Thursday, June 26, 2014

15 JULY TAK ADMISSION PROCESS PURA HOGA

भास्कर न्यूजत्नकुरुक्षेत्र
केयू के यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला पाने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों ने इस बार पूरे जोश के साथ आवेदन भरे, जिसके चलते 1255 सीटों के लिए आवेदन फार्मों के जमा होने का आंकड़ा 9824 तक पहुंच गया। इस वर्ष दाखिले पाने के लिए सबसे कड़ी चुनौती बीएससी नॉन मेडिकल और बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए रहेगी। बीएससी नॉन मेडिकल की 300 सीटों के लिए 3831 आवेदन फार्म जमा हुए हैं। वहीं बीकॉम की 120 सीटों के लिए 1294 आवेदकों ने फार्म भरे हैं। वहीं बीएससी होम साइंस की 40 सीटों के लिए महज 67 और बीटीएम की 45 सीटों के लिए 83 आवेदन फार्म जमा हुए हैं। इन दोनों कोर्सों के अलावा अन्य सभी कोर्सों में चार से 13 गुणा तक आवेदन फार्म आए हुए हैं।
बीएससी और बीकॉम में दाखिला चुनौती : यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीकॉम और बीएससी नॉन मेडिकल में दाखिला लेने के लिए सबसे कड़ी चुनौती रहेगी। बीकॉम में जहां मेरिट 100 प्रतिशत अंकों से शुरू होती है वहीं बीएससी नॉन मेडिकल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय में दाखिले के लिए मेरिट करीब 90
प्रतिशत अंकों तक रहने की उम्मीद है। बीकॉम की एक सीट के लिए 10 से अधिक आवेदक हैं। बीएससी नॉन मेडिकल की एक सीट के लिए 13 आवेदक हैं। ऐसे में बीएससी नॉन मेडिकल में दाखिला पाना आसान नहीं होगा। इसके अलावा बीए और बीएससी मेडिकल में भी दाखिले के लिए विद्यार्थियों में होड़ रहेगी।
किस कोर्स में कितनी सीटें
केयू के यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीएससी नॉन मेडिकल और बीकॉम के लिए सबसे अधिक आवेदन
कोर्स का नाम सीटें आवेदन एमएससी इंजी. फिजिक्स 20 395 एमएससी बायोटेक्नोलॉजी 20
एमएससी ऑनर्स इको. 20
बीए 310 1705
बीएससी मेडिकल 120 916
जूलॉजी, बोटनी व केमिस्ट्री 60
बीएससी बायो केमिस्ट्री 40
बीएससी बायो, जूलॉजी व बोटनी 20
बीएससी नॉन मेडिकल 300 3831
फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित 80
फिजिक्स, गणित 40
कंप्यूटर साइंस, गणित 20
फिजिक्स, गणित,साइंस 40
फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस 40
फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक मेंटेनेंस 40
फिजिक्स, गणित व ज्योग्राफी 20
कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी 20
बीएससी होम साइंस 40 67
बीकॉम 120 1294
बीए ऑनर्स 120 1294
बीए ऑनर्स इंग्लिश 40
इकोनॉमिक्स ऑनर्स 20
संस्कृत ऑनर्स 20
दर्शनशास्त्र ऑनर्स 20
संगीत ऑनर्स 20
बीसीए 40 239
बीटीएम 45 83

No comments:

Post a Comment