Monday, September 8, 2014

JBT 2000 BATCH KI NEXT DATE 20 NOV 2014 LAGI

साल 2000 में चौटाला सरकार के समय भर्ती 2985 जेबीटी टीचर्ज का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। इस मामले में आज सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।मामले में अगली सुनवाई 20 नवम्बर को होगी। हाईइकोर्ट में हिरयाणा सरकार को 2985 जेबीटी टीचर्स को नौकरी में रखे रहने की पोलिसी पेश करनी थी जो सरकार नहीं पेस कर पाई। हरियाणा सरकार ने कोर्ट से पोलिसी पेस करने के लिए समय मांगा है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुऐ कहा कि 2985 जेबीटी टीचर्स को नौकरी में बनाऐ रखने के पोलिसी अभी पाईपलाईन में है अक्टूबर माह में प्रेदश में विधानसभा के चुनाव होने है।एसे में प्रदेश में नई सरकार बनने पर ही कोई फैसला लिया जाऐगा। एकल बैंच के फैसले को चुनौती देने पर
हाईकोर्ट की डबल बैंच ने एकल बैंच के आदेशों पर रोक लगा दी थी। इसी अपील के बाद जस्टिस जसबीर सिंह पर आधारित खंडपीठ ने कहा था कि इन टीचरों को लगे हुए 14 साल से अधिक अवधि हो चुकी है लिहाजा सरकार इस मामले में कोई रास्ता बनाए। हाईकोर्ट का मानना है कि अगर इनको सीधे तौर पर हटाया जाता है तो इनके परिवार प्रभावित होंगे, इसीलिए हरियाणा सरकार समस्या का समाधान निकाले या राहत दे या फिर कोई नीति बनाये। फिलहाल मामले में हरियाणा सरकार को 20 नवम्बर को अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी तब तक 2985 जेबीटी टीचर्ज के भविष्य अधर में लटका रहेगा

No comments:

Post a Comment