Wednesday, May 22, 2013

ANGANWADI HELPERS AND WORKERS NE KIYA PARDARSHAN

पंचकूला : यहां सेक्टर-4 के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के सामने आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स मंगलवार को दूसरे दिन भी धरने पर बैठीं। यूनियन के कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने सोमवार को अपनी मांगों के संदर्भ में विभागीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की थी लेकिन
अधिकारियों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। महावीर ने कहा कि पंजाब के आंगनवाड़ी वर्कर्स को सर्दियों और गर्मियों में छुट्टियों के साथ-साथ समय-समय पर पदोन्नति दी जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा में भी उनकी मांगों के बारे में विभागीय अधिकारी और सरकार कोई कदम नहीं उठाते, उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जगतराम और यूनियन की पानीपत जिला इकाई की प्रधान शीला भी मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment