Friday, June 20, 2014

CLERKS SE CM VARTA HUI VIFAL

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : मुख्यमंत्री कार्यालय के निमंत्रण पर हरियाणा मिनिस्टियल स्टाफ एसोसिएशन चंडीगढ़ व पंचकूला स्थित निदेशालयों के कर्मचारियों की तालमेल कमेटी के 17 सदस्यीय संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम के डिप्टी प्रिंसिपल सेकेट्ररी आरएस दुन से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय तथा हरियाणा निवास चंडीगढ़ में दो दौर की वार्ता हुई। 1प्रतिनिधिमंडल ने शामिल एसोसिएशन के राज्य आडिटर ओमनाथ ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरियाणा तथा उनके डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी के सम्मुख लिपिक वर्ग की पंजाब के समान वेतनमान के समर्थन में अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ प्रस्तुत किया। सरकार की तरफ से अपना रुख स्पष्ट नहीं किया गया और मुख्यमंत्री की तरफ से केवल शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और प्रतिनिधि मंडल को एक
सप्ताह उपरांत प्रगति जानने हेतु दोबारा सम्पर्क करने बारे कहा है। प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के उपरांत शिक्षा सदन पंचकूला में निदेशालय कर्मचारी तालमेल कमेटी के साथ संयुक्त बैठक करके आन्दोलन को जारी रखने तथा ओर तेज करने का निर्णय लिया है। 15 जून को रोहतक में कार्यकत्र्ता सम्मेलन में घोषित 5 से 10 जुलाई तक का जिला वाइज 24 घंटे की भूख हड़ताल का कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा और 11 जुलाई को चण्डीगढ़ तथा पंचकूला में कार्यरत निदेशालयों के कर्मचारी भी पंचकूला में 24 घंटे की भूख हड़ताल करके अपना विरोध दर्ज करवायेंगे। यदि फिर भी सरकार ने कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान नही दिया तो राज्य स्तर की बैठक बुलाकर आगामी संयुक्त तीखे आन्दोलन की घोषणा की जायेगी। इस भूख हड़ताल में सरकारी विभागों, बोर्डो, निगमों, म्यूनिसिपल कारपोरेशनों, विश्व विद्यालयों, सहकारी समितियों तथा सभी चण्डीगढ़ व पंचकूला स्थित कार्यालयों के कर्मचारी भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment