Monday, September 8, 2014

INTERVIEW HO YA NAHI EK BADA MUDDA

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर राजनीतिक दल कोशिश में जुटा हुआ है। प्रदेश में करीब 30 लाख मतदाता हैं। इन मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने की बात कह रहा है तो कोई इंटरव्यू खत्म करने के विरोध में अड़ गया है। 1 कांग्रेस सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने के सख्त खिलाफ है, जबकि हरियाणा जनचेतना पार्टी ने नौकरियों में इंटरव्यू का विरोध कर अपना एजेंडा साफ कर दिया है। भाजपा में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले इंटरव्यू को लेकर पार्टी नेता एकमत नहीं हैं। विधायक दल के नेता अनिल विज जहां इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने की हिमायत करते दिखाई दे रहे हैं तो बीरेंद्र सिंह इसके विरोध में हैं। चुनाव से ठीक पहले सरकारी
नौकरियों में इंटरव्यू सिस्टम को लेकर राजनीतिक दलों के बीच नई बहस छिड़ गई है। हरियाणा जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा का कहना है कि नौकरियों के दौरान होने वाले इंटरव्यू में धांधली की पूरी संभावना रहती है। गैर वाजिब लोगों को नौकरी मिल जाती है। शर्मा ने कर्मचारी चयन आयोग की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े करते हुए जातियों के हिसाब से नौकरियां दिए जाने की वकालत की है। 1भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गुजरात पद्धति को हरियाणा में लागू किया जाएगा। 1इंटरव्यू सिस्टम को खत्म कर हर अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। दूसरी तरफ भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया गया तो प्रदेश के गांवों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे। उनका कहना है कि जब तक गांवों और शहरों में पढ़ाई में समानता नहीं आ जाती, तब तक नौकिरयों में इंटरव्यू सिस्टम को खत्म नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment