Wednesday, June 18, 2014

DELHI ME 15OO POST NIKLI TEACHERS KI

दिल्ली के स्कूलों में 1500 पदों पर भर्ती अध्यापक व काउंसलर बनने का सुनहरा अवसर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सरकारी विद्यालयों में अध्यापक के 1508 व काउंसलर के 24 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में प्राइमरी अध्यापक के 800, नर्सरी अध्यापक के 120, स्पेशल शिक्षक(प्राइमरी) के 588 व काउंसलर के 24 पद शामिल हैं। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं व एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्था से टीचिंग विभाग में दो वर्षीय डिप्लोमा/ डिग्री रखी गई है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों ने प्राइमरी स्तर का सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। काउंसलर पद के लिए उम्मीदवार मनोविज्ञान में परास्नातक व काउंसलिंग से संबंधित डिप्लोमा धारक हो। आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया इन पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता व प्रोफेशनल योग्यता के अंकों के आधार पर की जायेगी। अंतिम चयन
मेरिट के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवारों ने हिंदी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा 10वीं स्तर पर जरूर पास की हो। चयनित उम्मीदवारों की सूची संबंधित वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। 30 वर्ष तक के युवाओं के लिए आकर्षक वेतनमान विज्ञापित पदों में प्राइमरी अध्यापक, जूनियर अध्यापक, स्पेशल अध्यापक (प्राइमरी) व काउंसलर के लिए वेतनमान 27,000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 30 जून, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस प्रकार से करें आवेदन इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2014 है। आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार mcdonline पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment