Sunday, May 26, 2013

HTET KE ADMIT CARD NAHI BHEJE JAYENGE POST SE

इस बार एच टेट के आवेदकों को शिक्षा बोर्ड डाक के माध्यम से रोल नंबर नहीं भेजेगा। इसके लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग बोर्ड की वेबसाइट से करनी होगी। शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि एच टेट के आवेदक बोर्ड की वेबसाइट एचटीटीपी//एच टेट.एनआईसी.इन से 14 जून से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदकों को एडमिट कार्ड पर दी हिदायतों की पालना करते हुए परीक्षा केंद्रों पर हाजिर
होना होगा। 

ये है एचटेट परीक्षा शैड्यूल 

स्कूल लेक्चरर के आवेदकों की परीक्षा 25 जून को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इसी प्रकार प्राइमरी अध्यापकों की परीक्षा 26 जून को सुबह साढ़े 10 से दोपहर एक बजे और बीएड के आवेदकों की परीक्षा 26 जून को ही शाम तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। 

No comments:

Post a Comment