाए।
6.प्रदेशके सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या कसूर है? कि उन्हें पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार के पास क्वालीफाई 9870 अध्यापक हैं, उन्हें स्कूलों में भेजा जाए।
7.योग्यताओंके साथ-साथ रोजगार होते हुए भी हजारों अध्यापक बेरोजगारी की जिंदगी जी रहे हैं। डेढ़ वर्ष रिजल्ट का इंतजार करना पड़ा। जो न्यायसंगत नहीं है, न्यायालय से मांग की जाएगी कि चयनित अध्यापकों को तत्काल ज्वानिंग दिलाई जाए।
8.सर्वोच्चन्यायालय के अध्यापक भर्ती नियमों के एक फैसले की कॉपी का भी शपथ पत्र में हवाला दिया जाएगा, जिसमें कहा गया है कि नियमित समय में भर्ती पूरी होनी चाहिए ताकि शिक्षा प्रभावित हो।
9.इसभर्ती पर दो केस हैं, दोनों मामलों में न्यायालय के निर्देशों एवं कार्रवाइयों का सम्मान होते हुए अध्यापकों को ज्वाइनिंग दिलाई जाए।
10.ज्वाइनिंगी एवज में उच्च न्यायालय की हर शर्त को माना जाएगा। इन सभी दलीलों के साथ हाईकोर्ट में चयनित जेबीटी अध्यापक हाईकोर्ट में सामूहिक रूप से हल्फनामा प्रस्तुत कर अपनी ज्वाइनिंग प्रक्रिया की मांग करेंगे।
^चयनित अध्यापक कई दलीलों के साथ माननीय उच्च न्यायालय में ज्वाइनिंग को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। पूरे प्रदेश के चयनित अध्यापक शपथ पत्र बनवाने में जुटे हुए हैं। व्यवस्था एवं रिकार्ड के साथ जल्द ही हाईकोर्ट में प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई एवं चयनित अध्यापकों के भविष्य को लेकर याचिका दायर की जाएगी। जिसमें ज्वाइनिंग की मांग रखी जाएगी।'' प्रेमअहलावत, प्रवक्ता,पात्र अध्यापक संघ, हरियाणा।

CTET SEPTEMBER 14 RESULT SHALL BE DECLARED ON 30th OCTOBER AND CERTIFICATE 27 NOVEMBER KO JAARI HONGE


Friday, September 19, 2014

SHIKHA VIBAG ME EK OR FARZIWADA

नियमों को ताक पर रख कर आरोही स्कूलों में प्रिंसिपलों की नियुक्ति करने से एक बार फिर साबित हो गया कि शिक्षा क्षेत्र की नियुक्ति व पदोन्नति प्रक्रिया में छिद्रों की भरमार है। सिरसा, जींद और फतेहाबाद में प्रिंसिपलों की नियुक्तियों पर सवाल उठे हैं और ये प्रश्न आम आदमी ने चस्पा नहीं किए बल्कि करनाल, जींद और कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारियों ने उठाए हैं। उनका निष्कर्ष है कि न केवल नियमों को दरकिनार किया गया बल्कि अनुभव प्रमाणपत्रों की सत्यता भी नहीं परखी गई। आवेदन व साक्षात्कार में दिखाए गए अनुभव प्रमाणपत्र भी अलग-अलग पाए गए। आवेदकों के दावों की तफ्तीश में यहां तक उदासीनता दिखाई गई कि जिस पद का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न किया गया, संबंधित स्कूल में वह पद ही नहीं था। एक मामले में तो स्कूल के वाइस

POLICE BHARTI ME MAANGA JAWAB

चंडीगढ़। पुलिस भर्ती में हाईजंप की जगह 800 मीटर दौड़ करवाने पर हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड एवं सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। रोहतक के करमवीर ने एडवोकेट विजय कृष्णा के माध्यम से याचिका दायर कर हरियाणा में चल रही 8275 पुरुष सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार एवं हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। पहली सुनवाई पर सामने आया कि नोटिस नहीं मिला। इसके बाद दस्ती नोटिस जारी करवाए गए। आखिरकार वीरवार को हरियाणा सरकार और बोर्ड पेश हुआ। उन्होंने जवाब के लिए समय मांगा है। याचिका में कहा था कि बोर्ड ने

