Tuesday, June 17, 2014

PF DETAIL IS READY FOR SESSION 2013-14

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि तथा अग्रिम विवरणियां तैयार कर दी गई हैं। इन्हें 25 से 27 जून तक चंडीगढ़ स्थित कार्यालय परिसर में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा उनके प्रतिनिधियों को प्रदान की जाएंगी। प्रधान महालेखाकार ने आज बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि के 1,87,727 खातों को तैयार किया गया है। कार्यालय द्वारा 72,761 कर्मचारियों के अग्रिमों के लेखे तैयार किए जा चुके हैं। इनमें 29,611 लेखे भवन निर्माण अग्रिम, 19,259 विवाह अग्रिम, 12,143 मोटर कार अग्रिम तथा 11,748 कंप्यूटर अग्रिम से जुड़े हैं। इन खातों के विवरण 31
अगस्त 2014 की निश्चित अवधि से पूर्व ही बनाए जा चुके हैं। ओंकार नाथ ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिनिधियों को कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों/अग्रिमों के पूर्ण विवरण साथ लेकर डिटेल हासिल करने हेतु भेज दें।

No comments:

Post a Comment