Tuesday, May 28, 2013

AB PRIMARY STUDENTS LENGE SUMMER VACATIONS ME BHI SHIKSHA

शिक्षा विभाग डीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों को चैन से बैठने देने वाला नहीं है। पहले डीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कराने का जिम्मा सौंप रखा है वहीं अब इन विद्यार्थियों को जून की गर्मियों के दौरान सरकारी स्कूलों में भी अपनी सेवाएं देने के आदेश दिए हैं। इन विद्यार्थियों को पूरे माह एक से 30 जून तक स्कूल में प्रतिदिन दो घंटे स्कूली बच्चों को कई तरह की गतिविधियां करनी होंगी। पांचवीं
कक्षा तक पढ़ाएंगे शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियाओं के जरिए डीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वह जून के ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षाओं के बच्चों को खेलकूद व नैतिक शिक्षा संबंधी गतिविधियां कराएंगे। साथ ही उन्हें सह पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। कम से कम दो व अधिक से अधिक 5 किताबें दी जाएंगी, जिसके जरिए अवकाश अवधि के दौरान बच्चों को पढ़ाना होगा। इनमें कविताएं, कहानियां व नैतिक शिक्षा संबंधी विषय होंगे। लजीज खाना भी मिलेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जहां शाम को दो घंटे बच्चों को खेल कराए जाएंगे, पढ़ाया जाएगा वहीं इस दौरान उन्हें मिड डे मिल का आनंद भी मिल जाएगा। बच्चों को इन विशेष कक्षाओं की ओर आकर्षित करने को लेकर खास व्यंजन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस मिड डे मिल में हलवा, आलू-प्याज, चिप्स आदि शामिल रहेगा। छुट्टियों से पहले बता देंगे सारा शेड्यूल जून की छुट्टियों में लगने वाली विशेष कक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को 31 मई तक बता दिया जाएगा। इसके लिए हर रोज सुबह प्रार्थना सभा में स्कूल मुखिया विद्यार्थियों के इसके बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा

No comments:

Post a Comment