Thursday, February 26, 2015

Answer Key for Recruitment of 548 Posts of Master/Mistresses (TGT) in Education Department, Chandigarh

Answer Key for Recruitment of 548 Posts of Master/Mistresses (TGT) in Education Department, Chandigarh Administration Education Department, Chandigarh Administration invited online applications in the month of November and December, 2014 for filling up vacant 548 posts of Master/Mistresses (TGT) on regular basis. The written examination for above mentioned posts is scheduled from 14-02-2015 to 28-02-2015. The department has issued a notification regarding answer key. The answer key of above mentioned written test will be uploaded as per following schedule on web site www.recruitment-portal.in. Subject (Paper) Date for uploading of answer key and submission of objections. Paper-1 of all subject and Paper-2 of TGT (Social Studies, Medical, Non-Medical and Mathematics) 03-03-2015 at 2.00 pm and the objection can be submitted by 09-03-2015 up to 5.00 pm Paper-2 of TGT (Hindi, Punjabi, Sanskrit, English, Fine Arts, Music, Home Science, Physical Education) 11-03-2015 at 2.00 pm and the objection can be submitted by 16-03-2015 up to 5.00 pm

27 फरवरी, 2015 को सार्वजनिक अवकाश


राज्य सरकार ने तीन दिन यानि 26 से 28
फरवरी तक का राजकीय शोक घोषित किया है।
राजकीय शोक अवधि के दौरान प्रदेशभर
की सभी सरकारी ईमारतों जहां पर राष्टï्रीय
ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, पर ध्वज
आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान
कोई भी सरकारी मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होंगे।
सरकार ने उनके सम्मान में सभी
सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 27
फरवरी, 2015 को सार्वजनिक
अवकाश भी घोषित किया है। परक्राम्य लिखित
अधिनियम 1881 की धारा 25 के तहत भी
27 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
The State Government has declared three day State mourning that is from February 26 to February 28. During this period of State mourning the flag will be flown at half mast throughout the State on all buildings

HTET APRIL ME HONE KE CHANCE


Saturday, February 21, 2015

14-15 APRIL KO HO SAKTA HAI HTET


208 COCP No.268 of 2014(O&M) Pushpa Devi & ors. Vs. Smt. Surina Rajan


208 COCP No.268 of 2014(O&M)
Pushpa Devi & ors. Vs. Smt. Surina Rajan & anr.
Present: Mr.K.S.Banyana, Advocate
for the petitioners.
Mr. D.S.Nalwa, Addl.A.G. Haryana.
*******
Mr.S.C.Goyal, Director General, Elementary Education,
Haryana is present in the Court and makes a statement that due
compliance of the directions issued by this Court would be made within
two weeks from today.
Compliance report be filed on or before the adjourned date.
List on 23.02.2015.
Presence of the Director General for the adjourned date
shall remain exempted.
19.01.2015 (TEJINDER SINGH DHINDSA)
rimpal JUDGE

HSSC adv 4/2009 cat no5 S.S trs appointment of waiting candidates case no24963 of2013 .DSE Hry ne aaj tak inko joining nahi di.jabki contempt of Ka darr nahi.jabki 33 post aaj b vacant hai.

816 ART AND CRAFT TEACHERS KI BHARTI HUI RADH:PH HIGH COURT

हरियाणा में वर्ष 2008 में 816 आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रद कर दिया है। भर्ती में अनियमितताओं संबंधी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को यह फैसला दिया। कोर्ट ने इस याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस राजेश बिंदल की एकल बेंच के समक्ष पेश याचिका में भर्ती में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इसे खारिज करने की मांग की गई थी। याचिका में आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था और 2008 में नियुक्ति पत्र थमा दिए गए। इस भर्ती के लिए उपयुक्त प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती के लिए संबंधित डिप्लोमा की शर्त अनिवार्य नहीं रखी गई थी, जबकि यह जरूरी था। यह भी कहा था कि एक चयनित उम्मीदवार की आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा निकल

Thursday, February 19, 2015

CLASS 1-8 KE EXAM 27 FEB TAK LE KAR ONLINE KARNE KA FATEHABAD KA LETTER


NEXT DATE IN 2011 JBT THUMB IMPRESSION CASE IS 24 FEB 2015

Aaj HC ne Thumb case (Frji-Anguthhachhap-Guruji" me 24 february ki next date lga di h...jisme Final Action Status Report Srkar veebhag jma krega ... or Frji 776+ k khilaf FIR b drj kr di jayegi... 24 se pahle hi Action hona lgbhg neeshcheet lgta h...!!!

DOWNLOAD ADMIT CARD FOR 10TH REGULAR STUDENTS

HBSE BHIWANI: 10th Admit Card for regular and regular reappear students are on board' user id..Board classes ke user id se school application no ko click kar ke class 10th admit card pur click kar ke download kare
VISIT http://www.bseh.org.in/

Wednesday, February 18, 2015

54 HINDI POSTS KO 31 MARCH TAK BHARE SARKAR:SC

दलीप बिशनोई
आपको ध्यान होगा कि हरियाणा स्कूल टीचर्स सेलेक्शन बोर्ड ने {Reference Haryana Staff Selection Commission’s Advt. No. 6/2006, dated 20.07.2006 Cat No. 6 for the post of Lecturer Hindi (School Cadre)} वर्ष 2006 के हिंदी स्कूल लेक्चरर भर्ती मामले में 54 पदो का विज्ञापन जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन 54 पदो को 31 मार्च 2015 तक भरने का सख्त आदेश है। आदेश पढ़े---
Date : 13/02/2015 This application was called on for hearing today.
CORAM :
HON'BLE MR. JUSTICE SUDHANSU JYOTI MUKHOPADHAYA
HON'BLE MR. JUSTICE N.V. RAMANA
For Appellant(s) Ms. Jyoti Mendiratta,Adv.
For Respondent(s) Ms. Nupur Choudhary, Adv.
Dr. Monika Gusain,Adv.
Mr. Siddharth Mittal, Adv.
Mr. Anupam Yadav, Adv.
Mr. S. K. Sabharwal,Adv.
UPON hearing the counsel the Court made the following
O R D E R
Taking into consideration the facts and circumstances of the case, we allow the applicant time till 31st March, 2015 to comply with the orders passed by this Court on 01.05.2012 and 21.07.2014, failing which the Court may pass appropriate order. I.A. No.4/2015 stands disposed of.
(Rajni Mukhi) (Suman Jain)
Sr. P.A. Court Master

SHIKSHA VIBAG DEGA COMPUTERS TEACHERS KO VETAN

अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कंपनियों के मार्फत भर्ती किए गए कंप्यूटर शिक्षकों को अब राज्य का शिक्षा विभाग वेतन देगा। सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने मार्च 2016 तक कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन देने का प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। उसके बाद कंप्यूटर शिक्षकों को अनुबंध से हटा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के आर्बिट्रेशन द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकाें को भर्ती करने वाली कंपनियों का अनुबंध समाप्त कर दिए जाने का फैसला तो सुना दिया गया और लंबे समय से हड़ताल कर रहे कंप्यूटर शिक्षक भी फैसले से खुश हैं। लेकिन अब एक नई समस्या खड़ी हो गई है। चूंकि कंप्यूटर शिक्षक राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं हैं और उन्हें भर्ती करने वाली कंपनियां भी वजूद में नहीं रहीं हैं। ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक अपने स्कूलों में ड्यूटी कैसे ज्वाइन करें क्योंकि स्कूलों के प्रिंसिपल बिना किसी आदेश के उन्हें ज्वाइन नहीं करवा सकेंगे। इस पेचीदा स्थिति से