THOUGHT OF THE DAY:19 SEPTEMBER 2014

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जीओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं ! क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है; पर ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती हैं ! बचपन की वोह अमीरी न जाने कहाँ खो गई ......वरना बारिश के पानी में हमारे कई जहाज चला करते थे ।

UGC KO APNA KAAM KARNE DE CENTRE:SUPREME COURT


SAMAY PAR CCE NAHI BHARI TO 5000 RS KA JURMANA

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने वीरवार को यहां बताया कि सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी प्रथम सैमेस्टर परीक्षा सितम्बर-2014 के सभी नियमित परीक्षार्थियों के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) के अंक ऑनलाइन अपने स्कूल के पासवर्ड आईडी से 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक भरे जाने है। यदि कोई स्कूल इस अवधि के दौरान सीसीई के अंक अपलोड नहीं करता है तो बाद में 5000/- रुपये जुर्माना सहित बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में दस्ती जमा करवाने होंगे। जिसका उत्तरदायित्व स्कूल के मुखिया का होगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि सभी सम्बन्धित स्कूल मुखिया सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के अंक ध्यानपूर्वक भरें।

Thursday, September 18, 2014

अंग्रेजी इलेक्टिव के फेर में उलझे टीजीटी आवेदक केयू कैंपस में नहीं विषय, हजारों छात्र नहीं कर सकेंगे आवेदन

 विकास बत्तान | कुरुक्षेत्र हरियाणास्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड की ओर निकाली गई टीजीटी अंग्रेजी के पदों की भर्ती के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई करने वाले हजारों विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिसका कारण भर्ती बोर्ड की अंग्रेजी इलेक्टिव विषय की शर्त है। बोर्ड ने अंग्रेजी इलेक्टिव विषय की शर्त को लगा दी लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी पुरानी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी इलेक्टिव विषय ही नहीं है। जिसके चलते विद्यार्थी मंझदार में फंस गए हैं। वहीं विद्यार्थियों ने बोर्ड की इस शर्त पर ही सवाल उठा दिया है। विद्यार्थियों का कहना है कि जब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी अंग्रेजी इलेक्टिव की पढ़ाई करवाती ही नहीं है तो फिर वे उस विषय को कैसे पढ़ सकते हैं। इसलिए अध्यापक भर्ती बोर्ड को अंग्रेजी इलेक्टिव की शर्त को वापस लेना चाहिए। पीजीटी भर्ती में भी पेंच पीजीटीभर्ती में भी बीएड ना करने वालों को शुद्धिपत्र में छूट देने के बावजूद

GAZATTE NOTIFICATION OF EXEMPTION UP TO 2018 FROM HTET/B.ED AND PROMOTION QUOTA CHANGED TO 20:80


NOTICE BY HBSE TO SUBMIT CCE MARKS

Imp.notice for govt schools CCE marks School Heads, Please login with your use id and password to submit your CCE Marks. Last date for CCE Submission is 30th Sept 2014.

Wednesday, September 17, 2014

Site For Online applying against advertisement 1/2014, 2/2014,3/2014,4/2014 in Haryana

Notice for Online applying against advertisement 1/2014,
2/2014,3/2014,4/2014 .
It is notified for the information of the candidates that they can
apply online for various post against advertisement no 1/2014, 2/2014, 3/2014,
4/2014 through C-DAC, Mohali website i.e http://www.recruitment-portal.in

Final result of TGT (English) Post Codes 51/10 (Male) & 52/10 (Female)

DSSSB has declared the final result of TGT (English) Post Codes 51/10 (Male) & 52/10 (Female). The DSSSB had advertised the vacancies of T.G.T. (English) Post Code -051/10 (Male) and Post Code -052/10 (Female) in Directorate of Education, Govt. of N.C.T. of Delhi vide its advertisement no. 02/2010. The examination to these posts was held on 26.02.2012.

