Sunday, May 26, 2013

STATE LEVEL KA CLERKS KA SAMMELAN 26 MAY 2013 KO

लिपिक वर्गीय कर्मचारी कल 26 मई को रोहतक के छोटूराम धर्मशाला में अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में न केवल शिक्षा विभाग बल्कि दूसरे महकमों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी उपस्थित होगें तथा अपनी मांगों को लेकर मंच सांझा करेंगे। यह जानकारी शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य प्रधान संदीप सांगवान ने आज यहां पत्रकारों से
बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार को कई बार पंजाब के सामान वेतनमान दिए जाने के लिए ज्ञापन सौंपे हंै, परंतु सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नही दे रही है, जिसकी वजह से अब लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जाने का मन बना लिया है। संदीप सांगवान ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री ने हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन को वेतनमान के मुद्दो को लेकर बुलाया था। मुख्यमंत्री को पड़ोसी राज्य के नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी दी थी तथा अपना पक्ष रखा था। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही फैसला लेने के लिए कहा था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है, जिसकी वजह से लिपिकों में खासा रोष है।

No comments:

Post a Comment