State govt has right to fill or keep posts vacant: HC Punjab and Haryana


SAYS COURTS CAN’T INTERFERE IN THE MATTER, BUT IT DOESN’T MEAN THAT THE STATE HAS LICENCE TO ACT IN ARBITRARY MANNER
CHANDIGARH: The state government has the right to fill all vacant posts or keep them unfilled, the Punjab and Haryana high court has said, pointing out that it’s not the business of the court to issue direction to the government to fill posts.
Disposing of a petition filed by the revenue union, Sinchai Vibhag (irrigation department), Punjab, the court observed that unless there was discrimination in filling vacancies or arbitrariness, the candidates concerned would have no legal right to obtain an order from the court on the issue.
“It is not the business of the court to issue directions to the government to fill posts and no such directions may be issued,” the court said in its order. The HC, however, said though courts could not interfere, it did not mean that the state had the licence to act in an arbitrary manner and the decision not to fill vacancies had to be taken bona fide for appropriate reasons. The union, in its plea, had submitted that they were overburdened and being made to collect cess imposed by the government, which was not their duty. They had sought directions to the government to fill vacancies in the department as there were only 550 canal patwaris working across the state for the past three decades against 1,680 posts.

HTET : एचटेट अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में छूट

अमर उजाला ब्यरो गुड़गांव। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वाले छात्रों को इस बार परीक्षा केंद्र चुनने की छूट मिलेगी। छात्र अपनी मर्जी से परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे। यह छूट केवल ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को मिलेगी। इस बाबत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। दरअसल, पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है। ऑनलाइन में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्र कहां बनाया जाए। इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। परीक्षा केंद्र सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से संबद्ध निजी स्कूलों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनाने पर विचार चल रहा है। ईमेल पर भेजा जाएगा प्रश्नों का सेटः ऑनलाइन परीक्षा केंद्र चुनने वाले छात्रों को बोर्ड ने प्रशभनों का सेट ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। जब बोर्ड प्रशभनों की आंसर-की जारी करेगा, तब उसे मेल पर छात्रों को भेजा जाएगा। छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए क्विक रिस्पांस सिस्टम लागू किया गया है। अगर ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर ऑफ हो जाता है या

Tuesday, February 17, 2015

9870 नवचयनित पात्र अध्यापकों का 23 फरवरी से हल्ला बोल, 29 मार्च को न्याय पंचायत

प्रदेश के नव चयनित 9870 जेबीटी पात्र अध्यापकों ने अब तक ज्वाइनिंग मिलने से नाराज होकर अब सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में आज रोहतक में इन पात्र अध्यापकों ने पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की। बैठक की अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि ये पात्र अध्यापक 23 फरवरी से 22 मार्च तक प्रदेश के चारों मंडलों के स्तर पर आंदोलन करेंगे और सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इस दौरान ये मंडलायुक्तों को ज्वाइनिंग बारे ज्ञापन सौंपेगे। इसी कड़ी में 29 मार्च को करनाल में न्याय पंचायत कर प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी। वहीं राजेंद्र शर्मा ने बताया कि करनाल में होने वाली रैली में प्रदेश की सभी खाप पंचायतों और सामजिक संगठनों का भी समर्थन लेंगे। ये पात्र अध्यापक मांग कर रहे हैं कि 1 अप्रैल 2015 तक इनको ज्वाइनिंग दी जाए। बता दें कि इन नवचयनित पात्र अध्यापकों

1080 PGT JALD HI SHIKSHA SADAN PAR DHARNA DENGE


AB CERTIFICATE LE KAR GHUMNE KI JARURAT NAHI

आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है। इसके लिए सरकार ने डिजीटल लॉकर लांच करदिया है। जहां आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार का नंबर फीड करआप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा। इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा। डिजिटल लॉकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है। डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने मंगलवार को डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है।कैसे मिलेगा डिजीटल लॉकरडिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानीहोगी। आईडी बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना होगा। लॉगिन होने के

भगवान महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ


                                                ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

महा मृत्युंजय मंत्र का अक्षरशः अर्थ
------------------
त्रयंबकम = त्रि-नेत्रों वाला (कर्मकारक)
यजामहे = हम पूजते हैं, सम्मान करते हैं, हमारे श्रद्देय
सुगंधिम= मीठी महक वाला, सुगंधित (कर्मकारक)

