Tuesday, June 24, 2014

PGT NE SHIKSHA SADAN GHERA


पंचकूला। प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए मांगे के समय की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को पीजीटी निदेशक कार्यालय का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिक्षा सदन के बाहर ही रोक दिया। इसके विरोध में शिक्षकों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में शिक्षकों की पांच सदस्यीय शिष्टमंडल निदेशक कार्यालय पहुंचा, लेकिन निदेशक के नहीं मिलने पर अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र जारी करने में हो रही देरी के सवालों पर अतिरिक्त निदेशक को घेरा।
उधर, सेक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर पिछले कई दिनों से अनुभवी पीजीटी और डीम्ड युनिवर्सिटी पीजीटी धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा।
अतिरिक्त निदेशक से शिक्षकों के सवाल
शिक्षक : अभी तक नियुक्ति पत्र क्योेें नहीं जारी किया गया?
कटारिया : अनुभव में ठीक पाए जाने वाले शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र मिलेगा।
शिक्षक : अनुभवी पीजीटी का पहले से ही वेरिफिकेशन (चार साल अनुुभव और डायरेक्टर के साइन के बाद सब कुछ ओके है) हो चुकी है, फिर दोबारा किस बात की वेेरिफिकेशन?
कटारिया कुछ जवाब नहीं दे पाईं
शिक्षक : डीम्ड यूनिवर्सिटी पीजीटी का ढाई साल से नियुक्ति पत्र क्यों रोका जा रहा है?
कटारिया : विश्वविद्यालय में टीम भेजकर पर्सनल वेरिफिकेशन करवाई जा रही है।
शिक्षक : अभी तक कितने केंडीडेंट्स की वेरिफिकेशन हो चुकी है?
कटारिया : तीन विश्वविद्यालय के 207 शिक्षकों की वेरिफिकेशन आ चुकी है।

शिक्षक : फिर उन्हें नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा है?
कटारिया : जल्द ही दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment