Tuesday, May 28, 2013

CDLU KAREGA IS BAAR B.ED ENTRANCE EXAM KI COUNCELLING

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को स्टीरिंग कमेटी की बैठक में बीएड का प्रोस्पेक्ट्स तैयार कर दिया है। प्रोस्पेक्ट्स के मुताबिक बीएड के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से शुरू होंगे। पूरे प्रोस्पेक्ट्स को मंजूरी के लिए उच्चतर शिक्षा महानिदेशक को भेजा जाएगा। सीवी रमन भवन के कमेटी रूप में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. एमएल रंगा ने की। बैठक में उच्चतर शिक्षा महानिदेशक की ओर से उपनिदेशक अरुण जोशी पहुंचे। बैठक में कुल 17 सदस्यों ने भाग लिया। ये
होगा बीएड का प्रोस्पेक्ट्स::: स्टीरिंग कमेटी की बैठक में तैयार किए गए बीएड के प्रोस्पेक्ट्स में पूरे प्रदेश के 480 बीएड कॉलेजों को शामिल किया गया है। सभी कॉलेजों में 60 हजार सीटें निर्धारित की गई हैं। एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 जुलाई से 29 जुलाई तक होंगे। बीएड एडमिशन के लिए 2 अगस्त को मैरिट लिस्ट डिस्पले की जाएगी। लिस्ट के बाद 3 अगस्त तक आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। बैठक में प्रोस्पेक्टस को तैयार करने के बाद इसे मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग के उच्चतर महानिदेशक को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. मनोज सिवाच, डॉ. रविंद्रपाल अहलावत, डीन ऑफ कॉलेज प्रो. एसके गहलावत, डॉ. निवेदिता, डबवाली की डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश हुड्डा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग के डीन ऑफ फेकल्टी प्रोफेसर ओपी गहलावत, एसो प्रो डॉ. बीएस यादव, अंबाला के डॉ. विवेक कोहली व मुलाना के डॉ. डीपी असीजा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। 5 अगस्त को होगी पहली काउंसलिंग बीएड एडमिशन को लेकर 5 अगस्त को पहली काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद 6 अगस्त से 8 अगस्त तक विद्यार्थी को पूर्ण दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद सभी कॉलेज अपनी वेबसाइट पर 9 अगस्त को रात 11 बजे तक एडमिशन सीटों को अपडेट करेंगे। दूसरी काउंसलिंग 10 अगस्त को होगी जिसकी रिपोर्टिंग के लिए विद्यार्थियों को कॉलेजों में 11 से 13 अगस्त तक रिपोर्टिंग, इसके बाद रात 11 बजे तक कॉलेजों की सीटें अपडेट होंगी। तीसरी काउंसलिंग 14 अगस्त को होगी जिसकी रिपोर्टिंग 15 से 17 अगस्त तक होगी।

No comments:

Post a Comment