The result of Part -I (Objective type) was declared on 19.06.2012. As per the merit, drawn on the basis of Part II (Descriptive-Main) Examination, and after determining their eligibility for the post as per the provisions of the Statutory RRs of the post, supplied by the user department and terms and conditions of the advertisement of these posts as advertised vide advertisement no 02/2010 and on the basis of the documents/information supplied, the candidates with following details are found eligible

KUK Form Dates For Pvt. & Old Candidates ( Annual System )

KUK Form Dates For Pvt. & Old Candidates ( Annual System )

UG Classes :
Without Late Fee : 21 November
With Late Fee of. Rs 500 : 10 December
With Late Fee of Rs 1000 : 20 December

PG Classes :
Without Late Fee : 11 December
With Late Fee Rs 500 : 31 December
With Late Fee of Rs 1000 : 15 January

Supplementary Exams PG :
Without Late Fee : 30 September
With Late Fee of Rs 500 : 10 October
With Late Fee of Rs 1000 : 20 October

H.Court - 2000 JBT प्रमोशन केस में अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी ।


Tuesday, September 16, 2014

1193 POST ADVERTISED BY HSSPP IN EDUCATION DEPARTMENT

अमर उजाला, ‌दिल्ली टीचर बनने का सुनहरा अवसर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 1193 निर्धारित की गई है। इन पदों में म्युजिक वोकल के 189 पद, तबला इंस्ट्रूमेंटल के 322 पद, डांस के 339 पद, ड्रामा के 330 पद व आर्ट एंड क्राफ्ट के 13 पद शामिल हैं। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। इसके साथ ही साथ आवेदकों के पास पदों से संबंधित डिप्लोमा/डिग्री का होना अनिवार्य है। आवेदकों को हिंदी/संस्कृत विषय के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आवेदकों की चयन प्रक्रिया व वेतनमान इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया

DOWNLOAD CTET ADMIT CARD SEP 2014

Download CTET Admit Card Sep 2014: http://ctet.nic.in/ctetapp/Online/admitcardlogin.aspx

CWP No. 14384 of 2009 Date of decision 26 .4.2010

 IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH.
CWP No. 14384 of 2009
Date of decision 26 .4.2010

Km.Shashindra Singh ... Petitioner
Versus
Union of India and others ... Respondents.

CORAM: HON'BLE MR. JUSTICE M.M. KUMAR
HON'BLE MR. JUSTICE JITENDRA CHAUHAN

Present: Mr. JL Malhotra,Advocate for the petitioner
Mr. Mansur Ali, Advocate with
Mr. HS Deol, Advocate for respondent nos. 3 and 4

1.To be referred to the Reporter or not ?
2.Whether the judgement should be reported in the Digest ?

M.M.KUMAR, J.
The petitioner has challenged order dated 3.8.2009 (P.12) passed by the Central Administrative Tribunal, Chandigarh Bench, Chandigarh (for brevity 'the Tribunal') in OA No. 5057/HR/2009. The Tribunal had rejected her claim by concluding that she had secured 22 marks out of 50 marks

GOOD ACEDEMIC RECORD KI SART NE ULJHA DIYA

पोस्टग्रेजुएट टीचर पीजीटी की निकली भर्ती ने आवेदकों को गुड एकेडमिक रिकार्ड के फेर में उलझा दिया है। भले ही आवेदक ने एचटेट और नेट परीक्षा पास कर ली हो लेकिन गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त के चलते पीजीटी के लिए आवेदन ही स्वीकार नहीं किए जा रहे। यह पढ़कर बेशक आप चौंक जाएं लेकिन यह सच है। जिन आवेदकों के मेट्रिक में 45 प्रतिशत से कम अंक हैं उनकी तमाम उच्च डिग्रियां पीजीटी भर्ती में लागू किए गए नियमों के आगे बेकार हैं। हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड पंचकूला के अनुसार अगर गुड एकेडमिक रिकार्ड नहीं है तो आवेदक नौकरी पाने के हकदार नहीं हैं। गौरतलब है कि बोर्ड ने प्रदेश के सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए 30 अगस्त को विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन संख्या

हाई कोर्ट ने रेगुलर पालिसी पर रोक लगाने से किया इनकार। अगली सुनवाई 1 नवम्बर को होगी।

