Friday, June 20, 2014

HBSE BHIWANI NE SHURU KIYE ONLINE APPLICATION FORM LENE

बोर्ड ने इस बार रि-अपीयर व प्रथम सेमेस्टर के आवेदनों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। 10वीं कक्षा के पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 500 रुपए परीक्षा शुल्क व सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को 640 रुपए बतौर परीक्षा शुल्क जमा कराने होंगे। इसके साथ ही नियमित व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए विलंब के साथ आवेदन करने की तिथियां एक समान हैं। 11 से 17 जुलाई तक विद्यार्थी 100 रुपए, 18 से 24 तक 300 रुपए तथा 25 से 31 जुलाई तक 1000 रुपए की लेट फीस के साथ विद्यार्थी अपने आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को पास की गई पहले की परीक्षा की अंकतालिका की प्रति आवेदन प्रिंट के साथ एक सप्ताह के अंदर-अंदर बोर्ड के पास भेजनी होगी अन्यथा आवेदन करने वाले विद्यार्थी का दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। कुछ इस तरह की है नई व्यवस्था भास्कर न्यूज त्न अम्बाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शुरू की गई ऑनलाइन दाखिला या रिअपीयर की योजना ही अब विद्यार्थियों के गले की फांस बन गई है। हरियाणा बोर्ड और जिला शिक्षा विभाग के मध्य तारतम्यता की
कमी के चलते विद्यार्थियों को सही जानकारी नहीं मिल रही है और विद्यार्थियों को भटकने के लिए छोड़ दिया गया है। हरियाणा बोर्ड कक्षाओं में रि-अपीयर होने वाले विद्यार्थियों को सितंबर माह के दौरान होने वाली परीक्षा में पास होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया 12 जून से शुरू कर दी गई है। 12 जून से शुरू होने के बावजूद अभी तक इस बारे में बोर्ड ने शिक्षा विभाग के अफसरों के पास इसकी जानकारी नहीं भेजी। लिहाजा आवेदन के लिए स्कूल में पहुंच रहे विद्यार्थियों को टीचर सही तरीके से गाइड नहीं कर पा रहे हैं। समन्वयक केंद्र बंद होने से विद्यार्थियों की सहायता के लिए शेष कोई स्थान नहीं बच पाता है। बोर्ड ने 12 जून से शुरू हुई प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी शिक्षा विभाग को मुहैया नहीं कराई। न ही किसी प्रकार का कोई पत्र व्यवहार किया गया। इसी कारण अध्यापक विद्यार्थियों को सही तरीके से नहीं बता पाते। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद 7 दिन व्यतीत हो चुका है लेकिन अभी तक भी विभाग के पास लिखित रूप से कोई जानकारी नहीं पहुंची है। हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। संपूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ऐसे में किसी भी प्रकार के बदलाव की जानकारी के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट से ही जानकारी मिल सकेगी।हालात यह बने हुए हैं कि जानकारी के अभाव में कुछ अध्यापक विद्यार्थियों को पुरानी प्रणाली के बारे में ही बता रहे हैं।विद्यार्थियों को उस समय पता चलता है जब वह फार्म लेने के लिए दुकानदार के पास पहुंचता है और उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिलती। ॥हमारे पास बोर्ड की ओर से इस दिशा में कोई भी सूचना नहीं आई है। न ही किसी प्रकार का नोटिस हमें भेजा गया है। इसी कारण विद्यार्थियों को दिक्कतें आ रही हैं। पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर दी गई है, यह जानकारी है इससे ज्यादा हमें भी कुछ सूचना नहीं दी गई। सुमन आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी

No comments:

Post a Comment