Wednesday, May 22, 2013

SCOLARSHIP AB DIRECT BANK ACCOUNT MR TRANSFOR HOGI

स्कालरशिप के लिए अब विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थाओं से मान-मनुहार नहीं करने पड़ेगी। सरकार अब विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधी स्कालरशिप जमा कराएगी। इस सुविधा के लिए जिला कल्याण विभाग में शीघ्र डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना शुरू होने जा रही है।1स्कूल स्तर पर तो पहले से ही स्कालरशिप डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में पहुंच रही थी, जबकि कालेज स्तर पर छात्रों को यह संस्थाओं के माध्यम से स्कालरशिप मिलती रही है। समाज कल्याण विभाग शिक्षण संस्था के नाम ड्राफ्ट
बनवाता था और संस्था विद्यार्थियों को स्कालरशिप राशि देती थी। जिला कल्याण विभाग ने अब उच्चतर कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी डीबीटी के माध्यम से स्कालरशिप देने की तैयारी शुरू कर दी है। कंप्यूटर व साफ्टवेयर समेत साजो-सामान विभाग के पास पहुंच चुका है। बताया जाता है कि अगले महीने तक स्कालरशिप सीधे विद्यार्थियों के खाते में जमा होनी आरंभ हो जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी सुमित्र मेहता ने बताया कि डीबीटी के लिए उपकरण वगैरह आ चुके हैं। साफ्टवेयर की इंस्टालेशन होने के बाद इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी संस्था आदि में स्कालरशिप सीधे खातों में जमा होगी। पोस्ट मैटिक स्कालरशिप लेने वाले विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना बैंक अकाउंट खुलवा लें। इस बार स्कालरशिप राशि सीधे खातों में ही जमा होगी।मुख्य संवाददाता, सिरसा : स्कालरशिप के लिए अब विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थाओं से मान-मनुहार नहीं करने पड़ेगी। सरकार अब विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधी स्कालरशिप जमा कराएगी। इस सुविधा के लिए जिला कल्याण विभाग में शीघ्र डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना शुरू होने जा रही है।1स्कूल स्तर पर तो पहले से ही स्कालरशिप डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में पहुंच रही थी, जबकि कालेज स्तर पर छात्रों को यह संस्थाओं के माध्यम से स्कालरशिप मिलती रही है। समाज कल्याण विभाग शिक्षण संस्था के नाम ड्राफ्ट बनवाता था और संस्था विद्यार्थियों को स्कालरशिप राशि देती थी। जिला कल्याण विभाग ने अब उच्चतर कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी डीबीटी के माध्यम से स्कालरशिप देने की तैयारी शुरू कर दी है। कंप्यूटर व साफ्टवेयर समेत साजो-सामान विभाग के पास पहुंच चुका है। बताया जाता है कि अगले महीने तक स्कालरशिप सीधे विद्यार्थियों के खाते में जमा होनी आरंभ हो जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी सुमित्र मेहता ने बताया कि डीबीटी के लिए उपकरण वगैरह आ चुके हैं। साफ्टवेयर की इंस्टालेशन होने के बाद इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी संस्था आदि में स्कालरशिप सीधे खातों में जमा होगी। पोस्ट मैटिक स्कालरशिप लेने वाले विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना बैंक अकाउंट खुलवा लें। इस बार स्कालरशिप राशि सीधे खातों में ही जमा होगी।

No comments:

Post a Comment