CTET,HTET PASS KIYE BINA BHI BAN SAKTE HAI TEACHER

नई दिल्ली। प्रभात कुमारकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) और राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास किए बगैर भी आप शिक्षक बन सकते हैं। शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) के न्यायिक सदस्य एके भारद्वाज की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र को शिक्षकों की नियुक्ति में सीटीईटी और टीईटी की अनिवार्यता में छूट देने का निर्देश दिया है।
खुलेगी राह: कैट ने कहा है कि पात्रता परीक्षा की जगह अनुभव को तरजीह मिले। फैसले से लाखों युवाओं के लिए शिक्षक बनने का रास्ता साफ होगा। अधिकांश राज्यों में कड़े मानदंडों के कारण अभ्यर्थी ये परीक्षाएं पास नहीं कर पाते हैं।
कैसे मिलेगी छूट: टीईटी पास करने की अनिवार्यता में छूट देकर शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकारों को मानव संसाधन विकास मंत्रलय के पास प्रस्ताव भेजना होगा। मंत्रलय इस पर आरटीई कानून की धारा 23 के तहत छूट दे सकता है।

JAALI CERTIFICATE KE KHEL


VETAN VISANGTI DUR KARNE KE LIYE BANA AAYOG

हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों व असमानता को दूर करने के लिए कर्मचारियों और उनके संगठनाें से उनके संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने हरियाणा सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2008 और हरियाणा सिविल सेवाएं (एसीपी) नियम 2008 के माध्यम से समय-समय पर किए गए वेतन संशोधनों के क्रियान्वयन से उत्पन्न विसंगतियों व वेतन असमानता को दूर करने के लिए एक वेतन विसंगति आयोग गठित किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी और उनके संघ व यूनियनों द्वारा भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों की प्रशासनिक विभाग द्वारा जांच की जाएगी और वह अपनी टिप्पणी के साथ इन प्रतिवेदनों को 15 अप्रैल तक वेतन विसंगति

HBSE NE ROK LIYE 46 SCHOOL KE ROLL NO.

 धर्मेंद्र यादव भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नाफरमानी दिखाने वाले प्रदेश के 46 स्कूलों के रोल नंबर रोकने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों में प्राइवेट के अलावा सरकारी स्कूल भी शामिल हैं। बोर्ड के इस कड़े फैसले के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया। स्टाफ स्टेटमेंट न भेजने वाले स्कूलों को ‘सबक’ सिखाने के लिए शिक्षा बोर्ड ने यह कदम उठाया है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से पिछले साल दिसंबर महीने तक अपनी स्टाफ स्टेटमेंट भेजने को कहा था। डेडलाइन बीत जाने के बाद बोर्ड की ओर से टेलीफोनिक्ली भी स्मरण कराया गया। इसके बावजूद 46 स्कूलों ने अपनी स्टाफ स्टेटमेंट नहीं भेजी। अंतत: बोर्ड ने इन स्कूलों के रोल नंबर रोकने का निर्णय ले लिया। सूत्र बतातें हैं कि इनमें ज्यादातर प्राइवेट स्कूल हैं। इस कड़े निर्णय के बाद स्कूलों में खलबली मच गई। यह लापरवाही स्कूलों पर भारी भी पड़

