Thursday, June 26, 2014

COMPUTER LAB ATTENDENT PAY KE LIYE AAMARAN ANSHAN PAR BAITHE

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर लैब सहायकों ने रुका वेतन पाने के लिए बुधवार को आखिरी दांव चल दिया। निजी कंपनियों के शोषण से तंग आकर लैब सहायक पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। ये निजी कंपनियों से 26 महीने का वेतन दिलाने व ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की मांग कर रहे हैं।1कंप्यूटर लैब सहायक संघ के राज्य प्रधान सुरेंद्र प्योंत व प्रदेश महासचिव आजैब राणू ने कहा कि सरकार लैब सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। निजीकरण
को बढ़ावा देते हुए लैब सहायकों को निजी कंपनियों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में नियुक्त गया था, लेकिन निजी कंपनियां लैब सहायकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को भी दी जा चुकी है। मगर कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही।

No comments:

Post a Comment