नई दिल्ली (धीरज कनोजिया)। सरकारी स्कूलों में आला अधिकारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। अफसरों तक ही स्वच्छता अभियान सीमित नहीं रहेगा बल्कि देश के हर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के लिए मोदी सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश भेजे गए हैं। इसके मुताबिक 25 सितंबर से 31 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान छात्रों को स्कूलों में प्रार्थना के बाद बाकायदा साफ सफाई को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। शपथ में सिर्फ स्कूल में ही नहीं बल्कि अपने घर के आसपास भी सफाई के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूल के समय में भी कुछ बदलाव करते हुए एक पीरियड खासतौर से सफाई के लिए रखे जाने की भी योजना है।
खास बात यह है कि मंत्रालय के दिशा निर्देश में कहा गया है कि 25 सितंबर को केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में वरिष्ठ अधिकारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे।
No comments:
Post a Comment