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा तदर्थ, अनुबंध व अस्थायी तौर पर लगे ग्रुप बी, सी व डी के कर्मचारियों को नियमित करने की पालिसी को चुनौती याचिका पर जवाब के लिए हरियाणा सरकार ने मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से समय दिए जाने की मांग की। इस पर जस्टिस एसके मित्तल व जस्टिस अरुण पल्ली की खंडपीठ ने सरकार को समय देते हुए एक नवंबर के लिए मामले पर सुनवाई तय की है। हरियाणा सरकार की पालिसी को सोनीपत निवासी योगेश व अन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए मांग की है कि सरकार की इस पालिसी को रद्द किया जाए। सरकार ने 16 जून व 7 जुलाई को कर्मचारियों को नियमित करने की जो पालिसी जारी की है वह पूरी तरह से गैर कानूनी है। याचिका में कहा गया कि केवल राजनीतिक कारणों व आगामी विधान सभा चुनाव में लाभ लेने के लिए पालिसी बनाई गई है।

LETTER OF CHANGE OF NAME OF PGT TO LECTURER


Tuesday, September 9, 2014

KYA GUEST TEACHERS KA KUCH HOGA?

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री द्वारा गेस्ट टीचरों के मामले में खेला गया दांव यदि सही बैठ गया तो सूबे के पंद्रह हजार और अंबाला के साढ़े आठ सौ गेस्ट टीचरों को बड़ी राहत मिल सकती है। सोमवार को सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में अनुबंधित अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है कि चुनाव से पहले उन्हें पक्के करने की प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।संघ और सीएम की मुलाकात सोमवार को सीएम हाउस में हुई और करीब आधे घंटे पर इसी मसले पर चर्चा की गई।अतिथि अध्यापक संघ ने वे तमाम दस्तावेज सीएम को दिखाए, जिसके आधार पर हरियाणा सरकार गेस्ट टीचरों को तीन साल के अनुबंधित कर्मचारियों को पक्के करने की पॉलिसी में शामिल कर सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को बताया कि सरकार की उक्त पॉलिसी के तहत वे अनुबंधित कर्मचारी जो तीन साल से लगातार मौजूदा अधिकृत रिक्त पदों पर कार्यरत हों, उन पदों के पूरी तरह योग्य हों, संबंधित अधिकृत पद पॉलिसी बनने की तारीख तक खत्म न किए गए हों व इसी तारीख तक कर्मचारी भी सेवा में हाें और अनुबंधित कर्मचारी का काम पूरी तरह संतोषजनक हों, तो उस कर्मचारी को उक्त पॉलिसी के अधीन पक्का कर दिया

Appointment Orders of PGT Physical Education (Other then Mewat)

Appointment Orders of PGT Physical Education (Other then Mewat)

In case of any query/ discrepancy in appointment orders, kindly mail at eduhry.hq@gmail.com

Orders issued dated 09.09.2014
18091117180911531809110118091431180910011809129518091357180911441809108818091033
18091089180912061809102818091019180910241809131518091287180911621809114718091127
18091135180911291809131918091141180910961809149018091025180912041809103018091345
18091380180912731809119118091215180912151809130118091094180913841809153518091155
18091048180910491809132518091111180910071809110918091299180913131809107018091183
18091067180918471809123818091188180911181809131818091026180910641809105218091056
18091124180910651809115918091317180911451809144018091305180913771809101518091041
10891375180910351809101018091003180910221809149418091053180910661809136018091252
18091184

Monday, September 8, 2014

JBT 2000 BATCH KI NEXT DATE 20 NOV 2014 LAGI

साल 2000 में चौटाला सरकार के समय भर्ती 2985 जेबीटी टीचर्ज का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। इस मामले में आज सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।मामले में अगली सुनवाई 20 नवम्बर को होगी। हाईइकोर्ट में हिरयाणा सरकार को 2985 जेबीटी टीचर्स को नौकरी में रखे रहने की पोलिसी पेश करनी थी जो सरकार नहीं पेस कर पाई। हरियाणा सरकार ने कोर्ट से पोलिसी पेस करने के लिए समय मांगा है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुऐ कहा कि 2985 जेबीटी टीचर्स को नौकरी में बनाऐ रखने के पोलिसी अभी पाईपलाईन में है अक्टूबर माह में प्रेदश में विधानसभा के चुनाव होने है।एसे में प्रदेश में नई सरकार बनने पर ही कोई फैसला लिया जाऐगा। एकल बैंच के फैसले को चुनौती देने पर

