Tuesday, June 17, 2014

10 YEAR REGULARIZATION POLICY EMPLOYEES SE DHOKHA

अमर उजाला ब्यूरो कैथल। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रवि भूषण गर्ग ने गांव सिरटा में जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक दस साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने के फैसले से कर्मचारियों में रोष है। जो कर्मचारी अब पक्के होने थे, उन्हें अभी चार साल तक और इंतजार करना होगा। यह बहुत देरी से और चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से कोई व्यक्ति सरकारी सर्विस में आता है उसी
दिन से उसे सरकारी कर्मचारी माना जाता है। तो फिर गेस्ट टीचर्स के साथ सरकार नाइंसाफी क्यों कर रही है। गर्ग ने सरकार से मांग की कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए और गेस्ट टीचरों को उनकी ज्वाइनिंग तिथि से ही पक्के सरकारी अध्यापकों की तरह उनका पिछला मानदेय दिया जाए।

No comments:

Post a Comment