Monday, February 16, 2015

NPS ME NIKAAL SAKTE HAI PURA FUND

 नई दिल्ली [नितिन प्रधान]। नई पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपना पूरा फंड निकाल सकेंगे। लेकिन यह तभी हो सकेगा जब उनके फंड की राशि दो लाख रुपये या उससे कम हो। सरकार ने एनपीएस के नियमों में इस आशय का बदलाव किया है। वित्त मंत्रालय ने इस बदलाव से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, अगर एनपीएस लाइट स्कीम को छोड़ अन्य योजनाओं में शामिल कर्मचारी अनुरोध करते हैं तो दो लाख रुपये या उससे कम पेंशन फंड होने पर पूरी राशि रिटायरमेंट के वक्त दी जाएगी। वर्तमान में एनपीएस में करीब 4,400 कर्मचारी ऐसे हैं जिनके फंड की राशि दो लाख रुपये या उससे कम है। इनमें से करीब 680 कर्मचारी रिटायरमेंट के वक्त पूरे फंड के भुगतान का आवेदन कर चुके हैं। एनपीएस के तहत कोई भी कर्मचारी साठ वर्ष या इससे अधिक की आयु के बाद स्कीम से बाहर निकल सकता है। लेकिन अगर कोई ग्राहक 60 से 70 साल की उम्र के दौरान अपने फंड में से आंशिक निकासी नहीं करता तो वह 70 साल तक स्कीम में बना रह सकता है। आमतौर पर कर्मचारियों को रिटायरमेंट फंड के 60 फीसद का भुगतान एकमुश्त किया जाता है। शेष 40 फीसद राशि को जीवन भर की पेंशन भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें फैमिली पेंशन भी शामिल है। नियमों में बदलाव के पीछे सोच यही है कि जिन कर्मचारियों का कुल फंड दो लाख रुपये या उससे कम बनता है, उसके 40 फीसद हिस्से में पर्याप्त

COMPUTER TEACHERS CASE ME ARBITRATION AWARD KI FULL DETAIL DATED 16.02.15

महीने भर से पंचकूला में धरने पर बैठ संघर्ष कर रहे कंप्यूटर टीचर्स को सरकार से थोड़ी राहत जरुर मिली है।
सरकार ने इनकी एक मांग को मानते हुए उन तीनों कंपनियों को बर्खास्त कर दिया है, जिनके अधीन अब तक प्रदेश के कंप्यूटर टीचर्स काम कर रहे थे। इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें आरबिट्रेशन के फैसले की विस्तृत जानकारी दी गई है। वहीं जारी पत्र में ये भी कहा गया कि आगे इन कंपयूटर टीचर्स को शिक्षा विभाग के अधीन किया जाएगा या नहीं इसका फैसला ऑरबिट्रेशन नहीं ले सकती, इसका फैसला सरकार को लेना है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस पत्र में पहले दिन से लेकर आज तक का पूरा विवरण दिया गया है कि, कब कंपनियों के साथ काँट्रेक्ट हुआ और कब- कब विभाग की तरफ से कंपनियों को भूगतान किया गया। वहीं इस पत्र में कंप्यूटर टीचर्स की तरफ से जो मांगे रखी गई और क्या क्या कार्रवाई की गई है, उनका भी विवरण दिया गया है। ऑरबिट्रेशन मीटिंग

Saturday, February 14, 2015

RECOMMENDATION LIST OF PRIMARY TEACHER (MEWAT AND NON-MEWAT)


  • Schedule regarding thumb impression and signature of Newly Selected PRT/JBT Candidates. Read more..
  • RECOMMENDATION LIST OF PRIMARY TEACHER (MEWAT) Read more..
  • RECOMMENDATION LIST OF PRIMARY TEACHER (NON-MEWAT) Read more..

2ND VERIFICATION SCHEDULE OF JBT SELECTED TEACHERS FROM 19 JAN TO 17 MARCH 2015

All Districts other than Mewat

Sr. No.         Merit No.               Date
1 3001-3100 Committee-1 19/01/2015
   3101-3200 Committee-2
2 3201-3300 Committee-1 20/01/2015
   3301-3400 Committee-2
3 3401-3500 Committee-1 21/01/2015
   3501-3600 Committee-2
4 3601-3700 Committee-1 22/01/2015
   3701-3800 Committee-2
5 3801-3900 Committee-1 23/01/2015
   3901-4000 Committee-2
6 4001-4100 Committee-1 27/01/2015
   4101-4200 Committee-2
7 4201-4300 Committee-1 28/01/2015
   4301-4400 Committee-2
8 4401-4500 Committee-1 29/01/2015
   4501-4600 Committee-2

Friday, February 13, 2015

LIST OF 325 GUEST TEACHERS WHO ARE TERMINATED

IMMEDIATELY/URGENT
DATE BOUND
FROM
DIRECTOR SECONDARY EDUCATION,
HARYANA, PANCHKULA.
TO
ALL THE DISTRICT EDUCATION OFFICERS IN THE STATE.

2 ALL THE DISTRICT ELEMENTARY EDUCATION OFFICERS
IN THE STATE.
MEMO NO: 4/4-2012 CO (4)
DATED PANCHKULA, THE 09.02.2015
SUBJECT: TO TERMINATE THE SERVICES OF 325 GUEST FACULTY
TEACHERS WHO WERE ENGAGED IN VIOLATION OF
DEPARTMENTAL INSTRUCTIONS/POLICY.
Reference on the subject cited above.
As per the directions passed by the Hon'ble High Court on
10.09.2012 in CWP No. 3990 of 2012 titled as Bijender Kumar V/s State of
Haryana 86 others, the services of those Guest Faculty Teachers are to be
dispensed with who were engaged in violation of the departmental
instructions/policy. For this purpose four committees were constituted at the
Directorate level to call such Guest Faculty Teachers, scrutinize their record
and give their recommendations. As per the report of these committees a total
number of 325 Guest Faculty Teachers have been found to be engaged in
violation of the departmental instructions/policy. The list of these 325 Guest
Faculty Teachers is enclosed herewith.
You are, therefore, directed that all these 325 Guest Faculty
Teachers/ Masters/ Lecturers who were engaged in violation of the
departmental instructions/ policy, their services may be terminated with
immediate effect and the Directorate may be informed accordingly.
TO SEE THE LIST CLICK BELOW

PASSPORT BANVANA HOGA ASAAN


पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ 10 दिन में पासपोर्ट बन सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए डॉक्यूमेंट्स की लिस्टिंग करना भी जरूरी नहीं है। अपने डॉक्यूमेंट्स आवदेक ऑनलाइन समिट कर सकता है। साथ ही आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे तमाम डॉक्यूमेंट की जगह सिर्फ एक आधार कार्ड से भी काम हो सकता है। आवेदन करते ही आपको अगले 3 दिनों में अपॉइनमेंट मिल जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के ठीक 7 दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके हाथ में होगा। यानी कुल मिलाकर सिर्फ 10 दिनों की प्रक्रिया में आपका पासपोर्ट आपके पास आ सकता है। गाजियाबाद के पासपोर्ट अधिकारी सीताराम यादव का कहना है कि पहले प्रोसेस में समय लगता था। इसलिए डॉक्यूमेंटेशन के जरिए समय को बचाने की कोशिश की जा रही है।
आधार का फायदा
सरकार ने आधार की प्रक्रिया से आवेदक की आपराधिक गति‍वि‍धि‍यों के सत्यापन की प्रणाली स्थापित करने की कोशिश की है। नई प्रक्रिया के तहत यदि कोई पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है और उसके पास आधार

CBSE NE 10TH, 12TH KA EXAM PATTERN BADLA

सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा पैटर्न बदला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए सीबीएसई ने ऑब्जेक्टिव टाइप की जगह एप्लिकेशन आधारित प्रश्नों को चुना है। दो मार्च से सीबीएसई की परीक्षा शुरू होने जा रही है। सीबीएसई ने सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर जारी किए हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कई बदलाव सामने आए हैं। नए पैटर्न के अनुसार हिंदी, मैथ, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी जैसे विषयों में सवालों की संख्या कम की गई है।
इसके साथ ही लंबे उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या में इजाफा किया गया है। दो-तीन अंकों वाले प्रश्नों की संख्या को कम किया गया है। बोर्ड का मानना है कि प्रश्न का उत्तर देने से पहले विद्यार्थी को उसे समझना होगा। इसके