INTERVIEW HO YA NAHI EK BADA MUDDA

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर राजनीतिक दल कोशिश में जुटा हुआ है। प्रदेश में करीब 30 लाख मतदाता हैं। इन मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने की बात कह रहा है तो कोई इंटरव्यू खत्म करने के विरोध में अड़ गया है। 1 कांग्रेस सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने के सख्त खिलाफ है, जबकि हरियाणा जनचेतना पार्टी ने नौकरियों में इंटरव्यू का विरोध कर अपना एजेंडा साफ कर दिया है। भाजपा में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले इंटरव्यू को लेकर पार्टी नेता एकमत नहीं हैं। विधायक दल के नेता अनिल विज जहां इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने की हिमायत करते दिखाई दे रहे हैं तो बीरेंद्र सिंह इसके विरोध में हैं। चुनाव से ठीक पहले सरकारी

Sunday, September 7, 2014

TGT VACCANY IN HARYANA LAST DATE 08 OCTOBER FOR MEWAT CADRE

Advt. No. 4 / 2014 Date of publication: 08th September, 2014
Closing date for submission of online applications through website of C-DAC, Mohali i.e.
www.recruitment-portal.in : 08th October, 2014 upto 5:00 p.m.
Closing date for deposit of fee: 10th October, 2014 upto 4:00 p.m.
Online applications are invited for direct recruitment for the under mentioned
posts of (TGT) (Group‐C Services) through the website of C-DAC, Mohali i.e.
www.recruitment-portal.in The online application can be filled up from 15th September, 2014
upto 08th October, 2014 till 5.00 p.m. thereafter website link will be disabled. The candidates
are strongly advised to apply online well in time without waiting for last date of submission of
online application. The printed copy of the online form with necessary certification will be
brought at the time of interview/ verification. The details of the posts are as under:‐
TRAINED GRADUATE TEACHERS (TGT) (GROUP-C SERVICES)
DEPARTMENT OF ELEMENTARY EDUCATION, HARYANA
DETAILS OF POSTS AND QUALIFICATIONS
COMMON TO ALL POSTS
 Eligibility:-
a) Matric with Hindi/Sanskrit or 10+2/B.A./M.A. with Hindi as one of the
subject.
(b) Certificate of having qualified Haryana Teacher Eligibility Test

Saturday, September 6, 2014

HSSC DECLARES RESULTS OF VARIOUS POSTS

HSSC PANCHKULA:
Advertisement No. Name of Post Download
2/2013, Cat No. 69 Criteria for the post of Supervisor Female (11 KB)
2/2013, Cat No. 37, 69, 70, 71, 72 and 1/2014, Cat. No. 01 List of selected candidates in result dated 27.08.2014 with their Roll numbers, name and merit in their respective categories for the posts of Telephone Attendant, Supervisor (Female), Supervisor (Female), Auction Recorder, Mandi Supervisor and Clerks (25 KB)
2/2013, Cat. no. 37 Result Sheet for the post of Telephone Attendant (10 KB)
2/2013, Cat. No. 37 Criteria for the posts of Telephone Attendant (10 KB)
2/2013, Cat. No. 69 Result Sheet for the post of Supervisor (Female) (9 KB)
2/2013, Cat. No. 70 Result sheet for the post of Supervisor (Female) (12 KB)

Selection List In order of Merit for THE POST OF PRIMARY TEACHERS(PRT),Cat. No.1,2

HSTSB CRITERIA FOR MAKING SELECTION ON THE POST OF PRIMARY TEACHERS(PRT)

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD, PANCHKULA
CRITERIA FOR MAKING SELECTION ON THE POST OF PRIMARY TEACHERS(PRT)
EDUCATION DEPARTMENT AGAINST ADVT. NO. 2/2012, LAST DATE 08.12.2012.
……..
Total Marks:100
Academic Criteria 67 Marks
1. Essential Qualifications (Academic) : 20 - Marks
Senior Secondary or Equivalent
0.20 of the percentage of marks obtained.
2. Essential Qualifications (Professional : 30 - Marks
i) 2-year Diploma in Elementary Education /
2-year Diploma in Elementary Education in accordance
with the NCTE (Recognition Norms and Procedure),
Regulations 2002 / 4 year Bachelor of Elementary Education
(B.EI.Ed.) / 2-year Diploma in Education (Special Education ) /

टीचर्स डे: पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीचर्स डे के मौके पर आज देशभर के स्कूली बच्चों को संबोध‍ित किया. पीएम का यह भाषण करीब 18 लाख स्कूलों में लाइव दिखाया गया. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने स्‍कूली बच्‍चों को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि बच्चों के बीच भाषण सौभाग्य की बात है. श‍िक्षक के महत्व को समझे बिना बदलाव संभव नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि आख‍िर क्या वजह है कि अध‍िकतर लोग टीचर नहीं बनना चाहते? जापान का किस्सा मोदी ने अपने भाषण में हाल में अपनी जापान यात्रा का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जापान में टीचर और स्टूडेंट मिलकर सफाई करते हैं. हिंदुस्तान में ऐसा क्यों नहीं होता? हम इसे राष्ट्रीय चरित्र कैसे बनाएं, इस पर विचार करना होगा. मीडिया पर चुटकी मोदी ने अपने इस भाषण में मीडिया पर चुटकी की. उन्होंने कहा, 'जब मैं गुजरात में था तो एक बार टीवी चैनलों ने एक स्कूल में सफाई वाली खबर पर खूब बवाल

DOWNLOAD ADMIT CARDS OF SECONDARY AND SR. SECONDARY EXAM SEPTEMBER 2014

Tuesday, September 2, 2014

1 SEPTEMBER SE LAGU HO SAKTI HAI PUNJAB PAY SCALE LAGU

Naresh Monga
 pata chala h k aaj punjab k equal salary ko 1 sept. se laagu karne ke liye Hooda cabinet ki meeting thi but kisi kaaran se cancel ho gyi. kal hogi meeting. Ho skta h aehem faisla.

NEWS ABOUT JBT SELECTED CANDIDATES

Newly selected JBTs ka sare documents HSTSB me hai aur sbhi selected JBTs ki alag-alag file & unki note-sheet bnai ja rahi h, HSTSB ka sara staff har roj der rat tak es kaam ko pura krne me juta rahta h, abhi 2 din aur lgenge & friday tak kaam pura hoga. Monday ko sare details and documents with selection list DSE ko somp diya jayega. Uske baad DSE teji se aagami karvai shuru krega jo COC lagne ke baad bhi lgatar jari rahegi. Kai sathi sochte h ki COC lgne ke baad sab kaam ruk jayenge jabki ye bilkul jhuth h, aisa kuchh nahi hoga kyoki Supreme Court ke aadesh h ki bharti jaldi se jaldi puri ki jaye.

5 SEPTEMBER BANA SABKE LIYE CHUNOTI

नई दिल्ली : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर नरेंद्र मोदी का भाषण देश के सभी स्कूलों में बच्चों को सुनाए जाने का निर्देश जारी करने के साथ मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह स्वैच्छिक होगा। लेकिन दूसरी तरफ शिक्षक दिवस को ‘गुरु उत्सव’ के रूप में मनाने का राजनैतिक विरोध भी शुरू हो गया है। मोदी के भाषण को लेकर यूपी, पंजाब, हिमाचल और जम्मू में स्कूलों के सामने कई व्यवस्थागत चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही उनका भाषण सुनने पर संशय बना हुआ है। वाराणसी के डीआईओएस अवध किशोर सिंह और बीएसए सुभाष गुप्ता को अभी लिखित निर्देश का इंतजार है, जबकि लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने कहा है कि डीआईओएस को तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दूसरी तरफ सर्व शिक्षा अभियान की निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यहां तक कह दिया है कि कार्यक्रम कितना सफल रहा इसकी रिपोर्ट भी उन्हें सौंपें। लखनऊ

DEPOSIT OF PGT FEE IN SBP BANK NOTICE BY HSTSB HARYANA