Wednesday, June 18, 2014

17 YEARS BAAD FATEHABAD KO MILI DIET

फतेहाबाद जिले को एक डाइट व एक बाइट मिल गई है। डाइट ((डिस्ट्रिक्ट इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग))फतेहाबाद के मताना गांव में शुरू हो गई है वहीं बाइट((ब्लॉक इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन)) रतिया के जाखनदादी में। नया भवन मिलने तक यह दोनों संस्थान सरकारी स्कूलों में चलेंगे। इन संस्थानों की घोषणा रतिया उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी। हालांकि डाइट की घोषणा रतिया में खोलने की थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते डाइट वहां नहीं खोली जा सकी। बाद में डाइट को फतेहाबाद एरिया में शिफ्ट कर दिया गया। उसकी जगह अब रतिया में बाइट खोल दी गई है। जिससे कुछ पूर्ति हो सके। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद फतेहाबाद के गांव मताना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया है। गांव मताना के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया। गांव मताना में संस्थान के भवन का निर्माण हो रहा है जिसके लिए पंचायत की ओर से 8 एकड़ जमीन संस्थान को दान में दी गई है। मुख्यातिथि डीईईओ यज्ञदत्त वर्मा व डाईट मात्रश्याम हिसार की प्राचार्या उर्मिला देवी, डाईट मताना के कार्यकारी प्राचार्य टेकचंद शर्मा, गांव मताना की सरपंच दीपक रानी, पूर्व सरपंच सूरत सिंह ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। कक्षा उद्घाटन शुभारंभ में समारोह में मुख्यातिथि डीईईओ यज्ञदत्त वर्मा ने डाईट के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के हित में लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

No comments:

Post a Comment